ACB ने मंडल निरीक्षक, पटवारी और क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

ACB arrested Patwari Babu while taking bribe : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में ACB  ने बड़ी कार्रवाई की है। अलग-अलग टीम ने रिश्वत लेते दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, सक्ती जिले में मंडल निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

author-image
Marut raj
New Update
ACB arrested Patwari Babu while taking bribe the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ACB arrested Patwari Babu while taking bribe : छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को एसीबी की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में तीन रिश्वतखोर पकड़े। सूरजपुर जिले में ACB  ने रिश्वत लेते दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला प्रतापपुर थाना क्षेत्र का है। उधर, सक्ती जिले में मंडल निरीक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।

ये खबर भी पढ़ें... राज्यपाल रामेन डेका के काफिले की चपेट में आने से महिला की मौत

पटवारी 15 और बाबू 10 हजार लेते पकड़ा

जानकारी के अनुसार ACB की टीम ने पटवारी और बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। गोविंदपुर में पटवारी 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ाया। बताया जा रहा है कि जमीन का चौहदी बनाने के लिए पटवारी रिश्वत ले रहा था। वहीं प्रतापपुर के तहसील कार्यालय का बाबू भी 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। ACB की अलग-अलग टीम ने कार्रवाई की है। 

ये खबर भी पढ़ें... मेडिकल काॅलेज में अब मरीजों के लिए WiFi फ्री, App से करना होगा पंजीयन

चौकीदार से मांगे थे डेढ़ लाख रुपए

सक्ती जिले में ACB ने आदिम जाति कल्याण विभाग के मंडल निरीक्षक संदीप खांडेकर को 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि मंडल निरीक्षक बालक छात्रावास कुटराबोर के चौकीदार को वापस काम में रखने के ऐवज में 1 लाख 50 हजार रुपए की मांग कर रहा था। ढेड़ माह पहले चौकीदार को काम से निकाला गया था।

ये खबर भी पढ़ें... 1 अप्रैल से सस्ती मिलेगी शराब , इस बड़ी शराब कंपनी के पव्वा पर लगा बैन

FAQ

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एसीबी ने किस कार्रवाई को अंजाम दिया ?
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एसीबी ने रिश्वत लेते हुए दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। इसमें एक पटवारी और एक बाबू शामिल हैं।
पटवारी और बाबू कितनी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए ?
पटवारी 15 हजार रुपये और बाबू 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए।
पिछले महीने सूरजपुर में एसीबी ने किस अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा था ?
पिछले महीने सूरजपुर में एसीबी ने जिला शिक्षा अधिकारी ललित पटेल को रिश्वत लेते हुए पकड़ा था।

ये खबर भी पढ़ें... नवरात्रि में बम्लेश्वरी मंदिर में LIVE दर्शन , नहीं जलेगी घी ज्योति

 chhattisgarh news | छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई | सूरजपुर न्यूज | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today ACB bribery action chhattisgarh news

cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi CG News सूरजपुर न्यूज छत्तीसगढ़ एसीबी कार्रवाई ACB bribery action chhattisgarh news