टीन शेड के नीचे लगी ‘कोर्ट’, खुद कर्मचारी ने दे दी जमानत

जबलपुर की शहपुरा तहसील में एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने तहसील परिसर में लगे एक टीन शेड के नीचे खुद ही कोर्ट चला दी और पत्नी से मारपीट के आरोपी को जमानत भी दे दी!

author-image
Abhilasha Saksena Chakraborty
New Update
Daily wage worker gives bail
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
MP News: छुट्टी का दिन, सरकारी दफ्तर बंद, लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर की शहपुरा तहसील में एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने सभी को हैरान कर दिया। तहसील परिसर में लगे एक टीन शेड के नीचे एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने खुद ही कोर्ट चला दी और पत्नी से मारपीट के आरोपी को जमानत भी दे दी! और सबसे खास बात यह थी कि पुलिस ने भी उस कर्मचारी की जमानत प्रक्रिया को मानते हुए आरोपी को छोड़ दिया।

क्या है पूरा मामला?

19 अप्रैल को बेलखेड़ा थाना पुलिस ने एक पति को उसकी पत्नी से मारपीट के आरोप में गिरफ्तार किया था। शनिवार का दिन था, तहसील कोर्ट बंद थी, लेकिन पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने शहपुरा तहसील ले गई। वहीं पर तैनात दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अजय रजक ने तहसीलदार से फोन पर बात की और फिर खुद ही टीन शेड के नीचे कोर्ट जैसा माहौल बनाकर आरोपी को जमानत दे दी।

वायरल हुआ वीडियो

इस पूरी कार्रवाई का वीडियो अब वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि अजय रजक कागजों पर कुछ लिख रहा है और पास में पुलिसकर्मी बैठे हुए हैं। अजय ने दावा किया है कि वह तहसीलदार के निर्देश पर ही यह कार्य कर रहा था।

क्या कहातहसीलदार ने?

तहसीलदार रविंद्र पटेल ने सफाई देते हुए कहा- अजय ने फोन कर मुझसे पूछा था, लेकिन मैं फील्ड में था, ज्यादा बात नहीं हो सकी और कॉल कट हो गया।
एसडीएम कुलदीप पाराशर ने कहा- ऐसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। यह जांच का विषय है।
एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।उन्होंने कहा कि अजय से पूछताछ की जा रही है कि आखिर उसने किस आधार पर आरोपी को छोड़ा और पुलिस ने उस कार्रवाई को कैसे मान्यता दी।
पत्नी से मारपीट तहसीलदार मध्य प्रदेश जबलपुर MP News