मंत्री के बयान पर तहसीलदारों का विरोध, तीन दिन तक नहीं करेंगे काम

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के एक विवादित बयान के बाद प्रदेशभर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Advertisment
author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
tehsildar-leave-protest-against-revenue-ministe
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के एक विवादित बयान के बाद प्रदेशभर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बता दें मंत्री ने सीहोर में एक महिला नायब तहसीलदार को सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए उसे जिले से बाहर करने की धमकी दी थी। इसके विरोध में सभी अधिकारी तीन दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं और अब वे कोई काम नहीं करेंगे। इसके अलावा, अधिकारियों ने सरकारी वॉट्सऐप ग्रुप भी छोड़ दिया है और वे कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपने का काम कर रहे हैं।

राजस्व कार्यों पर पड़ेगा असर

बता दें 13 से 15 जनवरी तक तहसीलदार और नायब तहसीलदार कामकाज नहीं करेंगे। जिस कारण नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा और अन्य प्रशासनिक कार्यों में रुकावट आने की संभावना है। अधिकारी अब प्रशासनिक वॉट्सऐप ग्रुप से बाहर हो चुके हैं और वे किसी भी निर्देश का पालन करने से इंकार कर रहे हैं।

तहसीलदार पर यौन शोषण का आरोप, महिला बोली- आरोपी की हैं चार पत्नियां

मंत्री राजस्व अधिकारियों का कर रहे अपमान

मध्यप्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मंत्री वर्मा लगातार राजस्व अधिकारियों का अपमान कर रहे हैं। 10 जनवरी को सीहोर में महिला नायब तहसीलदार को सार्वजनिक मंच से अपशब्द कहे जाने और अपमानित करने पर इस विरोध की शुरुआत हुई है।

बैठक में मंत्री वर्मा ने तहसीलदार को लगाई फटकार, बोले-सस्पेंड कर दूंगा

उनका कहना है कि अगर मंत्री किसी अधिकारी के काम से असंतुष्ट हैं या किसी गलती के कारण नाराज हैं, तो वे तबादला या निलंबन कर सकते हैं, लेकिन इस प्रकार सार्वजनिक मंच पर अपमान करना सही नहीं है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

MP News Madhya Pradesh MP मध्य प्रदेश विरोध प्रदर्शन तहसीलदार मध्य प्रदेश समाचार एमपी राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा