हरदा में बिजली तार चोरों का आतंक: बात ऊपर तक पहुंची तो 24 घंटे में पकड़े गए चार आरोपी

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में बीते दो माह में 11 केवी बिजली लाइन के तार चोरी की दर्जनभर वारदातें हुईं। ऊपर तक बात पहुंचने पर पुलिस ने 24 घंटे में चार आरोपियों को दबोचा।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
Harda 1
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. रबी सीजन में किसानों को 10 घंटे बिजली मिले, इसके लिए सरकार भले ही गंभीर हो। लेकिन बिजली कंपनी और पुलिस की लापरवाही ने हालात बिगाड़ दिए हैं। हरदा जिले में बीते दो माह में 11 केवी बिजली लाइन के तार चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदातें हो चुकी हैं।

ताजा मामला जब ऊपर तक पहुंचा, तो पुलिस ने 24 घंटे में खंडवा जिले के चार आरोपियों को पकड़ लिया। इनसे करीब 10 क्विंटल चोरी गया तार बरामद किया गया है, लेकिन बाकी वारदातें अब भी अधूरी जांच में दबी हैं।

यह भी पढ़ें.. MP बिजली कंपनी झटका: सहायक ग्रेड के 545 चयनित उम्मीदवारों की जॉइनिंग रुकी।

गांवों में पसरा अंधेरा, चोर ले उड़े दो किलोमीटर तार

31 अक्टूबर की रात जब पूरा प्रदेश देव उठनी ग्यारस पर जगमगा रहा था, तब हरदा के कई गांव अंधेरे में डूबे थे। उसी रात खिरकिया ब्लॉक के खामापड़वां गांव में चोरों ने 11 केवी लाइन के करीब एक किलोमीटर तार उड़ा दिए। इससे एक दिन पहले छीपाबड़ गांव में भी ऐसी ही वारदात हुई, जहां पहट टेपिंग फीडर की लगभग दो किलोमीटर लंबाई की लाइन काट ली गई।

यह भी पढ़ें..  बिजली कंपनी के सीजीएम को भारी पड़ी लापरवाही, पद से हटाया, आदेश भी निरस्त

18 क्विंटल तार चोरी, 30 दिन तक बिजली ठप

बिजली कंपनी सूत्रों के अनुसार, 11 केवी की एक किलोमीटर लाइन में लगभग 12 क्विंटल तार लगता है। सिर्फ एक हफ्ते में हुई दो बड़ी वारदातों में करीब 18 क्विंटल एल्युमीनियम तार चोरी हो गया। तार कट जाने पर नई लाइन चालू करने में 25 से 30 दिन लगते हैं, जिससे खेतों की सिंचाई और बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित होती है।

यह भी पढ़ें.. पेंशनर्स को मिलेगा 32 माह का एरियर, छठवें वेतन आयोग पर सरकार की अपील खारिज

ऊपर तक पहुंची शिकायत तो सक्रिय हुई पुलिस

कंपनी के अधीक्षण यंत्री कार्यालय ने खामापड़वां और छीपाबड़ की घटनाओं को गंभीरता से लिया और भोपाल मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी। इसके बाद कार्रवाई का दबाव बढ़ा तो पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी किया गया तार और अन्य उपकरण बरामद हुए।

यह भी पढ़ें.. नगरीय निकायों में सभी सुविधाएं होंगी ऑनलाइन, यूपीआई से कर सकेंगे भुगतान

पुरानी वारदातों में टालमटोल बरकरार

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले दर्जनों मामलों में न तो पुलिस ने कार्रवाई की और न ही बिजली कंपनी ने दबाव बनाया।

खिरकिया एसडीओपी रोबर्ट गिरवाल ने कहा- मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है, कोतवाली पुलिस ने कुछ लोग पकड़े हैं। वहीं एसपी शशांक सिंह ने कहा- आरोपी पकड़े गए हैं, बाकी मामलों का खुलासा जल्द होगा।

हरदा कोतवाली एसडीओपी एसपी पुलिस बिजली
Advertisment