शहडोल में रेत माफियाओं का आतंक : अवैध उत्खनन रोकने गए ASI को ट्रैक्टर से कुचला

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर चालक ने ASI को कुचल डाला, जिससे ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी की मौके पर ही मौत हो गई...

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
PIC
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. शहडोल जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है। अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर चालक ने ASI को कुचल डाला, जिससे ब्यौहारी थाने में पदस्थ ASI महेंद्र बागरी की मौके पर ही मौत हो गई। ASI महेंद्र बागरी अवैध रेत उत्खनन की सूचना मिलने पर वे कार्रवाई करने के लिए पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया जा चुका है, लेकिन बेलगाम होते रेत माफिया प्रदेश की कानून व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़ा करता है। कुछ महीनों पहले ही अवैध रेत के उत्खनन की कार्रवाई करने गए पटवारी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर उनकी हत्या कर दी थी।

ये खबर भी पढ़िए...मध्य प्रदेश: चौथे चरण में कांतिलाल सबसे अमीर प्रत्याशी और अजरावत सबसे गरीब, जानें कुल कितने प्रत्याशी मैदान पर

रेत माफिया ने ASI को उतारा मौत के घाट

ASI महेंद्र बागरी को झड़प नाले से रेत के अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी, जिसकी जानकारी के बाद वे अपने दो अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई करने के लिए रवाना हुए थे। वे कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से अवैध रेत का ट्रैक्टर लेकर आ रहे ट्रेक्टर को रोका, तो ट्रेक्टर चालक गाड़ी से कूद कर भाग गया और ट्रैक्टर ASI पर चढ़ा दिया। ट्रेक्टर की चपेट में आने से ASI महेंद्र बागरी की मौत हो गई।

ये खबर भी पढ़िए...मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के इन नेताओं को बताया राहु-केतु Vikram Jain

पहले पटवारी की हुई थी हत्या

करीब 5 महीने पहले भी शहडोल में ऐसा ही मामला सामने आया था, जब रेत खनन माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था। ब्योहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। प्रसन्न सिंह रिटायर्ड फौजी थे, जिन्होंने रिटायर्डमेंट के बाद पटवारी की नौकरी ज्वॉइन की थी।

ये खबर भी पढ़िए...PM MODI Ayodhya Visit : आज अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, करेंगे श्री रामलला के दर्शन,ये है शेड्यूल

ये खबर भी पढ़िए...कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पास नहीं है अपनी कोई गाड़ी, 50 लाख का है कर्ज, जानें कितनी है संपत्ति

 

ASI ASI महेंद्र बागरी आरोपी ट्रैक्टर चालक