/sootr/media/media_files/2025/12/02/pm-shri-school-narsinghpur-mess-notice-2025-12-02-22-49-47.jpg)
Photograph: (The Sootr)
Narsinghpur. एमपी के नरसिंहपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यह मामला पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय, बोहानी से जुड़ा हुआ है। विद्यालय के एक शिक्षक के बेटे को मेस में भोजन करने पर नोटिस जारी हुआ है।
पीएम श्री स्कूल में मेस विवाद
दरअसल ये पूरा मामला 26 नवंबर का है। स्कूल के प्राचार्य ने स्कूल के ही टीजीटी सामाजिक विज्ञान मनीष सिंह सोलंकी को नोटिस भेजा। इसमें बताया गया है कि सोलंकी का बेटा मेस में भोजन कर रहा था। उसका ऐसा करना स्कूल के नियमों के खिलाफ है।
टीचर का बेटा नहीं है चयनित छात्र
विद्यालय प्रशासन के अनुसार छात्र को मेस में भोजन की अनुमति नहीं है। जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा द्वारा चयनित छात्रों को ही मेस में खाने की अनुमति है। शिक्षक का बेटा चयन परीक्षा द्वारा चयनित नहीं है इसलिए वह नियमों का उल्लंघन कर रहा है। इतना ही नहीं, नोटिस में कहा गया है कि छात्र शिक्षकों के लिए रखी थाली का उपयोग कर रहा था। यह अनुशासन और नियम का उल्लंघन है।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/12/02/pm-jnv-2025-12-02-23-35-18.png)
प्राचार्य का सख्त निर्देश
प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार तिवारी ने शिक्षक को कड़ा निर्देश दिया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे अपने पुत्र को मेस में भोजन करने के लिए नहीं भेजें।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश के पीएम श्री स्कूल में चली पोर्न फिल्म, क्लास में बैठकर मजे ले रहे छात्र, वीडियो वायरल
ये भी पढ़ें...नियमों की भूल-भुलैया: MP के खिलाड़ियों की सरकारी नौकरी की राह में रोड़ा
स्कूल मेस के नियम
जवाहर नवोदय विद्यालयों में मेस की सुविधा होती है। यह सुविधा केवल आवासीय छात्रों को मिलती है। ये छात्र चयन परीक्षा पास करके आते हैं। शिक्षकों या अन्य स्टाफ के बच्चों के लिए यह सुविधा नहीं होती।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us