द सूत्र फिर सही; कर्मचारी चयन मंडल का परीक्षा कैलेंडर जारी, PSC का भी आ रहा

कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) का कैलेंडर तैयार है। इसे सोमवार रात या मंगलवार को जारी किया जाएगा।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
esb-exam-calendar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore. ईएसबी का परीक्षा कैलेंडर (ESB Exam Calendar) जारी हो गया है। जैसा कि द सूत्र ने 11 दिसंबर को ही इसकी जानकारी दी थी। यहां तक परीक्षाएं क्या होने वाली है वह भी बताई थी। उसी के अनुसार यह कैलेंडर जारी हुआ है।

चेयरमैन संजय शुक्ला की तरफ से इसे एप्रूव करने के बाद वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया। उधर मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) का भी कैलेंडर तैयार हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार इसे अब किसी दिन में जारी कर दिया जाएगा। संभावना सोमवार रात या मंगलवार की ही है। 

ये खबर भी पढ़िए...MP PSC, ESB की मॉडल आंसर की पर क्या आपत्ति लगाना चाहिए,  बिजली कंपनी पर आदेश से उठी नई बात

esb-exam-calendar

esb-exam-calendar

ईएसबी कैलेंडर में भर्ती परीक्षाएं...

  • ग्रुप वन सब ग्रुप 2 (10 फरवरी)
  • डिपार्टमेंट आफ टेक्निकल एजुकेशन स्किल डेवलपमेंट (18 फरवरी)
  • ग्रुप 5 स्टाफ नर्स (फरवरी 2026)
  • जेल प्रहरी, क्षेत्र रक्षक (मार्च 2026)
  • हास्पिटल असिस्टेंट ग्रेड 4 (मार्च 2026)
  • ग्रुप टू सब ग्रुप चार (अप्रैल)
  • ग्रुप 3 सब इंजीनियर (अप्रैल)
  • ग्रुप टू सब ग्रुप टू (सितंबर)
  • ग्रुप 4 असिस्टेंट ग्रेड 3 (सितंबर) 
  • ग्रुप 1 सब ग्रुप 1 व ग्रुप 2 सब ग्रुप 2 (अक्टूबर)
  • पुलिस कांस्टेबल ( अक्टूबर) 

ये खबर भी पढ़िए...एमपी कर्मचारी चयन मंडल ESB का परीक्षा कैलेंडर इस दिन होगा जारी, इतनी परीक्षाएं होंगी

ये खबर भी पढ़िए...आईटी की जॉब छोड़कर की यूपीएससी की तैयारी, तीसरे प्रयास में हासिल की 35वीं रैंक आईएएस शिशिर गेमावत ने

ये खबर भी पढ़िए...मोटे पैकेज की नौकरी छोड़ की यूपीएससी की तैयारी, पहले आईआरएस फिर बने आईएएस ऋषि गर्ग

एंट्रेस एक्जाम...

  • एनीमल हस्बेंड्री एंड डेयरी (मई 2026)
  • एएनएम ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (मई)
  • प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (जून)
  • पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग (जून)
  • प्री एग्रीकल्चर टेस्ट (पीएटी)- (जून)

एलिजीबिलिटी परीक्षाएं...

  • मिडिल स्कूल टीचर (जुलाई)
  • प्राइमरी स्कूल टीचर (अगस्त)

PSC मप्र लोक सेवा आयोग कर्मचारी चयन मंडल MP PSC द सूत्र ESB esb exam calendar
Advertisment