/sootr/media/media_files/2025/08/01/thesootr-top-news-1-august-2025-08-01-21-46-30.jpg)
Photograph: (The Sootr)
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को दी धमकी, कहा- हम आपको छोड़ेंगे नहीं
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी करवा रहा है और चेतावनी दी कि जो अधिकारी यह काम कर रहे हैं, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे वे रिटायर हो जाएं। उन्होंने इसे देशद्रोह बताया और कहा कि उनके पास एटम बम है, जो चुनाव आयोग को बचने नहीं देगा। इससे पहले 24 जुलाई को भी राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी दी थी। चुनाव आयोग ने राहुल के आरोपों को निराधार बताया और कहा कि वह इन धमकियों को नजरअंदाज करते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करेंगे। आयोग ने सभी अधिकारियों से जिम्मेदार तरीके से कार्य करने की अपील की है।
बिहार में चुनाव आयोग ने जारी की नई वोटर लिस्ट, 65 लाख नाम कटे
बिहार में चुनाव आयोग ने शुक्रवार को नई वोटर लिस्ट जारी की है, जिसमें कुल 65 लाख 6 हजार 375 नाम हटाए गए हैं। यह लिस्ट राज्यभर में चलाए गए घर-घर मतदाता सत्यापन अभियान के आधार पर तैयार की गई है। निर्वाचन आयोग ने यह लिस्ट सभी 38 जिलों के DM और राजनीतिक दलों से साझा की है। राजद के हेडक्वार्टर इंचार्ज मुकुंद सिंह ने बताया कि समस्तीपुर में सबसे ज्यादा 2.83 लाख नाम हटाए गए हैं। अगर किसी मतदाता को लिस्ट में नाम जुड़ने या हटने से संबंधित शिकायत हो, तो वह 2 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक विशेष कैंपों में अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।
भारत ने रूस से तेल खरीदने पर अमेरिकी दबाव को खारिज किया, ईरान पर भी बात की
भारत ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि अमेरिकी दबाव के कारण भारत ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत अपने फैसले बाजार में उपलब्ध वस्तुओं और वैश्विक परिस्थितियों के आधार पर लेता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि भारत की सरकारी ऑयल रिफाइनरियों ने रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत को रूस से तेल खरीदने की चेतावनी दी थी। साथ ही, उन्होंने ईरान के साथ व्यापार पर अमेरिकी प्रतिबंधों की समीक्षा करने की बात भी कही।
मौसम पूर्वानुमान (2 अगस्त) : पश्चिम और पूर्वी भारत में हल्की, MP में भारी बारिश का अनुमान
2 अगस्त 2025 को भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 2 अगस्त यानी शुक्रवार को मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) बताता है कि उत्तर भारत में हल्की बारिश और गर्मी का प्रभाव रहेगा। मध्य भारत में भारी बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में मौसम सामान्य रहेगा, जबकि पश्चिमी भारत में बारिश का अनुमान है। पूर्वी भारत में भी आंशिक बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। 2 अगस्त को मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। मौसम में बदलाव होगा और तापमान में गिरावट आएगी। राज्य के अधिकांश हिस्सों में आर्द्रता बढ़ेगी। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हवा की गति तेज रहेगी, जिससे मौसम ठंडा महसूस होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
चीनः बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ से 44 की मौत, 9 लापता
चीन की राजधानी बीजिंग में भारी बारिश और बाढ़ के कारण 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि नौ लोग लापता हैं। अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में से 31 लोग एक वृद्धाश्रम में रह रहे थे, और लापता लोगों में चार रेस्क्यू टीम के सदस्य थे। इस बाढ़ ने बीजिंग में लगभग 3 लाख लोगों को प्रभावित किया और लगभग 24,000 घरों को नुकसान पहुँचाया। बीजिंग में आमतौर पर बारिश कम होती है, लेकिन जुलाई और अगस्त में ईस्ट एशियन मानसून के कारण भारी बारिश होती है, जिससे फ्लैश फ्लड की स्थिति बनती है। यहां की पथरीली और ऊंची-नीची जमीन पानी के तेजी से बहने का कारण बनती है, जिससे नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ जाता है।
महिला जज अदिति शर्मा को राजगढ़ में मिली थी करियर खत्म करने की धमकी, राष्ट्रपति से भी लगाई गुहार
मध्यप्रदेश सहित देश की न्यायपालिका में एक महिला सिविल जज के इस्तीफे से हड़कंप मच गया। शहडोल जिले की जज अदिति शर्मा के इस्तीफे में लगाए गए आरोपों ने न्यायपालिका की अंदरूनी कार्यप्रणाली और संस्थागत जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मामले में यह भी सामने आया है कि लोगों को न्याय देने वाली महिला जज ने खुद इंसाफ पाने की कोशिश में लंबी लड़ाई लड़ी, लेकिन इंसाफ न मिलता देख इस्तीफा दे दिया। शहडोल जिले में पदस्थ सिविल जज अदिति शर्मा ने बीते दिनों मध्य प्रदेश हाइकोर्ट के चीफ को पत्र भेजते हुए न्यायिक सेवा से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि वह न्यायपालिका की चुप्पी और अपने उत्पीड़न के आरोपी व्यक्ति को हाईकोर्ट का जज बनाए जाने के विरोध में यह कदम उठा रही हैं। हालांकि, द सूत्र ने जब इस मामले की जानकारी जुटाई तो यह पता चला कि इसकी शुरुआत तब हुई थी जब जज अदिति शर्मा राजगढ़ में पदस्थ थीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान के दूदू में पूर्व सरपंच ने कर दिया करोड़ों की जमीन का खेल, अपनों को ही बांट दिए सरकारी जमीन पर पट्टे
राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) जिले के दूदू क्षेत्र में मार्च 2023 से मई 2023 के बीच सरकारी जमीन पर फर्जी पट्टे बांटने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घोटाले में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान दूदू पंचायत की तत्कालीन सरपंच कमलेश चौधरी, सचिव रतन शर्मा सहित पंचायत के कुछ कर्मचारी और उनके परिजन शामिल हैं, जिनके नाम पर 100 करोड़ से अधिक की सरकारी जमीन के पट्टे फर्जी तरीके से जारी किए गए। यह पट्टे ज्यादातर खाली और बिना किसी पुराने निर्माण के सरकारी जमीन पर 50 वर्ष पुरानी बसावट बताकर बांटे गए। पट्टे जारी करने के बाद इसे पंचायत से नगर परिषद में परिवर्तन के दौरान बैक डेट में पंजीकृत भी कर लिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महतारी वंदन योजना में फर्जीवाड़ा: अपात्रों से लाखों रूपए वापस वसूलेगा महिला एवं बाल विकास विभाग
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सहायता प्रदान करना था, अब शासकीय कर्मचारियों द्वारा फर्जी लाभ लेने के मामलों में घिर गई है। एक ओर जहां यह योजना जरूरतमंद महिलाओं के लिए राहत बनी, वहीं दूसरी ओर कई सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवारों ने गलत जानकारी देकर इसका अनुचित लाभ उठाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प ने पाकिस्तान पर लगाया 19% टैरिफ, ऐलान से पहले की थी तेल डील
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जो साउथ एशिया के देशों में सबसे कम है। इससे पहले, अप्रैल में ट्रम्प ने भारत पर 26% और पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगाने की बात कही थी। हालांकि, अब पाकिस्तान को 10% रियायत मिली है। इसके साथ ही, ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ तेल और ट्रेड डील का ऐलान किया, जिसमें अमेरिका पाकिस्तान में तेल की खोज, प्रोसेसिंग और स्टोरेज में मदद करेगा। इस डील के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्ते में सुधार देखा जा रहा है। पाकिस्तान ने जून में ट्रम्प को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया था, और ट्रम्प ने पाकिस्तान के लिए 'आई लव पाकिस्तान' भी कहा था।
न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में बाढ़: तूफान और भारी बारिश से इमरजेंसी लागू
गुरुवार को न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में तेज तूफान और भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई, जिससे इमरजेंसी घोषित की गई। कुछ क्षेत्रों में एक घंटे में 3 इंच तक बारिश हुई, जिसके चलते सड़कों, मेट्रो स्टेशनों और एक्सप्रेसवे पर पानी भर गया। न्यूयॉर्क में मेट्रो पटरियां डूबने से यात्री फंस गए, जिन्हें रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। न्यू जर्सी में 14 हजार लोग 24 घंटे तक बिना बिजली के रहे। गवर्नर कैथी होचुल ने आपातकाल की घोषणा की है और प्रशासन ने बाढ़ से बचने के लिए यात्रा न करने की सलाह दी है। शुक्रवार तक और बारिश की संभावना है। खबरें काम की | IMD मौसम पूर्वानुमान | एमपी का मौसम पूर्वानुमान
शिवाजी महाराज के अपमान के विरोध में पुणे में बवाल, युवक गिरफ्तार
पुणे के दौंड में शुक्रवार को एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद हिंसा भड़क उठी। दो गुटों की भीड़ ने सड़कों पर गाड़ियों को आग लगा दी और धार्मिक स्थल पर पथराव किया। यह घटना यवत गांव में हुई, जो पुणे से 80 किलोमीटर दूर है। 26 जुलाई को नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा से छेड़छाड़ के बाद विरोध शुरू हुआ था। शुक्रवार को एक युवक की आपत्तिजनक पोस्ट वायरल हो गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारी युवक के घर पहुंचे और तोड़फोड़ की। पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। यवत का साप्ताहिक बाजार भी बंद कर दिया गया। युवक सैय्यद को हिरासत में ले लिया गया है।
राज्यसभा में सांसदों को रोकने के लिए कमांडो तैनात करने का कांग्रेस का आरोप
बिहार वोटर वेरिफिकेशन मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के बीच शुक्रवार को संसद में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि राज्यसभा में सांसदों को रोकने के लिए कमांडो तैनात किए गए थे। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह लोकतंत्र का काला दिन है, और उन्होंने आरोप लगाया कि महिला सांसदों को पुरुष जवानों ने रोकने की कोशिश की। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि कुछ सांसद आक्रामक हो गए थे, इसलिए उन्हें रोकने की आवश्यकता पड़ी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश को पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने इस घटना की जांच की मांग की।
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को, नामांकन 21 अगस्त तक भरे जाएंगे
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होने हैं, और इसके लिए नामांकन 21 अगस्त तक भरे जाएंगे। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को मंजूर कर लिया। धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था। सूत्रों के अनुसार, NDA गठबंधन की ओर से कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत या सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। इसके अलावा, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह का नाम भी चर्चा में है। वहीं, I.N.D.I.A ब्लॉक की पार्टियां मिलकर एक संयुक्त उम्मीदवार उतार सकती हैं।
पूर्व JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर मेड के शोषण का आरोप, कोर्ट ने दोषी करार दिया
बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने शुक्रवार को पूर्व JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना को मेड से रेप करने के मामले में दोषी करार दिया। कोर्ट शनिवार को उसकी सजा का ऐलान करेगा। यह मामला 47 साल की महिला के खिलाफ दर्ज एफआईआर से जुड़ा है, जिसमें उसने रेवन्ना पर 2021 से कई बार रेप करने और किसी को बताने पर वीडियो लीक करने की धमकी देने का आरोप लगाया था। रेवन्ना के खिलाफ रेप, ताक-झांक, आपराधिक धमकी और अश्लील तस्वीरें लीक करने सहित कई धाराओं में आरोप थे। मामले की सुनवाई 18 जुलाई को पूरी हुई थी, और यह पहला केस है जिसमें रेवन्ना को दोषी ठहराया गया है। कोर्ट का फैसला आने के बाद रेवन्ना रोते हुए कोर्ट से बाहर निकला।
कमला हैरिस ने राजनीति छोड़ने का ऐलान, कहा- देश का पॉलिटिकल सिस्टम टूट चुका है
पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राजनीति छोड़ने का ऐलान किया है। 'द लेट शो विद स्टीफन कोलबर्ट' में एक इंटरव्यू के दौरान हैरिस ने कहा कि वह भविष्य में कोई भी राजनीतिक पद नहीं लड़ेंगी, जिसमें कैलिफोर्निया के गवर्नर का पद भी शामिल है। उन्होंने बताया कि अमेरिका का पॉलिटिकल सिस्टम "टूट चुका है" और वह लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने के लिए पर्याप्त मजबूत नहीं महसूस करतीं। गवर्नर रह चुकी हैरिस ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में जनता की सेवा की है, लेकिन अब उन्हें लगता है कि सिस्टम में बदलाव लाने की उनकी क्षमता समाप्त हो चुकी है।
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩