Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, सरकार SIR और चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष से समय सीमा न थोपने की अपील की है। वहीं, मध्य प्रदेश सहित देश के अधिकांश हिस्सों में शीतलहर और बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-1-December

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

SIR और चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए सरकार तैयार, विपक्ष से समय सीमा न थोपने की अपील

 top news: संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। विपक्ष ने एसआईआर और वोट चोरी के आरोपों पर हंगामा किया। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार चुनावी सुधारों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने विपक्ष से अपील की कि समय सीमा न थोपे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर 10 घंटे लंबी चर्चा हो सकती है। यह बहस गुरुवार या शुक्रवार को हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी भी इस चर्चा में शामिल हो सकते हैं। 30 सितंबर को राज्यसभा की बैठक में इस चर्चा का प्रस्ताव रखा गया था। पीएम मोदी ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सत्र नाटक नहीं, बल्कि नीति पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, डिजिटल अरेस्ट की जांच अब CBI करेगी, RBI को भी दिया नोटिस

पूरे देश में चल रहे डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है। कोर्ट ने साफ कहा है कि डिजिटल अरेस्ट जैसे सभी मामलों की नेशनल लेवल पर जांच सीबीआई करेगी। इसके साथ ही मामले में दोषियों के खिलाफ एक्शन की पूरी पावर अब CBI को सौंपी जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (2 दिसंबर): एमपी समेत देश के अधिकांश भागों में शीतलहर, बारिश का अलर्ट

NATIONAL WEATHER. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 2 दिसंबर 2025 का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के मौसम में बदलाव की संभावना है। इस दिन भारत के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश, ठंडी हवा और आंधी आ सकती हैं। विशेषकर उत्तर और पश्चिमी भारत में तापमान में गिरावट आएगी। वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं, मध्यप्रदेश में 2 दिसंबर को मौसम में ठंडक बढ़ने की संभावना है। सुबह और शाम के समय हल्की ठंडी हवा चल सकती हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर और भोपाल में ठंडी हवा चलेगी और रात के समय तापमान में गिरावट आएगी। इंदौर और भोपाल में दिन का तापमान लगभग 25°C के आसपास रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जमीन कब्जाने के मामले में शेख हसीना को 26 साल की सजा, भांजी और बहन भी दोषी

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को जमीन कब्जाने के मामले में 26 साल की सजा सुनाई गई। ढाका की विशेष अदालत ने पुरबाचल न्यू टाउन प्रोजेक्ट में गड़बड़ी के आरोप में उन्हें 5 साल की सजा दी। जनवरी में एंटी-करप्शन कमीशन (ACC) ने हसीना के खिलाफ 6 मामले दर्ज किए थे। इससे पहले हसीना को तीन अन्य मामलों में 21 साल की सजा हो चुकी है। उनकी छोटी बहन शेख रेहाना को 7 साल और भांजी ट्यूलिप रिजवाना सिद्दीक को 2 साल की सजा मिली है। हालांकि, तीनों दोषी फिलहाल बांग्लादेश से फरार हैं। शेख हसीना 5 अगस्त 2024 को इस्तीफा देकर भारत आ गई थीं।

रेज-बेट चुना गया ऑक्सफोर्ड का वर्ड ऑफ द ईयर 2025

खबरें काम कीः ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस ने ‘रेज-बेट’ को 2025 का वर्ड ऑफ द ईयर चुना। यह शब्द ऑनलाइन कंटेंट को दर्शाता है, जो जानबूझकर लोगों को नाराज करने के लिए बनाया जाता है। पिछले 12 महीनों में इस शब्द का इस्तेमाल तीन गुना बढ़ा है। रेज-बेट ने अन्य शब्दों जैसे ऑरा फार्मिंग और बायोहैक को पछाड़कर यह खिताब जीता। ऑरा फार्मिंग का मतलब व्यक्तित्व को आकर्षक और रहस्यमयी दिखाना है, जबकि बायोहैक शरीर या दिमाग की क्षमता बढ़ाने की कोशिश को कहते हैं। इन तीन शब्दों पर पब्लिक वोटिंग हुई और फिर लैंग्वेज एक्सपर्ट्स ने अंतिम निर्णय लिया।

बाड़मेर की चट्टानों में मिला रेयर अर्थ का खजाना, न्यूक्लियर पावर में बन सकेंगे आत्मनिर्भर

Barmer. राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित सिवाना रिंग कॉम्प्लेक्स को दुनिया के सबसे समृद्ध खजानों में से एक माना जा रहा है। यहां की चट्टानों में इलेक्ट्रिक कार, मोबाइल फोन, रॉकेट और न्यूक्लियर पावर प्रोजेक्ट्स जैसी अत्याधुनिक तकनीकों के लिए आवश्यक कच्चा माल छिपा हुआ है। यह खजाना खास तौर पर रेयर अर्थ मिनरल्स से भरपूर है, जो भारत को इन क्षेत्रों में आत्मनिर्भर बना सकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मास्साब नहीं करेंगे पशुओं की गिनती, धान खरीदी और हेल्थ शिविरों में भी नहीं लगेगी ड्यूटी

छत्तीसगढ़ में सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब बच्चों की पढ़ाई की जगह पशु गणना, धान खरीदी, सर्वे, योजनाओं की जानकारी देने जैसे गैर-शैक्षणिक कामों में नहीं उलझाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है। इसके बाद ये आदेश जारी हो जाएंगे कि चुनाव और निर्वाचन कार्यों को छोड़कर किसी भी प्रकार का गैर-शैक्षणिक काम शिक्षकों से नहीं करवाया जाएगा। रज्य में अलग-अलग जिलों में शिक्षक लंबे समय से बच्चों को पढ़ाने के बजाय कई तरह की फील्ड ड्यूटी में लगाए जा रहे हैं। कहीं उन्हें पशु गणना के लिए गांव-गांव भेजा जा रहा था, तो कहीं धान खरीदी केंद्रों पर फोटो अपलोड करने की जिम्मेदारी दी जा रही थी। कई जगह शिक्षकों को फसल कटाई की निगरानी तक कराई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में फूटा किसानों का गुस्सा, 4 हजार ने हाईवे किया जाम, कर्जमाफी, MSP समेत ये है मांग

मध्यप्रदेश के बड़वानी, धार, खरगोन और खंडवा के किसान आंदोलन (farmer protest today) कर रहे हैं। किसानों ने आज (1 दिसंबर) धार के खलघाट में नेशनल हाईवे-52 पर चक्काजाम कर दिया है। वो अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांगों में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और कर्जमाफी जैसे मुद्दे शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आसाराम की जमानत पर विवाद : सुप्रीम कोर्ट में पीड़िता की याचिका, जमानत रद्द करने की मांग

राजस्थान में नाबालिग लड़की के साथ रेप मामले में दोषी आसाराम को राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा दी गई 6 महीने की अंतरिम जमानत के खिलाफ पीड़िता ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। पीड़िता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आसाराम की जमानत रद्द करने की मांग की है। यह मामला तब चर्चा में आया, जब गुजरात हाई कोर्ट ने आसाराम को जमानत देने का फैसला लिया, जिसके बाद पीड़िता ने इसे चुनौती दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इजराइल ने राफा की सुरंगों में फंसे 40 हमास लड़ाकों को मारा

इजराइल ने दावा किया है कि उसने राफा की सुरंगों में फंसे 40 हमास लड़ाकों को मारा। ये लड़ाके पिछले 9 महीनों से सुरंगों में फंसे हुए थे। इजराइली सेना ने सुरंगों को नष्ट करने के बाद बताया कि पिछले हफ्ते 40 से ज्यादा लड़ाके मारे गए हैं। इजराइल ने इससे पहले भी कई लड़ाकों को मारने और गिरफ्तार करने का दावा किया था। हमास ने इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। इजराइली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 200 हमास लड़ाके मार्च से सुरंगों में फंसे हुए थे। हमास ने बाहर निकलने की मांग की, लेकिन इजराइल ने रास्ता देने से इनकार किया।

तालिबान-पाकिस्तान समझौता सऊदी में भी फेल, TTP विवाद हल नहीं हुआ

तालिबान और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच सऊदी अरब में हुई बैठक बिना किसी समझौते के समाप्त हुई। दोनों देशों के बीच तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) विवाद का कोई हल नहीं निकला। यह डेढ़ महीने में तीसरी नाकाम बैठक थी। इससे पहले तुर्किये में हुई दो बैठकें भी विफल रही थीं। कतर के दोहा में पहली बैठक में सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन TTP मुद्दे पर कोई रास्ता नहीं निकल सका। तालिबान का प्रतिनिधिमंडल, जिसमें अफगानिस्तान के उप गृह मंत्री रहमतुल्लाह नजीब और अनस हक्कानी शामिल थे, इस बैठक में मौजूद था।

ट्रंप ने MRI जांच पर उठाए सवाल, दावा- दिमाग की नहीं हुई थी जांच

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हालिया MRI जांच को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि किस अंग की MRI जांच हुई, लेकिन दिमाग की जांच नहीं हुई थी। एयर फोर्स वन से वॉशिंगटन लौटते समय पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने कॉग्निटिव टेस्ट में 100% स्कोर किया है। इससे पहले मिनेसोटा के गवर्नर ने ट्रंप से उनकी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजनिक करने की चुनौती दी थी। ट्रंप ने कहा कि वे अक्टूबर में हुए हेल्थ चेकअप की रिपोर्ट जारी करने के लिए तैयार हैं। व्हाइट हाउस के डॉक्टर ने ट्रंप की हृदय उम्र 14 साल कम बताई है।

साउथ एशिया में बाढ़ से 1000 से ज्यादा मौतें, इंडोनेशिया-श्रीलंका और थाईलैंड में सैकड़ों लापता

साउथ एशियाई देशों में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन से 1000 से अधिक मौतें हो गईं। इंडोनेशिया में अब तक 502 लोग मारे गए हैं और 508 लोग लापता हैं। श्रीलंका में 340 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि बारिश रुकने से पानी कम होने की उम्मीद है। थाईलैंड के दक्षिणी हिस्सों में 176 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले दस सालों में सबसे बड़ी बाढ़ है। मलेशिया के पेरलिस राज्य में भी दो लोगों की मौत की सूचना मिली है। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है और सेना को तैनात किया गया है।

पाकिस्तान के फ्रंटियर कॉर्प्स हेडक्वार्टर पर सुसाइड अटैक, BLA के 3 लड़ाके मरे

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार रात को नोककुंडी स्थित फ्रंटियर कॉर्प्स (FC) हेडक्वार्टर पर आत्मघाती हमला हुआ। हमलावर ने मेन गेट के पास आत्मघाती बम विस्फोट किया, जिससे गेट उड़ गया। इसके बाद 6 हथियारबंद लड़ाके अंदर घुस गए। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 3 हमलावर मारे गए। कुछ सूत्रों के मुताबिक, 6 हमलावरों के मारे जाने का दावा किया गया है। पंजगुर जिले के गुरमाकन में भी FC चेकपोस्ट पर हमला हुआ। FC प्रवक्ता के अनुसार, दोनों हमले बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने किए।

सरकार ने माना, देशभर के एयरपोर्ट्स पर हुए साइबर अटैक

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में बताया कि एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुए हैं। 7 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) में छेड़छाड़ की गई थी। इस कारण विमानों को गलत सिग्नल मिले, जिसे GPS स्पूफिंग कहा जाता है। इसके परिणामस्वरूप 800 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चलीं और 20 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं। मंत्री ने यह भी बताया कि वैश्विक स्तर पर रैनसमवेयर-मैलवेयर अटैक का खतरा बढ़ रहा है। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) अपनी साइबर सुरक्षा को मजबूत कर रहा है।

हैदराबाद में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार, ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से 10 करोड़ की ठगी

हैदराबाद के साइबराबाद साइबर क्राइम पुलिस ने शनिवार को फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया। यह कॉल सेंटर ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से करीब 10 करोड़ रुपये ठगने के आरोप में चल रहा था। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि मास्टरमाइंड प्रवीण और प्रकाश फरार हैं। यह कॉल सेंटर माधोपुर की अयप्पा सोसाइटी में "रिज IT सॉल्यूशन" नाम से चल रहा था। पुलिस ने 12 कंप्यूटर और 45 ऑस्ट्रेलियाई बैंक खातों का डेटा जब्त किया है। पुलिस ने इस ठगी के पूरे रैकेट का पर्दाफाश किया है।

मध्यप्रदेश पीएम मोदी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ डोनाल्ड ट्रंप इजराइल हमास पाकिस्तान एसआईआर तालिबान top news आसाराम साइबर अटैक शेख हसीना खबरें काम की रेयर अर्थ मिनरल्स NATIONAL WEATHER
Advertisment