Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्रम्प के बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर का अमेरिका के व्यापार से कोई संबंध नहीं है। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-1-july

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर ट्रम्प का दावा खारिज, जयशंकर ने नकारा

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका में ट्रम्प के बयान को खारिज करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर का अमेरिका के व्यापार से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि सीजफायर पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के बीच बातचीत के बाद हुआ था, जहां पाकिस्तान के हमले की योजना की चेतावनी दी गई थी। जयशंकर ने बताया कि ट्रम्प द्वारा किए गए दावे के विपरीत, 10 मई को पाकिस्तान ने भारत से सीजफायर की मांग की थी। विदेश मंत्री ने कहा कि सीजफायर की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने X पोस्ट के जरिए दी थी।

प्रियांक खड़गे का बयान: केंद्र में आई कांग्रेस तो RSS पर लगेगा बैन

कांग्रेस नेता प्रियांक खड़गे ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र में सत्ता में आती है, तो RSS पर बैन लगाया जाएगा। उन्होंने RSS पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह संगठन धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ काम करता है। प्रियांक खड़गे ने बताया कि कांग्रेस ने पहले भी RSS पर बैन लगाया था, और अब उन्हें इस फैसले का पछतावा है। उनका कहना था कि RSS हमेशा समानता और आर्थिक न्याय के खिलाफ रहा है। प्रियांक खड़गे, जो कर्नाटक सरकार में मंत्री हैं, पहले भी RSS को बैन करने की बात कर चुके हैं।

थाईलैंड कोर्ट ने PM को पद से सस्पेंड किया, आर्मी चीफ की आलोचना पर विवाद

थाईलैंड के संवैधानिक न्यायालय ने प्रधानमंत्री पाइतोंग्तार्न शिनावात्रा को उनके पद से सस्पेंड कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कंबोडिया के नेता हुन सेन से फोन पर बातचीत करते हुए थाई सेना के कमांडर की आलोचना की थी। इस लीक हुई बातचीत के बाद देशभर में गुस्सा फैल गया था, क्योंकि थाईलैंड में सेना का प्रभाव बहुत अधिक है। कोर्ट ने 7-2 के अंतर से PM को पद से हटाया और कहा कि उनकी जांच की जाएगी। यदि वे दोषी पाई गईं तो उन्हें हमेशा के लिए पद से हटाया जा सकता है। मामले की जांच पूरी होने तक डिप्टी PM फुमथम वेचायाचाई सरकार का कार्यभार संभालेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प ने तंज कसते हुए कहा- सब्सिडी बंद की तो मस्क को लौटना पड़ेगा अफ्रीका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टेस्ला के CEO इलॉन मस्क पर कड़ा तंज कसा। उन्होंने कहा कि अगर मस्क को मिलने वाली सब्सिडी बंद कर दी गई, तो मस्क को अपनी कंपनी बंद करके दक्षिण अफ्रीका लौटना पड़ेगा। ट्रम्प ने यह भी कहा कि इस कदम से न तो टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन हो सकेगा, न ही स्पेसएक्स के रॉकेट और सैटेलाइट लॉन्च होंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि मस्क को सरकारी सब्सिडी के रूप में बहुत पैसा मिला है और सुझाव दिया कि DoGE इस मामले की डिटेल जांच करे। ट्रम्प ने मस्क को राष्ट्रपति पद के लिए अपना समर्थन देने से पहले ही यह बता दिया था कि वे EV Mandate के खिलाफ हैं, और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए अनिवार्यता गलत है।

हेमंत खंडेलवाल मध्य प्रदेश BJP के नए अध्यक्ष, बुधवार को होगा औपचारिक ऐलान

मध्यप्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल का निर्विरोध चयन हो चुका है, हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा बाकी है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने खंडेलवाल को मंच पर लाकर चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, निर्वाचन अधिकारी विवेक शेजवलकर और पर्यवेक्षक सरोज पांडे के सामने नामांकन दाखिल कराया। इस मौके पर वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और सीएम मोहन यादव खंडेलवाल के प्रस्तावक बने। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह और अन्य भाजपा नेताओं ने भी खंडेलवाल के नाम का समर्थन किया। बुधवार सुबह भाजपा संगठन की अहम बैठक में या इसके बाद इस चयन की औपचारिक घोषणा की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मद्रास हाईकोर्ट ने पुलिस कस्टडी में मौत पर जताई कड़ी निंदा, 5 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मद्रास हाईकोर्ट ने शिवगंगा जिले के मंदिर गार्ड अजित कुमार की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले पर कड़ी टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि यह सत्ता के नशे में चूर पुलिस की क्रूरता है और राज्य ने अपने नागरिक की हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अजित के शरीर पर 44 चोटों के निशान पाए गए, जो उसके साथ हुए क्रूर व्यवहार को दर्शाते हैं। अजित को चोरी के आरोप में 27 जून को हिरासत में लिया गया था और 28 जून को उसकी मौत हो गई। इस मामले में 5 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है और सभी को 15 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। शिवगंगा एसपी को हटा दिया गया है।

दिल्ली दंगों के आरोपी शरजील इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट 9 जुलाई को करेगा सुनवाई

दिल्ली हाईकोर्ट फरवरी 2020 में हुए दंगों के मामले में शरजील इमाम की जमानत याचिका पर 9 जुलाई को सुनवाई करेगा। जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस शलिंदर कौर की बेंच मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करने वाली थी, लेकिन अभियोजन पक्ष ने समय मांगा, जिससे सुनवाई स्थगित हो गई। शरजील इमाम ने अपनी जमानत याचिका में यह दावा किया है कि वह 15 जनवरी 2020 के बाद दिल्ली में नहीं था और उसे 28 जनवरी को बिहार में गिरफ्तार किया गया था।

मोदी कैबिनेट ने 4 अहम फैसलों पर मुहर लगाई, खेल नीति 2025 और हाईवे परियोजना को मंजूरी

मोदी कैबिनेट ने मंगलवार को 4 महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगाई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, इन फैसलों में राष्ट्रीय खेल नीति 2025 को मंजूरी दी गई, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं और प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसके अलावा रिसर्च डेवलपमेंट एंड इनोवेशन (RDI) योजना को स्वीकृति दी गई है, जो ₹1 लाख करोड़ के निवेश से नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा देगी। सरकार ने एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ELI) योजना शुरू की है, जिसका लक्ष्य दो साल में 3.5 करोड़ से ज्यादा नौकरियां देना है। इसके साथ ही, कैबिनेट ने तमिलनाडु के परमकुडी-रामनाथपुरम हाईवे (NH-87) को फोर लेन बनाने की ₹1,853 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तुर्किये में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून पर विवाद: 4 गिरफ्तार, इस्तांबुल में विरोध प्रदर्शन

तुर्किये में पैगंबर मोहम्मद का विवादास्पद कार्टून प्रकाशित होने के बाद देशभर में गुस्सा फैल गया। 26 जून को लेमैन मैगजीन ने एक कार्टून प्रकाशित किया था, जिसमें पैगंबर मोहम्मद और पैगंबर मूसा जैसे दिखने वाले दो व्यक्तियों को आसमान से गिरती मिसाइलों के बीच हाथ मिलाते हुए दिखाया गया था। यह कार्टून सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे तुर्किये में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इस्तांबुल में गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पत्रिका के ऑफिस पर पत्थरबाजी की और विरोध जताया। पुलिस ने कार्टूनिस्ट डोगन पहलवान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें लेमैन के चीफ एडिटर, मैनेजिंग एडिटर और ग्राफिक डिजाइनर भी शामिल हैं।

पीएम मोदी की 5 देशों की यात्रा: घाना, त्रिनिदाद, नामीबिया, अर्जेंटीना और ब्राजील जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 10 जुलाई तक पांच देशों की यात्रा पर रहेंगे, जिसमें घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, नामीबिया, अर्जेंटीना और ब्राजील शामिल हैं। पीएम मोदी की यात्रा का प्रारंभ घाना से होगा, जहां भारत वहां के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में मदद करेगा। घाना इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है और IMF की शर्तों के तहत सुधार कर रहा है। पीएम मोदी ब्राजील में BRICS समिट में भी हिस्सा लेंगे। इस यात्रा के दौरान मोदी वहां की संसद और 15,000 भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। दोनों देशों के बीच 24,000 करोड़ रुपये का व्यापार है और भारत ने घाना में करीब 16,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

राजस्थान में मनरेगा और गोवंश संरक्षण पर योजना लाने की तैयारी

राजस्थान में मनरेगा और गोवंश संरक्षण को प्रभावी बनाने के लिए अलग से दो नई योजना लाने की तैयारी कर रहा है। राजस्थान के शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री कैबिनेट मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी। इस मौके पर मदन दिलावर ने केंद्रीय मंत्री को राजस्थान में गोवंश संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार, पड़ोसी को गोली मारने की धमकी देने का आरोप

छत्तीसगढ़ की जैजैपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को चांपा पुलिस ने पड़ोसी के साथ विवाद के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। विधायक पर पड़ोसी से मारपीट और गोली मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए, जिसके बाद कार्रवाई की गई। हालांकि, मामला जमानती धाराओं के तहत दर्ज हुआ, इसलिए विधायक को मुचलके पर रिहा कर दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर हाईकोर्ट में NHAI का तर्क: लोग निकलते ही क्यों हैं बिना काम इतनी जल्दी, जाम तो लगेगा ही

इंदौर देवास बायपास पर लगे जानलेवा जाम को लेकर एनएचएआई ने सोमवार को हाई कोर्ट में अजीब तर्क रखे। एनएचएआई की वकील ने कहा – "लोग निकलते ही क्यों हैं बिना काम इतनी जल्दी, जाम तो लगेगा ही।" यहां तक कह दिया कि "लोगों को बायपास से मॉल, होटल व गार्डन जाना रहता है, इसलिए स्थिति बिगड़ रही है।" हालांकि इनसे गुजरने के लिए एनएचएआई टोल भी वसूल रहा है। देवास-इंदौर बायपास पर लगे जाम, बदहाल सर्विस रोड, बायपास पर जगह-जगह गड्ढों को लेकर दायर जनहित याचिकाओं पर सोमवार को हाई कोर्ट की डिविजन बेंच के समक्ष सुनवाई हुई। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से उनकी वकील ने बहस के दौरान कहा- "बायपास पर मॉल खुल गए, होटल, रेस्टारेंट और मैरिज गार्डन भी हैं। कई टाउनशिप भी विकसित हो गई हैं। इससे लोड बढ़ रहा है।" खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (2 जुलाई) : MP में बारिश के साथ पड़ेगी तेज गर्मी, उत्तर भारत में आंधी की आशंका

मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) : भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 2 जुलाई 2025 को देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। उत्तर से लेकर दक्षिण, पश्चिम और पूर्व तक अधिकांश राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। उत्तर भारत में खासतौर पर उत्तर प्रदेश, पंजाब, और दिल्ली में बारिश और आंधी का पूर्वानुमान है। वहीं, पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम भारत के राज्यों जैसे राजस्थान और गुजरात में आंधी चलने का अनुमान है। दक्षिण भारत में भी तमिलनाडु, कर्नाटका और केरल में भारी बारिश हो सकती है। 2 जुलाई 2025 को मध्य प्रदेश ( MP ) में हल्की से मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। तापमान 34°C से 36°C के बीच रहेगा। आर्द्रता 60-70% तक होगी, और हवा की गति 25-30 किमी प्रति घंटा हो सकती है। प्रमुख शहरों में बारिश और तेज हवा के साथ गर्मी भी रहेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

top news | top news today | एलन मस्क 

मध्यप्रदेश भारत राजस्थान छत्तीसगढ़ पाकिस्तान एलन मस्क डोनाल्ड ट्रम्प top news top news today