/sootr/media/media_files/2025/10/10/thesootr-top-news-10-october-2025-10-10-21-29-46.jpg)
Photograph: (The Sootr)
चुनाव आयोग अब देशभर में करेगा SIR, पहले फेज में 5 राज्य होंगे शामिल
चुनाव आयोग (EC) ने बिहार के बाद अब देशभर में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) यानी वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन करने का फैसला किया है। इस प्रक्रिया का पहला चरण उन राज्यों से शुरू होगा, जहां 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले फेज में असम, केरल, पुडुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट का वेरिफिकेशन होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, SIR का उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना है और अवैध मतदाताओं, जैसे विदेशी नागरिकों, मृत व्यक्तियों या स्थानांतरित व्यक्तियों को हटाना है। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष और सटीक हो।
2025 का नोबेल शांति पुरस्कार वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिला
शांति का नोबेल पुरस्कार 2025: वेनेजुएला में लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली मारिया कोरिना मचाडो को 2025 का शांति का नोबेल पुरस्कार मिला है। उन्हें यह पुरस्कार उनके निरंतर संघर्ष और लोकतंत्र में उनके समर्पण के लिए दिया गया है। मचाडो ने पिछले 20 वर्षों में वेनेजुएला के लोगों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया है, जहां तानाशाही शासन का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अमित शाह ने कहा- घुसपैठियों को डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को एक मीडिया कार्यक्रम में कहा कि भारत में अवैध घुसपैठ की समस्या को सख्ती से निपटने की आवश्यकता है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर हम दुनिया के हर व्यक्ति को भारत में आने की अनुमति देंगे, तो हमारा देश एक धर्मशाला बन जाएगा। शाह ने कहा कि घुसपैठियों को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए और उन्हें राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया जाना चाहिए। भाजपा ने हमेशा डिटेक्ट, डिलीट और डिपोर्ट के सिद्धांत को अपनाया है। उन्होंने यह भी बताया कि वे घुसपैठियों को पहचानेंगे, वोटर लिस्ट से हटा देंगे, और उन्हें देश से बाहर करेंगे।
मौसम पूर्वानुमान (11 अक्टूबर): मानसून की वापसी से एमपी सहित यूपी-दिल्ली में गिरेगा पारा, कहीं तेज बारिश
भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने 11 अक्टूबर 2025 का मौसम पूर्वानुमान ( Weather forecast) जारी किया है। इसके अनुसार शनिवार को मानसून की वापसी से देशभर में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। उत्तर भारत के राज्यों, जैसे उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड, में तापमान में गिरावट हो रही है, जबकि रात में सिहरन का अहसास हो रहा है। इसके साथ ही, दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे और क्षेत्रों से विदा हो रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में अन्य राज्यों से भी मानसून की वापसी का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान, बच्चों और बुजुर्गों को खास सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। मध्यप्रदेश में 11 अक्टूबर 2025 को मौसम ठंडा हो सकता है। राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और उमस का प्रभाव देखने को मिलेगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की धूल भरी आंधी हो सकती है। विशेष रूप से, भोपाल, इंदौर, और रायपुर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में हथियारों की तस्करी का बड़ा खुलासा : मध्य प्रदेश से हो रही है तस्करी, छह गिरफ्तार
राजस्थान के झालावाड़ जिले में अंतरराज्यीय हथियार तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर राजस्थान के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की विशेष अभियान के तहत की गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। यह मामला हथियार तस्करी की जटिलताओं और इस पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई को उजागर करता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
फिलीपींस में भूकंप के 75 झटकों से दहला दक्षिणी मिंडानाओ, 6 लोग मरे
फिलीपींस के दक्षिणी मिंडानाओ द्वीप के पास शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बाद 12 घंटे में 75 भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनमें शाम को 6.9 तीव्रता का एक और झटका शामिल था। पहले पेसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर ने सुनामी की चेतावनी जारी की थी, लेकिन कुछ समय बाद इसे हटा लिया गया। इस भूकंप के कारण अब तक 6 लोगों की जान चली गई है। इससे पहले 30 सितंबर को सेबू प्रांत में भी 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 72 लोग मारे गए और करीब 150 घायल हुए थे। फिलहाल, स्थिति सामान्य होने की जानकारी दी गई है।
पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक: TTP चीफ को मारने का दावा, तालिबान ने दी चेतावनी
#WATCH | Delhi | Afghanistan FM Mawlawi Amir Khan Muttaqi says, "... The courage of Afghans should not be tested. If someone wants to do this, they should ask the Soviet Union, America and NATO, so that they can explain that it is not good to play games with Afghanistan..."… pic.twitter.com/Ja1DfSkL9m
— ANI (@ANI) October 10, 2025
पाकिस्तान ने गुरुवार रात काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें TTP चीफ मुफ्ती नूर वली मेहसूद को मारने का दावा किया गया। हमले की आवाज काबुल के विभिन्न इलाकों में सुनी गई, लेकिन हमले की सही जगह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। तालिबान सरकार ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अफगानिस्तान को उकसाने की कोशिश न करें, वरना ब्रिटेन और अमेरिका से अपनी हालत पूछ लें। तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने यह भी कहा कि वे कूटनीतिक रास्ते से समस्याओं का हल चाहते हैं, और पाकिस्तान को इसे समझना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- दिल्ली-NCR में पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाना असंभव
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन हटाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि पटाखों पर पूरी तरह से बैन लगाना असंभव है और यह व्यावहारिक नहीं है। कोर्ट ने यह भी कहा कि ऐसे प्रतिबंधों का अक्सर उल्लंघन होता है। चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस विनोद चंद्रन की बेंच ने ग्रीन पटाखों के निर्माण और बिक्री पर फैसले को सुरक्षित रख लिया। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि बच्चों को त्योहार मनाने का अधिकार होना चाहिए, और उन्हें बिना किसी रोक-टोक के पटाखे फोड़ने की अनुमति दी जानी चाहिए।
भाजपा का आरोप- इन्फॉर्मेशन वॉर में पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रही कांग्रेस
भाजपा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी इन्फॉर्मेशन वॉर में पाकिस्तान को "ऑक्सीजन" देने का काम कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता जयराम रमेश के रूस-पाकिस्तान रक्षा समझौते पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इससे भारत की छवि को नुकसान हुआ है। रमेश ने 4 अक्टूबर को यह सवाल उठाया था कि क्यों रूस ने भारत की आपत्ति के बावजूद पाकिस्तान को RD-93MA इंजन देने का फैसला किया, जिसे पाकिस्तान अपने JF-17 लड़ाकू विमानों में इस्तेमाल करेगा। भाजपा ने इसे भारतीय सुरक्षा हितों के खिलाफ बताया, जबकि कांग्रेस ने इसे भारत की विदेश नीति में कमजोरी करार दिया।
केंद्र सरकार ने कहा- 99.9% लोग जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ
सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर को दोबारा राज्य का दर्जा देने से जुड़ी याचिकाओं पर केंद्र सरकार से 4 हफ्तों के भीतर जवाब देने को कहा है। सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर में स्थिति सामान्य है, विकास हो रहा है, और 99.9% लोग सरकार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत सूचनाएं फैला रहे हैं। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटाने के बाद जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था, और इस फैसले को चुनौती दी गई थी। दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के फैसले को सही ठहराया था।
करूर भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर फैसला सुरक्षित रखा
सुप्रीम कोर्ट ने करूर भगदड़ मामले में सीबीआई जांच कराने और मद्रास हाईकोर्ट के SIT गठन के आदेश को रद्द करने की मांग वाली याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। ये याचिकाएं अभिनेता विजय की पार्टी TVK और भाजपा नेता उमा आनंदन ने दायर की थीं। कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार से सवाल किया कि जब AIADMK को करूर में कम जगह होने के कारण रैली की अनुमति नहीं दी गई थी, तो TVK को 27 सितंबर को रैली की इजाजत क्यों दी गई? TVK के वकीलों ने अदालत को बताया कि पुलिस ने विजय को सुरक्षा कारणों से हटाया था, लेकिन कोर्ट ने इसे ‘घटनास्थल छोड़कर भागने’ के रूप में देखा, जिससे राजनीतिक गलत धारणा पैदा हुई।
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: फिर बढ़ी चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड, 24 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे
Raipur. छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की विशेष अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की न्यायिक रिमांड 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। ईडी ने जांच के लिए अतिरिक्त समय की मांग की थी, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। इस आदेश के बाद चैतन्य बघेल को अब जेल में ही रहना होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
महाकाल लोक की तकिया मस्जिद तोड़ने को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, खारिज की ये अपील
उज्जैन स्थित महाकाल लोक परिसर में तकिया मस्जिद के तोड़े जाने के बाद मामला अदालत में पहुंच गया था। हाल ही में Madhya Pradesh High Court की इंदौर बेंच ने इस मामले में एक बड़ा फैसला सुनाया। कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए मस्जिद को फिर से बनाने के संबंध में दायर की गई अपील को अस्वीकार कर दिया। इस फैसले को जस्टिस विवेक रूसिया और जस्टिस बिनोद कुमार द्विवेदी की बेंच ने सुनाया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तालिबान ने ट्रम्प की मांग को खारिज किया, कहा- नहीं देंगे बगराम एयरबेस
#WATCH | Delhi | Afghanistan FM Mawlawi Amir Khan Muttaqi says, "Regarding Bagram, I have to say that the people of Afghanistan have never accepted foreign military. And they will not accept going further... If someone wants to have ties with us, then they can come through the… pic.twitter.com/MjiJwCiqWP
— ANI (@ANI) October 10, 2025
भारत दौरे पर आए तालिबान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि अफगानिस्तान बगराम एयरबेस को किसी देश को नहीं देगा। उनका कहना था कि अफगानistan अपनी जमीन का इस्तेमाल किसी भी अन्य देश के खिलाफ नहीं होने देगा। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की पिछले महीने की उस मांग के बाद आया, जिसमें उन्होंने बगराम एयरबेस को वापस लेने की बात की थी। मुत्तकी ने कहा कि अफगान लोग कभी अपनी भूमि पर विदेशी सेना को स्वीकार नहीं करेंगे और अगर कोई देश अफगानिस्तान से संबंध बनाना चाहता है, तो उसे सैन्य वर्दी में नहीं, बल्कि कूटनीतिक तरीके से आना चाहिए।