Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। वहीं, राजस्थान में 57 यात्रियों से भरी एक बस में आग लगने से 20 यात्रियों की मौत हो गई। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-14-october (2)

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार चुनाव: भाजपा ने 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की

top news: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने मंगलवार को अपनी पहली सूची में 71 उम्मीदवारों के नाम जारी किए। डिप्टी CM सम्राट चौधरी को तारापुर से और विजय सिन्हा को लखीसराय से टिकट दिया गया है। सूची में 13 मंत्री और 9 महिलाओं के नाम शामिल हैं। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और कुम्हरार से पांच बार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा का टिकट काटा गया है। उनकी जगह पर रत्नेश कुशवाहा और संजय गुप्ता को मैदान में उतारा गया है। पार्टी ने कुल 56 पुराने विधायकों में से 46 को रिपीट किया है। सूची में 35 सवर्ण, 6 SC-ST, 11 OBC और 19 EBC उम्मीदवार शामिल हैं। भाजपा इस बार कुल 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बस बनी आग का गोला : 20 यात्रियों की मौत का अंदेशा, 57 यात्री थे सवार, हेल्पलाइन नंबर जारी

राजस्थान के जैसलमेर जिले में 57 सवारियों से भरी एक निजी बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 20 से अधिक यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई है। बड़ी संख्या में यात्रियों के झुलसने की जानकारी सामने आ रही है। यह हादसा मंगलवार को हुआ, जब बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी। हादसा थईयात गांव के पास हुआ, जहां अचानक बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंच गए हैं और हालातों की जानकारी ले रहे हैं। वहीं ग्रीन कॉरिडोर बनाकर दो घायलों को जैसलमेर से जोधपुर भेजा गया है।

 खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मेडागास्कर में GenZ प्रदर्शन के बाद तख्तापलट, राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना देश छोड़कर भागे

नेपाल के बाद अब अफ्रीकी देश मेडागास्कर में भी GenZ के विरोध प्रदर्शन के बाद तख्तापलट हुआ है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार विपक्षी पार्टी ने दावा किया है कि राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना देश छोड़कर फरार हो गए हैं। संसद में विपक्षी नेता सिटेनी रंद्रियाना सोलोनिको ने बताया कि सेना ने प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया, जिसके बाद रविवार को राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए। फिलहाल उनके ठिकाने की जानकारी नहीं मिल पाई है। विरोध प्रदर्शन की शुरुआत 25 सितंबर को हुई थी, जब देश में पानी और बिजली की गंभीर कमी के कारण जनता ने सड़कों पर उतरना शुरू किया। इससे पहले प्रेसिडेंट ऑफिस ने कहा था कि राष्ट्रपति राजोएलिना सोमवार रात 9:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) देश को संबोधित करेंगे। इस घटनाक्रम ने मेडागास्कर की राजनीतिक स्थिति को अस्थिर कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय ध्यान खींचा है।

मौसम पूर्वानुमान (15 अक्टूबर) : एमपी में पारा गिरने से बढ़ेगी धुंध, केरल-बंगाल में हल्की बारिश

खबरें काम की: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 15 अक्टूबर के मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। इस दिन पूरे भारत में मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ राज्यों में बारिश की संभावना है, जबकि कुछ क्षेत्रों में तापमान में वृद्धि हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्यवार मौसम की जानकारी देते हुए विभिन्न क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किए हैं। इस रिपोर्ट में हम 15 अक्टूबर के दिन के लिए IMD के विस्तृत पूर्वानुमान पर ध्यान केंद्रित करेंगे और भारत के प्रमुख शहरों में तापमान और मौसम की स्थिति को समझेंगे। मध्यप्रदेश में 15 अक्टूबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। राजधानी भोपाल और अन्य शहरों में हल्की बारिश की संभावना है, खासकर रायसेन, ग्वालियर और छिंदवाड़ा में। तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है और बारिश के कारण मौसम ठंडा रहेगा। मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में धुंध का असर हो सकता है, जिससे दृश्यता कम हो सकती है। राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ठंडी हवा चलने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में मौसम सामान्य रहेगा, और तापमान 32°C से 35°C के बीच रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोहन कैबिनेट : दिवाली से पहले पेंशनर्स को बड़ा तोहफा, मिलेगा छठवें और सातवें वेतनमान का लाभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में मंगलवार, 14 अक्टूबर कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें पेंशनर्स को छठे और सातवें वेतनमान का लाभ देने और भावांतर योजना की राशि समेत कई प्रस्तावों को मंजूर किया गया। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट ने राज्य के पेंशनर्स को छठे और सातवें वेतनमान का फायदा देने का फैसला लिया है। इस फैसले से हजारों पेंशनर्स को बड़ी आर्थिक राहत मिलेगी। इसके लिए सरकार ने 70 करोड़ रुपए का इंतजाम किया है, और यह राशि जल्दी ही पेंशनर्स के खातों में भेज दी जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Naxal Surrender: एक करोड़ के इनामी भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, माओवाद को बड़ा झटका

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली नक्सल क्षेत्र में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। मोस्ट-वांटेड नक्सली मोझुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा समेत लगभग 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। भूपति बड़े कैडर का नक्सली है और वह छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में सक्रिय है। उस पर लगभग 1.5 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, भूपति ने हथियारों समेत सरकार के सामने आत्मसमर्पण किया। इसके बाद नक्सली संगठन में आपसी मतभेद और फूट देखने को मिली। फिलहाल आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से पुलिस और सुरक्षा बल पूछताछ कर रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

धर्मांतरण पर सबसे सख्त कानून लाने की तैयारी, डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान

Raipur. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की कानून व्यवस्था, धर्मांतरण और चंगाई सभाओं को लेकर अहम चर्चा हुई। इसी बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ जल्द ही सख्त कानून (Anti-conversion law) लाया जाएगा, जो देश का सबसे सशक्त कानून होगा। शर्मा ने कहा- “चंगाई सभा बंद होनी चाहिए, यह लोगों को भ्रमित करने के लिए होती हैं। धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।” खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

हरियाणा में ASI संदीप कुमार ने किया सुसाइड, वीडियो में भ्रष्टाचार के आरोप

हरियाणा के रोहतक में तैनात ASI संदीप कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उनकी लाश लाढ़ौत रोड स्थित मामा के मकान से मिली, साथ ही एक 4 पेज का सुसाइड नोट और वीडियो भी मिला। वीडियो में संदीप ने दिवंगत IPS अधिकारी पूरन कुमार और उनके गनमैन सुशील कुमार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उसने कहा कि पूरन कुमार ने करप्शन केस में बदनामी के डर से आत्महत्या की थी, क्योंकि उन्हें चिंता थी कि इस से परिवार की राजनीति पर असर पड़ेगा। परिवार ने संदीप के पोस्टमॉर्टम से इनकार करते हुए कहा कि जब तक FIR नहीं दर्ज होती, वे पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे। ASP प्रतीक कुमार परिवार को मनाने के लिए पहुंचे हैं।

कुपवाड़ा में 12 घंटे चली मुठभेड़ में दोनों आतंकी ढेर, सर्चिंग जारी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह 2 आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ 13 अक्टूबर की शाम 7 बजे शुरू हुई थी, जब आतंकियों ने भारत-पाकिस्तान सीमा (LoC) के पास कुंबकडी के जंगलों से घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। इससे पहले, 8 सितंबर को कुलगाम में सेना ने 'ऑपरेशन गुड्डर' में 2 आतंकियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन के दौरान 2 जवान भी घायल हुए थे और बाद में शहीद हो गए थे। मारे गए एक आतंकी की पहचान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आमिर अहमद डार के रूप में हुई थी, जो सितंबर से सक्रिय था।

WHO ने भारत में 3 कफ सिरप को बताया खतरनाक, कोल्ड्रिफ से 25 बच्चों की मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत में तीन मिलावटी कफ सिरप को लेकर चेतावनी जारी की है। इनमें श्रीसन फार्मास्यूटिकल की कोल्ड्रिफ, रेडनेक्स की रेस्पिफ्रेश टीआर और शेप फार्मा की रीलाइफ शामिल हैं। WHO ने कहा कि ये सिरप गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकते हैं और जान के लिए खतरा बन सकते हैं। मध्य प्रदेश में कोल्ड्रिफ से अब तक 5 साल से कम उम्र के 25 बच्चों की मौत हो चुकी है। इसमें डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) की मात्रा तय सीमा से लगभग 500 गुना ज्यादा पाई गई थी। WHO ने दुनियाभर के देशों से इन सिरपों के उपलब्ध होने पर जानकारी देने को कहा है। भारतीय ड्रग नियामक संस्था CDSCO ने स्पष्ट किया कि इन मिलावटी दवाओं का विदेशों में कोई अवैध निर्यात नहीं हुआ है।

डिप्टी आर्मी चीफ ने कहा- पहलगाम हमले का जवाब जरूरी था

भारतीय सेना के डिप्टी चीफ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि अप्रैल 2025 में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का जवाब देना अनिवार्य था। इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। उन्होंने UNTCC सम्मेलन में ऑपरेशन सिंदूर के बारे में 32 देशों के सैन्य अध्यक्षों को विस्तार से जानकारी दी। घई ने बताया कि हमले का जवाब देर से मिला, लेकिन यह पूरी तरह सोच-समझकर लिया गया कदम था। ऑपरेशन की योजना कई एजेंसियों के सहयोग से तैयार की गई थी। इस कार्रवाई में पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ सेना की ठोस तैयारी और समन्वित कार्रवाई को साबित किया।

ट्रम्प नाराज: टाइम मैगजीन कवर पर मेरी तस्वीर खराब, बाल किए गायब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने टाइम मैगजीन के कवर पर प्रकाशित अपनी तस्वीर को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने इसे अब तक की सबसे खराब तस्वीर करार दिया। ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा कि मैगजीन ने उनके बारे में लेख अच्छा लिखा है, लेकिन कवर फोटो उनकी छवि को सही ढंग से पेश नहीं करता। ट्रम्प ने कहा कि तस्वीर में उनके बाल ‘गायब’ कर दिए गए हैं और सिर के ऊपर एक तैरती हुई अजीब सी चीज रख दी गई है, जो छोटे ताज जैसी लगती है। उन्होंने आगे बताया कि उन्हें नीचे वाले एंगल से फोटो लेना कभी पसंद नहीं था, और इस तरह की तस्वीरें उनकी इज्जत पर असर डालती हैं। ट्रम्प ने इसे साझा कर यह सुनिश्चित करना चाहा कि लोग समझें कि कवर फोटो किस प्रकार प्रस्तुत की गई।

चीन की अमेरिका को चेतावनी: धमकियां बंद करो, लड़ाई होगी तो आख़िर तक लड़ेंगे

चीन ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा 100% टैरिफ लगाए जाने के फैसले का कड़ा विरोध किया है। चीनी वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि अगर अमेरिका लड़ना चाहता है, तो चीन आख़िर तक मुकाबला करेगा, लेकिन बातचीत करनी है तो धमकियां देना बंद करे। चीन ने हाल ही में दुर्लभ खनिजों (रेयर मिनरल्स) के लिए नए नियम लागू किए हैं, जिसके तहत कोई भी कंपनी चीन से खनिज खरीदकर बाहर बेचना चाहती है तो उसे पहले चीनी सरकार से लाइसेंस लेना होगा। ट्रम्प ने इस फैसले को दुश्मनी वाला बताया और चेतावनी दी कि अगर चीन पीछे नहीं हटा, तो अमेरिका तीन अंकों के नए टैरिफ लगा सकता है। चीन ने जवाब में कहा कि अमेरिका ने पहले उसकी कंपनियों पर कई पाबंदियां लगाईं, और यह कदम उसी का जवाब है।

गाजा पीस समिट में ट्रम्प बोले- भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मिस्र के शर्म अल-शेख में आयोजित गाजा पीस समिट के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान अब मिलजुलकर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने पीछे मुड़कर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से पूछा, “ऐसा है न?” जिसके बाद मंच पर मौजूद अन्य नेता हंस पड़े। ट्रम्प ने भारत को महान देश बताया और प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिए बिना उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया, जिन्होंने देश के लिए शानदार काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोनों पड़ोसी देश अब बेहतर संबंधों के साथ आगे बढ़ेंगे। ट्रम्प का यह बयान मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष को रुकवाने के प्रयासों के बीच आया है और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देशों के बीच शांति और सहयोग की दिशा में सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

स्पेसएक्स स्टारशिप का 11वां टेस्ट सफल, हिंद महासागर में लैंडिंग

दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का 11वां टेस्ट मंगलवार को टेक्सास के बोका चिका से सफलतापूर्वक किया गया। इस टेस्ट की अवधि 1 घंटे 6 मिनट थी, जिसमें स्टारशिप ने दूसरी बार आठ डमी सैटेलाइट अंतरिक्ष में छोड़े। फ्लाइट का मुख्य उद्देश्य रॉकेट को उड़ान भरने के बाद सुरक्षित रूप से लैंडिंग कराने और भविष्य में इसे बार-बार इस्तेमाल करने की क्षमता को परखना था। सुपर हैवी बूस्टर को अमेरिका की खाड़ी में वॉटर लैंडिंग कराई गई, जबकि स्टारशिप की लैंडिंग हिंद महासागर में हुई। इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा निर्मित यह रॉकेट पूरी तरह से रीयूजेबल है और इसकी कुल ऊंचाई 403 फीट है। स्टारशिप फ्लाइट ने अंतरिक्ष तकनीक में नए मापदंड स्थापित किए और भविष्य के व्यावसायिक और अनुसंधान मिशनों के लिए संभावनाओं को बढ़ाया।

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान मौसम पूर्वानुमान स्पेसएक्स डोनाल्ड ट्रम्प पाकिस्तान टाइम मैगजीन कफ सिरप who top news चीन हरियाणा खबरें काम की
Advertisment