/sootr/media/media_files/2025/10/14/cg-strict-anti-conversion-law-vijay-sharma-statement-the-sootr-2025-10-14-13-46-55.jpg)
Raipur. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में प्रदेश की कानून व्यवस्था, धर्मांतरण और चंगाई सभाओं को लेकर अहम चर्चा हुई। इसी बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में धर्मांतरण के खिलाफ जल्द ही सख्त कानून (Anti-conversion law) लाया जाएगा, जो देश का सबसे सशक्त कानून होगा। शर्मा ने कहा- “चंगाई सभा बंद होनी चाहिए, यह लोगों को भ्रमित करने के लिए होती हैं। धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”
धर्मांतरण और चंगाई सभा पर सख्ती की तैयारी
सरकार का मानना है कि कई जगहों पर धार्मिक कार्यक्रमों के बहाने धर्मांतरण की गतिविधियाँ चलाई जा रही हैं। इसे रोकने के लिए राज्य सरकार नया कानून तैयार कर रही है, जिसमें सख्त सजा और कार्रवाई के प्रावधान होंगे। मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसी गतिविधियों पर तुरंत रोक लगाई जाए और निगरानी बढ़ाई जाए।
कलेक्टर्स-एसपी को सीएम की फटकार
कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री ने 3-4 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को परफॉर्मेंस को लेकर कड़ी फटकार लगाई। इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा- “मुख्यमंत्री ने सभी एसपी को साफ संदेश दिया है कि जिनका परफॉर्मेंस कमजोर है, उन्हें सुधारने का आखिरी मौका दिया गया है। अगर सुधार नहीं दिखा तो कार्रवाई तय है।”
इस बैठक में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, नक्सल गतिविधियों और प्रशासनिक प्रदर्शन पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
छत्तीसगढ़ धर्मांतरण कानून को 5 पॉइंट्स में समझें:
|
कांग्रेस पर विजय शर्मा का पलटवार
विजय शर्मा ने बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस के बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा- “कांग्रेस नेताओं की पदयात्रा का विषय और भाव अच्छा है, लेकिन पहले यह बताएं कि उनकी पिछली पदयात्रा का परिणाम क्या निकला। भाजपा नेताओं के बिहार जाने पर कांग्रेस को चिंता नहीं करनी चाहिए।”
उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है और सीटों का बंटवारा पूरा हो चुका है। शर्मा ने व्यंग्य करते हुए कहा- “अब देखना यह है कि वे वहां जाकर सच में लड़ाई करेंगे या टिकट बेचेंगे।”
ये खबर भी पढ़ें... भिलाई में धर्मांतरण विवाद, बजरंग दल और मसीही समाज में तनाव, जामुल थाने का घेराव