Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, असम में PM मोदी बोले- मैं शिव भक्त, जहर भी निगल लेता हूं, जनता हमारे लिए भगवान। वहीं, नेपाल हिंसा में मारे गए 72 लोगों को अंतरिम पीएम सुशीला कार्की ने शहीद घोषित किया। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-14-september

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

असम दौरे में PM मोदी बोले- मैं शिव भक्त, जहर भी निगल लेता हूं, कांग्रेस पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम दौरे के दूसरे दिन दरांग और नुमालीगढ़ में ₹18,500 करोड़ के इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। दोनों जगहों पर उन्होंने जनसभाएं भी कीं। दरांग में PM मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भूपेन हजारिका को भारत रत्न देने पर आपत्ति जताई थी, तो उन्होंने कई गालियां भी सुननी पड़ीं, लेकिन वे शिव भक्त हैं और सारा जहर निकाल लेते हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी का अपमान होता है, तो सहन नहीं कर सकते। नुमालीगढ़ में पीएम ने कांग्रेस पर गरीबों और आदिवासियों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सरकार के लिए नागरिक देवो भवः का मंत्र सर्वोपरि है और देश के नागरिकों को किसी असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी में भूपेन हजारिका को श्रद्धांजलि भी दी और राज्य में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ किया।

नेपाल हिंसा में मारे गए 72 लोग शहीद घोषित, अंतरिम पीएम बोलीं- 10 लाख रुपए मुआवजा

नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने देश में हाल ही में हुए Gen-Z आंदोलन में मारे गए लोगों को शहीद घोषित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हिंसा में मृतक 72 लोगों के परिजनों को 10-10 लाख नेपाली रुपए का मुआवजा मिलेगा। मृतकों में एक भारतीय महिला भी शामिल है। कार्की ने भ्रष्टाचार को समाप्त करने का संकल्प लिया और बताया कि नेपाल में पहली बार 27 घंटे तक लगातार आंदोलन हुआ। उन्होंने कहा कि वे छह महीने से अधिक समय तक सत्ता में नहीं रहेंगी और नवनिर्वाचित संसद को अधिकार सौंप देंगी। अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में 12 सितंबर को कार्यभार संभालने के बाद कार्की को 5 मार्च 2026 तक आम चुनाव कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनका यह निर्णय नेपाल में राजनीतिक स्थिरता और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के चलते वैष्णो देवी यात्रा स्थगित, उत्तर प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ा

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा फिर स्थगित कर दी गई है। 19 दिन के बंदी के बाद रविवार से यात्रा शुरू होनी थी, लेकिन तेज बारिश और संभावित लैंडस्लाइड के खतरे के चलते इसे अगले आदेश तक रोका गया। 26 अगस्त को मंदिर ट्रैक पर हुए लैंडस्लाइड में 34 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में लगातार बारिश के बाद गंगा, यमुना और अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है। बलिया जिले में चक्की नौरंगा गांव में 5 मकान और 5 दुकानें नदी में समा गईं। राज्य में इस मानसून सीजन में 654.2mm बारिश रिकॉर्ड की गई, जो औसत 679.3mm से 4% कम है। वहीं हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में लैंडस्लाइड हुई, राज्य में बारिश 133% ज्यादा रही। राजस्थान के पश्चिमी हिस्से से मानसून विदाई शुरू हो गई है, जबकि मध्यप्रदेश में 16 से 22 सितंबर तक अगले बारिश के दौर की संभावना है।

मौसम पूर्वानुमान 15 सितंबर : पश्चिमी भारत में गर्मी, केरल में भारी बारिश और MP में हल्की बारिश

15 सितंबर 2025 को भारतीय मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार, पूरे भारत में विभिन्न क्षेत्रों में मौसम में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। उत्तर भारत में बारिश की संभावना है, जबकि मध्य भारत में हल्की बारिश हो सकती है। दक्षिण भारत में बारिश की संभावना कम होगी, और पश्चिम भारत में मौसम सामान्य रहेगा। कुछ हिस्सों में आर्द्रता का स्तर उच्च रहेगा, जिससे गर्मी का एहसास अधिक होगा। मौसम में हल्की ठंडक महसूस होने की संभावना भी है। मध्यप्रदेश में 15 सितंबर को मौसम के कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है, खासकर पश्चिमी और दक्षिणी मध्यप्रदेश में। राजधानी भोपाल में दिन में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, वहीं इंदौर और ग्वालियर में तापमान में मामूली वृद्धि होने की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रायपुर में न्यूड पार्टी : दस दिनों से चल रहा था प्रमोशन, पुलिस को नहीं लगी भनक, अब छह पर कार्रवाई

रायपुर न्यूड पार्टी: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी (Nude Party) के पोस्टर्स वायरल हुए, जिसने शहर में तहलका मचा दिया। यह पोस्टर्स इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गए। इन पोस्टर्स में बिना कपड़े के पार्टी में भाग लेने की बात कही गई थी, जिससे इस न्यूड पार्टी के आयोजन ने विवाद खड़ा कर दिया। इसे लेकर कांग्रेस, बीजेपी सहित कई अन्य हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और पुलिस से जांच की मांग की। पुलिस ने इस मामले में तेलीबांधा थाने में दो FIR दर्ज की हैं। पहली FIR न्यूड पार्टी के आयोजकों के खिलाफ और दूसरी स्ट्रेंजर पूल पार्टी के आयोजकों के खिलाफ की गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में इस साल नहीं हो पाएंगे निकाय चुनाव, मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने दी नई तारीख की जानकारी

राजस्थान में पंचायत और नगर निकाय चुनावों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इस साल 18 अगस्त को राजस्थान हाई कोर्ट ने राजस्थान सरकार को जल्द से जल्द निकाय चुनाव कराने का निर्देश दिया था, लेकिन अब राजस्थान के शहरी विकास और आवास मंत्री (UDH Minister) झाबर सिंह खर्रा ने इस पर एक नया अपडेट दिया है। मंत्री ने साफ किया कि निकाय चुनाव इस साल नहीं होंगे। इसके लिए नई तारीखों की घोषणा की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री प्रहलाद पटेल की किताब विमोचन में संघ प्रमुख डॉ. भागवत का प्रमुख संदेश- कभी बंट गए थे, उसे भी फिर से मिला लेंगे हम

इंदौर में संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री मोहन यादव नर्मदा खंड सेवा संस्थान के कार्यक्रम में शामिल हुए। भागवत ने इस अवसर पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल की लिखी पुस्तक “कृपा सार” का विमोचन किया। वहीं जीवन के मर्म को समझने और आगे बढ़ने के लिए गूढ़ बात रखी, साथ ही देश और दुनिया के लिए संदेश दिया। डॉ. भागवत ने अहम बात करते हुए कहा कि इंग्लैंड ने कहा था कि हम बंट जाएंगे, हम बंटेंगे नहीं आगे बढ़ेंगे। एक बार कभी बंट गए थे, उसे भी फिर से मिला लेंगे हम। डॉ. भागवत की इस बात के गहरे अर्थ निकाले जा रहे हैं। इसे पुराने अखंड भारत से जोड़कर देखा जा रहा है। ज्ञान, कर्म, भक्ति जहां होती है वह आगे बढ़ता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

असम में 5.8 तीव्रता का भूकंप: मकानों में दरारें, पश्चिम बंगाल और भूटान तक झटके

Top News: रविवार शाम 4:41 बजे असम के उदलगुरी में 5 किलोमीटर की गहराई पर 5.8 तीव्रता का भूकंप आया। झटके न केवल असम में महसूस किए गए, बल्कि पड़ोसी पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश और भूटान तक भी पहुँचे। गुवाहाटी में लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, कहीं से जान-माल के बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है, लेकिन कई मकानों में दरारें आई हैं। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सभी सतर्क रहें और सुरक्षा के उपाय अपनाएं। असम और पूरे नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र को उच्च भूकंपीय क्षेत्र माना जाता है, जहाँ इस तरह के भूकंप अक्सर आते रहते हैं। इससे पहले 2 सितंबर को सोनितपुर जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। प्रशासन ने जनता से संयम रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

आवारा कुत्तों पर विवादः PM मोदी ने कहा, ‘एनिमल लवर्स गाय को जानवर नहीं मानते’

देश में आवारा कुत्तों को लेकर जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनिमल लवर्स पर चुटकी ली। 12 सितंबर को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान PM मोदी ने कहा कि उन्होंने कुछ एनिमल लवर्स से मुलाकात की, जो गाय को जानवर नहीं मानते। उनकी बातों पर कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और दर्शक ठहाके लगाकर हंस पड़े। प्रधानमंत्री ने भी मुस्कुराते हुए लोगों से पूछा, “क्यों, आपको हंसी आ गई?” दरअसल, 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR के आवासीय इलाकों से सभी आवारा कुत्तों को 8 हफ्ते में शेल्टर भेजने का आदेश दिया था। इसके विरोध में देशभर के डॉग लवर्स ने सड़कें और सोशल मीडिया इस्तेमाल किया। 22 अगस्त को कोर्ट ने आदेश संशोधित करते हुए आक्रामक कुत्तों को छोड़कर सभी आवारा कुत्तों को नसबंदी और टीकाकरण के बाद वहीं छोड़ने का आदेश दिया।

लखनऊ एयरपोर्ट पर पायलट की सावधानी से बचा बड़ा हादसा, डिंपल यादव समेत 151 यात्री सुरक्षित

लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट (6-ई-2111) रनवे पर दौड़ रही थी, लेकिन पायलट ने टेकऑफ से पहले अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान रोक दिया। विमान में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव समेत कुल 151 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान के इंजन को टेकऑफ के लिए पर्याप्त थ्रस्ट नहीं मिल रहा था, जिससे पायलट ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विमान रोकने का फैसला किया। इस अचानक रुकावट से यात्री सहम गए, लेकिन किसी को चोट नहीं आई। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया। इंडिगो ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस घटना की जांच के लिए DGCA ने रिपोर्ट मांगी है। पायलट की सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया।

जापान में 1 लाख से ज्यादा बुजुर्गों ने 100 साल की उम्र पार की, लगातार 55वां रिकॉर्ड

जापान में करीब 1 लाख लोग 100 साल से अधिक उम्र तक पहुँच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ताकामारो फुकोका ने शुक्रवार को बताया कि 87,784 महिलाएँ और 11,979 पुरुष इस श्रेणी में शामिल हैं। कुल मिलाकर 99,763 बुजुर्गों ने 100 वर्ष की उम्र पूरी की है, जिसमें 88% महिलाएँ हैं। यह संख्या देश की कुल आबादी 12.4 करोड़ का 0.81% है। जापान ने यह रिकॉर्ड लगातार 55वीं बार बनाया है और इसे दुनिया में सबसे बुजुर्ग आबादी वाला देश माना जाता है। 15 सितंबर को जापान में बुजुर्ग दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री बुजुर्गों को बधाई पत्र और चांदी के गिलास से सम्मानित करते हैं। इस साल 52,310 बुजुर्गों को सम्मानित किया जाएगा। जापान की सबसे बुजुर्ग महिला शिगेको कागावा 114 साल की हैं, जबकि सबसे बुजुर्ग पुरुष कियोताका मिज़ुनो 111 साल के हैं।

रूसी ड्रोन नाटो एयरस्पेस में घुसे, रोमानिया ने F-16 फाइटर जेट किए तैनात

रोमानिया ने शनिवार को रूसी ड्रोन को रोकने के लिए F-16 फाइटर जेट तैनात किए। रक्षा मंत्री इयोनुत मोस्टेनु ने बताया कि यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी ड्रोन नाटो देशों की हवाई सीमा में लगातार घुस रहे हैं। हाल ही में एक रूसी ड्रोन रोमानिया की हवाई सीमा में 10 किलोमीटर अंदर तक प्रवेश कर गया, जिसे फाइटर जेट ने रडार से ट्रैक किया और सीमा से बाहर निकलने तक पीछा किया। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इसे एक्स पर साझा करते हुए कहा कि रूस युद्ध का विस्तार कर रहा है और इसके खिलाफ कड़े प्रतिबंध आवश्यक हैं। स्वीडन की विदेश मंत्री मारिया माल्मर स्टेनगार्ड ने भी कहा कि नाटो हवाई सीमा का उल्लंघन स्वीकार्य नहीं है। इससे पहले पोलैंड ने भी अपने एयरस्पेस में रूसी ड्रोन को मार गिराया था। रोमानिया की 650 किलोमीटर लंबी सीमा यूक्रेन से लगती है और यह यूरोपीय संघ व नाटो का सदस्य देश है।

लंदन में 1 लाख की भीड़ ने किया अवैध अप्रवासियों के खिलाफ प्रदर्शन, मस्क ने कहा- “लड़ो या मरो”

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शनिवार को अवैध अप्रवासियों के बढ़ते मुद्दे को लेकर विशाल प्रदर्शन हुआ। ‘यूनाइट द किंगडम’ नामक इस रैली में करीब 1 लाख लोग शामिल हुए, जिसे एंटी-इमिग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन ने नेतृत्व किया। इसे देश की अब तक की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली माना जा रहा है। इस प्रदर्शन में टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लिया और रैली में लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “हिंसा तुम्हारे पास आ रही है। या तो लड़ो या मरो।” मस्क ने ब्रिटिश संसद भंग करने और सरकार बदलने की भी मांग की। वहीं, इस समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर लंदन के एमिरेट्स स्टेडियम में अपने बेटे के साथ फुटबॉल मैच देख रहे थे। शहर में रैली और हिंसा के बीच प्रधानमंत्री की गैर-मौजूदगी ने मीडिया में सुर्खियाँ बटोरी।

top news नेपाल सुशीला कार्की मंत्री प्रहलाद पटेल भूकंप असम जापान रायपुर न्यूड पार्टी भारी बारिश मौसम पूर्वानुमान PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन छत्तीसगढ़ राजस्थान मध्यप्रदेश
Advertisment