/sootr/media/media_files/2025/07/15/top-news-15-july-2025-07-15-22-38-06.jpg)
18 दिनों बाद शुभांशु शुक्ला की घर वापसी, देश में जश्न का माहौल
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा मंगलवार (15 जुलाई) को समाप्त हो गई। लगभग 22.5 घंटे के सफर के बाद शुभांशु और उनके तीन साथी कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर सुरक्षित लैंडिंग कर चुके हैं। दोपहर के लगभग 3:00 बजे उनका मिशन सफलता के साथ समाप्त हुआ। इससे न केवल भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम को एक नई दिशा मिली, बल्कि भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी साबित हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MPPSC ने EWS पुरुष को मिलने वाली उम्र छूट खत्म की, हाईकोर्ट का आदेश लागू, पुरानी परीक्षा से भी होंगे बाहर
मप्र लोक सेवा आयोग (PSC) ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS पुरुष उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा में मिलने वाली पांच साल की उम्र सीमा छूट को खत्म कर दिया है। इसके लिए 14 जुलाई को अपनी वेबसाइट पर औपचारिक सूचना जारी कर दी है। अब यह भी अनारक्षित कैटेगरी की तरह अधिकतम 40 साल तक उम्र तक ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी और हिमाचल में बारिश का कहर: 16 की मौत
राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में मूसलधार बारिश ने तबाही मचाई है। राजस्थान में अलग-अलग हादसों में 16 लोग मारे गए। कोटा में 198mm बारिश रिकॉर्ड की गई और कोटा बैराज के 12 गेट खोलने पड़े। मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, और श्योपुर सहित कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में लखनऊ, कानपुर, बरेली समेत 15 शहरों में तेज बारिश से जलभराव और बाढ़ के हालात बने हुए हैं, जबकि ललितपुर में 51 करोड़ रुपए से बने 4 पुलों की एप्रोच सड़कों को पानी बहा ले गया। हिमाचल प्रदेश में भी बारिश से 105 लोग जान गंवा चुके हैं और राज्य की 200 से ज्यादा सड़कें अभी भी बंद हैं।
भारत में 5 साल में 65 फ्लाइट्स के इंजन बंद: RTI से हुआ खुलासा
भारत में पिछले पांच साल में 65 फ्लाइट्स के इंजन उड़ान के दौरान बंद हुए। यह खुलासा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से प्राप्त जानकारी से हुआ है। हर महीने औसतन एक विमान का इंजन शटडाउन हुआ। हालांकि, पायलट एक इंजन से विमान को सुरक्षित रूप से नजदीकी एयरपोर्ट पर लैंड करने में सफल रहे। अहमदाबाद हादसे की शुरुआती जांच रिपोर्ट में यह पाया गया था कि विमान के दोनों इंजन बंद होने के कारण दुर्घटना हुई थी। RTI रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी 2024 से 31 मई 2025 के बीच 11 फ्लाइट्स से 'मेडे' कॉल आईं, जिनमें से 4 फ्लाइट्स ने हैदराबाद में लैंडिंग की। हालांकि, 12 जून को हुए बोइंग ड्रीमलाइनर और 19 जून को इंडिगो फ्लाइट के मामले इस रिपोर्ट में शामिल नहीं हैं।
यमन में भारतीय नर्स निमिषा की मौत की सजा टली
यमन में केरल की नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा फिलहाल टल गई है। उसे 16 जुलाई को सजा-ए-मौत दी जानी थी, लेकिन प्रभावशाली धार्मिक नेताओं और एक्टिविस्ट ग्रुप्स की बातचीत के बाद इस फैसले को स्थगित कर दिया गया है। भारतीय अधिकारियों और डिप्लोमैटिक स्तर पर कई प्रयास किए गए थे ताकि उसे मौत की सजा से बचाया जा सके। निमिषा को हत्या के आरोप में मौत की सजा दी गई थी। हालांकि पीड़ित परिवार ने अभी तक क्षमादान या ब्लड मनी स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, धार्मिक नेताओं की बातचीत ने सजा को स्थगित करने में अहम भूमिका निभाई।
राजस्थान निकाय चुनावः टल सकते हैं इस साल, कहां फंसा है पेंच, जानिए पूरा मामला
राजस्थान में स्थानीय निकायों के चुनाव (nikay chunav rajasthan) नवंबर या दिसंबर में होना मुश्किल दिख रहा है। ये चुनाव अगले साल के लिए टल सकते हैं। इन चुनावों को लेकर सरकार के स्तर पर जो तैयारी चल रही हैं, उसे देखते हुए चुनाव इस साल होना कठिन है। चुनाव के लिए जयपुर, जोधपुर और कोटा में नगर निगमों को एक करने के लिए वार्डों के परिसीमन में पेंच फंसा हुआ है। यह पेंच जयपुर में अधिक फंसा है, जहां 250 वार्डों को घटाकर 150 तक सीमित करना है। इसके कारण परिसीमन की सूची राज्य चुनाव आयोग तक नहीं पहुंच पाई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को बड़ा झटका, नक्सली संगठन ने माना एक साल में 357 ढेर
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की मुहिम ने पिछले एक साल में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने एक प्रेस नोट जारी कर स्वीकार किया है कि पिछले एक वर्ष में उनके 357 कैडर मारे गए हैं। यह खुलासा एक 24 पेज की बुकलेट के माध्यम से किया गया, जो गोंडी बोली और अंग्रेजी में प्रकाशित की गई है। माओवादी संगठन ने इसे अपनी अब तक की सबसे बड़ी क्षति करार दिया है, जिसके लिए उन्होंने सुरक्षा बलों की तीव्र कार्रवाई, उन्नत तकनीकी निगरानी और स्थानीय जनता के बढ़ते सहयोग को जिम्मेदार ठहराया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट ने AIMIM का रजिस्ट्रेशन रद्द करने की याचिका खारिज की
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के रजिस्ट्रेशन रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने कहा कि जातिगत आधार पर राजनीतिक दलों का गठन देश के लिए खतरनाक हो सकता है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने स्पष्ट किया कि AIMIM का संविधान समाज के हर पिछड़े वर्ग, खासकर अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए काम करने का उद्देश्य रखता है। याचिका तिरुपति नरसिम्हा मुरारी ने दाखिल की थी, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट के 16 जनवरी के आदेश को चुनौती दी गई थी। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को एक रिट याचिका दायर करने की छूट दी, जिसमें वह राजनीतिक दलों के सुधारों के लिए अपील कर सकता है।
राहुल गांधी का लखनऊ कोर्ट में सरेंडर, सेना पर टिप्पणी के मामले में 5 मिनट बाद मिली जमानत
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को लखनऊ कोर्ट में सरेंडर किया और 5 मिनट बाद उन्हें जमानत मिल गई। कोर्ट ने राहुल को 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर जमानत दी। यह मामला भारतीय सेना पर की गई उनकी टिप्पणी से जुड़ा हुआ था। पिछली 5 सुनवाई के दौरान राहुल की अनुपस्थिति के बाद कोर्ट ने उन्हें समन जारी किया था। कोर्ट में पेशी के बाद राहुल सीधे अमौसी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। राहुल के वकील ने पेशी पर छूट की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था। कोर्ट के बाहर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा की कार को पुलिस ने रोका, जिसके बाद दोनों पैदल कोर्ट में दाखिल हुए।
उत्तराखंडः पिथौरागढ़ में यात्री वाहन नदी में गिरा, 8 की मौत
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के मुवानी क्षेत्र में मंगलवार को एक यात्री वाहन नदी में गिर गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 5 लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस और रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य चलाया जा रहा है। घटनास्थल पर लोगों को बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की गई। घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। वाहन के नदी में गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह दुर्घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह के आसपास हुई, और इलाके में मलबे की वजह से बचाव कार्य में कुछ कठिनाइयां आ रही हैं।
तेजस LCA के लिए अमेरिका से भारत को दिसंबर तक मिलेंगे 12 GE-404 इंजन
अमेरिका ने सोमवार को भारत को दूसरा GE-404 इंजन सौंपा, जिसे भारतीय लड़ाकू विमान तेजस LCA मार्क-1A में लगाया जाएगा। यह इंजन भारतीय वायुसेना के तेजस लड़ाकू विमान कार्यक्रम के तहत HAL (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को सौंपा गया है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, इस साल के अंत तक HAL को कुल 12 GE-404 इंजन मिलेंगे, जिन्हें तेजस LCA मार्क-1A में इस्तेमाल किया जाएगा। भारतीय वायुसेना ने इन तेजस विमानों के लिए 83 यूनिट्स का आदेश दिया है, जो 2028 तक डिलीवर किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 97 विमानों की खरीद का प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय से मंजूरी के बाद अंतिम दौर में है, जिससे भारतीय वायुसेना की ताकत में और वृद्धि होगी।
ब्रिगिट मैक्रों ने जेंडर बदलने की अफवाह पर दो यूट्यूबर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में किया केस
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की पत्नी ब्रिगिट मैक्रों ने दो महिला यूट्यूबर के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया है। इन महिलाओं ने सनसनीखेज दावा किया था कि ब्रिगिट मैक्रों महिला नहीं, बल्कि पुरुष हैं और उनका असली नाम ज्यां-मिशेल ग्रोग्रेन्क्स था। यह नाम दरअसल ब्रिगिट के भाई का है, जिनकी शक्ल ब्रिगिट से काफी हद तक मिलती है। पेरिस की अदालत ने सितंबर 2023 में दोनों यूट्यूबर को दोषी ठहराया और ब्रिगिट को 7 लाख रुपए और उनके भाई को 5 लाख रुपए हर्जाना देने का आदेश दिया था। हालांकि, 10 जुलाई को पेरिस की अपील अदालत ने इस फैसले को पलट दिया। अब ब्रिगिट और उनके भाई ने इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।
यूक्रेन की नई प्रधानमंत्री बन सकती हैं यूलिया स्विरीडेंको, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की सिफारिश
यूक्रेन की प्रधानमंत्री बनने के लिए यूलिया स्विरीडेंको का नाम सामने आया है। राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने सोमवार को यूलिया स्विरीडेंको की सिफारिश की, जो उनके करीबी सहयोगी मानी जाती हैं। वह मौजूदा प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल की जगह लेंगी, जिन्होंने 2020 से इस पद पर कार्य किया है। जेलेंस्की ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि वे सरकार में आवश्यक बदलाव चाहते हैं। हालांकि, यूलिया का प्रधानमंत्री बनना संसद की मंजूरी पर निर्भर करेगा। राष्ट्रपति की पार्टी 'सर्वेंट ऑफ द पीपल' के पास 2019 से 254 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत है, जिससे यह संभावना है कि यूलिया स्विरीडेंको को संसद में मंजूरी मिल सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, आज संसद में इस पर चर्चा हो सकती है।
न्यूयॉर्क में बाढ़ का कहर: मेट्रो बंद, फ्लाइटें रद्द, राहत टीमें तैनात
न्यूयॉर्क शहर में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई है। मैनहट्टन, ब्रोंक्स, ब्रुकलिन, क्वींस और स्टेटन आइलैंड में सड़कों, मेट्रो स्टेशनों और गैस स्टेशनों पर पानी भर गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मेट्रो सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गई हैं और कुछ इलाकों में 7 इंच तक बारिश रिकॉर्ड की गई है। बाढ़ के कारण कुछ फ्लाइटें रद्द कर दी गईं और यात्री घंटों तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। राष्ट्रीय मौसम सेवा (NWS) ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है और न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने राज्य में आपातकाल की घोषणा की है। राहत व बचाव कार्यों के लिए टीमें तैनात की गई हैं, लेकिन अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
खबरें काम की | मध्यप्रदेश | top news | top news today | MP News | CG News