/sootr/media/media_files/2025/07/18/thesootr-top-news-18-july-2025-07-18-21-29-00.jpg)
राहुल गांधी का आरोप- सरकार 10 साल से जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा को परेशान कर रही है
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार पिछले दस साल से उनके जीजाजी रॉबर्ट वाड्रा को परेशान कर रही है। राहुल ने इसे राजनीतिक षडयंत्र का हिस्सा बताते हुए कहा कि वह रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हैं, जो उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं। राहुल का यह बयान एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) द्वारा गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में चार्जशीट दायर किए जाने के बाद आया। यह पहली बार है जब ED ने वाड्रा के खिलाफ किसी आपराधिक मामले में चार्जशीट दायर की है। कांग्रेस ने इसे सरकार की डराने की कोशिश बताया है। ED ने इस मामले में 37.64 करोड़ रुपए की संपत्ति भी अटैच की थी।
Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन मॉनसून शुरू,सुरक्षाबलों ने छः नक्सलियों को किया ढेर
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों ने बरसात के मौसम में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। ‘ऑपरेशन मॉनसून’ नामक इस विशेष अभियान के तहत अबूझमाड़ के महाराष्ट्र बॉर्डर क्षेत्र में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें छः नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। हालांकि इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से नक्सलियों के खिलाफ बड़ी रणनीतिक तैयारी के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिहार में बिजली गिरने से 17 की मौत, UP-राजस्थान में भी मूसलधार बारिश
बिहार में पिछले 24 घंटों में बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई, जिसमें नालंदा में सबसे ज्यादा 5 मौतें हुईं। पटना में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। राजस्थान के राजसमंद में एक वैन में सवार सात लोग सैलाब में फंस गए थे, जिन्हें करीब 2 घंटे की रेस्क्यू कार्रवाई के बाद बचा लिया गया। यूपी में वाराणसी और बलिया में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे करीब 30 हजार घरों ने बाढ़ का पानी आने से पहले पलायन की तैयारी शुरू कर दी है। हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 110 लोगों की मौत हो चुकी है और 1200 करोड़ रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। अमरनाथ यात्रा शुक्रवार को फिर से शुरू कर दी गई है।
शिकागो में ट्रम्प की नीतियों के खिलाफ बड़ा विरोध, हजारों लोगों ने निकाला मार्च
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की विवादास्पद नीतियों के खिलाफ गुरुवार को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए। अप्रवासियों को डिपोर्ट करने और गरीबों के लिए मेडिकेड सुविधाओं में कटौती के खिलाफ देशभर के 1600 से ज्यादा स्थानों पर प्रदर्शन आयोजित किए गए। इन प्रदर्शनों को 'गुड ट्रबल लिव्स ऑन' नेशनल डे ऑफ एक्शन नाम दिया गया था, जो दिवंगत सांसद और मानवाधिकार कार्यकर्ता जॉन लुइस को समर्पित था। शिकागो में प्रदर्शनकारियों ने शहर के डाउनटाउन में एकत्र होकर कैंडल मार्च निकाला। आयोजकों ने प्रदर्शन को शांतिपूर्ण रखने की अपील की थी, लेकिन प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और ट्रम्प की नीतियों को तानाशाही बताते हुए विरोध किया।
AAP ने इंडिया ब्लॉक से खुद को अलग किया, संजय सिंह ने कांग्रेस पर उठाए सवाल
आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को खुद को I.N.D.I.A विपक्षी गठबंधन से अलग कर लिया है। सांसद संजय सिंह ने इस निर्णय की घोषणा करते हुए कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व करने में कांग्रेस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए और न ही लोकसभा चुनावों के बाद कोई बैठक की। संजय ने यह भी कहा कि यह कोई बच्चों का खेल नहीं है और I.N.D.I.A ब्लॉक का विस्तार करने की कोई पहल नहीं हुई। उनकी यह टिप्पणी 19 जुलाई को होने वाली I.N.D.I.A ब्लॉक पार्टियों की बैठक से पहले आई है, जो संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले हो रही है। 5 जून 2024 को I.N.D.I.A ब्लॉक की आखिरी औपचारिक बैठक हुई थी, जिसमें 21 पार्टियां शामिल थीं।
उमा भारती ने कहा- 75 साल में रिटायरमेंट नहीं, राजनीति में रहूंगी सक्रिय
बीजेपी की फायरब्रांड नेता कहलाने वाली उमा भारती ने 75 साल में रिटायरमेंट वाली बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं उन्होंने 75 साल की उम्र में खुद के सक्रिय राजनीति से दूर रहने की बात को गलत बताया। उन्होंने राजनीति में सक्रिय रहने का ऐलान करते हुए गंगा, गौमाता और शराबबंदी पर अपना संघर्ष जारी रखने की बात कही। साथ ही, उन्होंने अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर और अफसरशाही में शुचिता की कमी पर भी खुलकर बात की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में आरजीएचएस योजना में बड़ा घोटाला, अलवर में डॉक्टर-मेडिकल स्टोर संचालकों में मिलीभगत
राजस्थान सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए आरजीएचएस (राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ सर्विस) योजना शुरू की थी, ताकि वे मेडिकल सेवाएं मुफ्त में प्राप्त कर सकें। पर अब यह योजना घोटाले का केंद्र बन चुकी है। हाल ही में अलवर जिले में इस योजना में हुई गड़बड़ियों का मामला सामने आया है। अब यह घोटाला राज्यभर में फैल चुका है। अलवर जिले में सबसे पहले आरजीएचएस योजना में घोटाले की खबर आई थी। इस बार, 11 डॉक्टरों और मेडिकल स्टोर संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस घोटाले में करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का वित्तीय नुकसान हुआ है। इस घोटाले में डॉक्टरों के साथ-साथ मेडिकल स्टोर संचालकों का भी हाथ था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में कवासी लखमा को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। जस्टिस अरविंद वर्मा की एकलपीठ ने कहा कि मामले की गंभीरता और सबूतों की स्थिति को देखते हुए फिलहाल जमानत देना संभव नहीं है। लखमा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, इसी शराब घोटाले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने भी केस दर्ज किया है। ईओडब्ल्यू ने चार्जशीट भी दाखिल कर दी है और लखमा को EOW ने भी गिरफ्तार किया था। लखमा ने अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर जमानत की गुहार लगाई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अमेरिका जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 70% की गिरावट, ट्रम्प नीतियों से असमंजस
अमेरिका में पढ़ाई के लिए जाने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 70% की भारी गिरावट आई है। ट्रम्प सरकार की अंतरराष्ट्रीय छात्रों से जुड़ी नीतियों के कारण वीजा स्लॉट्स में रुकावट और रिजेक्शन बढ़े हैं। हैदराबाद ओवरसीज कंसल्टेंट संजीव राय ने कहा कि इस समय छात्रों को वीजा इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए थी, लेकिन इस साल स्थिति काफी खराब है। अमेरिकी अधिकारियों ने वीजा स्लॉट्स को विभिन्न स्टेज में जारी करने का वादा किया था, लेकिन अब तक स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे छात्रों को साल बर्बाद होने का डर हो रहा है। वहीं, अंकित जैन ने बताया कि कई छात्र स्लॉट बुक करने के बावजूद कन्फर्मेशन नहीं पा रहे हैं, जिससे यह लगता है कि अमेरिका अपने सिस्टम का टेस्ट कर रहा है।
किम जोंग उन का ड्रीम रिसॉर्ट बंद, 25 दिन बाद हुआ हैरान करने वाला फैसला
उत्तर कोरिया ने अपने प्रसिद्ध वॉनसन-काल्मा बीच रिसॉर्ट को विदेशी पर्यटकों के लिए अचानक बंद कर दिया है। यह रिसॉर्ट किम जोंग उन का ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे विदेशी टूरिस्ट्स को आकर्षित कर फॉरेन करेंसी रिजर्व बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित किया गया था। रिसॉर्ट 2014 में बनना शुरू हुआ था और हाल ही में 24 जून को इसे लोकल टूरिस्ट्स के लिए खोला गया था। इसमें लग्जरी होटल, समुद्र तट, वाटर पार्क और शॉपिंग सेंटर जैसी सुविधाएं थीं, और एक साथ लगभग 20,000 लोग ठहर सकते थे। रिसॉर्ट के बंद होने से कई सवाल खड़े हो गए हैं और किम जोंग उन के इस प्रोजेक्ट के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति बन गई है।
अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित TRF को आतंकी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी
अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को बयान जारी कर बताया कि TRF ने 22 अप्रैल, 2025 को भारत के पहलगाम में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। यह हमला 2008 मुंबई हमलों के बाद लश्कर-ए-तैयबा का भारत पर किया गया सबसे घातक हमला था। TRF जम्मू-कश्मीर में सक्रिय है और अक्सर हाइब्रिड आतंकवादियों को भर्ती करता है। भारतीय सरकार ने 5 जनवरी 2023 को TRF को आतंकी संगठन घोषित किया था। अमेरिकी सरकार का यह कदम ट्रम्प प्रशासन की सुरक्षा के प्रति गंभीरता और आतंकवाद के खिलाफ कठोर रवैया दर्शाता है।
मोदी ने बंगाल में कहा- घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, TMC की साजिश नहीं होने देंगे कामयाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी अपने स्वार्थ के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है और इसके लिए इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है, जो राज्य और देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। मोदी ने यह भी कहा कि जो लोग भारत का नागरिक नहीं हैं और घुसपैठ करके आए हैं, उनके खिलाफ संविधान के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री ने दुर्गापुर में 5000 करोड़ रुपए से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। यह परियोजनाएं ऑयल, गैस, बिजली, सड़क और रेल से जुड़ी हैं।
जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, जांच रिपोर्ट रद्द करने की मांग
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कैश कांड केस की जांच रिपोर्ट को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने अपील में कहा कि उनके खिलाफ की गई कार्यवाही न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है और उन्हें खुद को साबित करने का मौका नहीं दिया गया। जस्टिस वर्मा ने आरोप लगाया कि कार्यवाही में एक व्यक्ति और संवैधानिक अधिकारी दोनों के अधिकारों का उल्लंघन हुआ है। यह याचिका संसद के मानसून सत्र से कुछ दिन पहले आई है, जब जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश हो सकता है। कांग्रेस ने इस प्रस्ताव का समर्थन करने की बात की है और पार्टी सांसदों ने हस्ताक्षर करने की बात कही है।
मध्यप्रदेश | top news | top news today | MP News | CG News | आज की खबरें | काम की खबरें | खबरें काम की | पीएम मोदी