Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, उपराष्ट्रपति चुनाव में बी सुदर्शन रेड्डी विपक्ष के उम्मीदवार होंगे। वहीं, केंद्रीय कैबिनेट ने कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट और ओडिशा में 6-लेन रिंग रोड को मंजूरी दी। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-19-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

उपराष्ट्रपति चुनाव में बी सुदर्शन रेड्डी होंगे विपक्ष के उम्मीदवार, सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला

I.N.D.I.A ने मंगलवार को रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट जज बी सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उनका मुकाबला NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा। 79 वर्षीय बी सुदर्शन रेड्डी गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। उन्होंने 2007 में सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में कार्यभार संभाला था। रेड्डी आंध्र प्रदेश से हैं, जबकि राधाकृष्णन तमिलनाडु से हैं। दोनों उम्मीदवार 21 अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को होगा, उसी दिन वोटिंग और काउंटिंग होगी।

केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग : कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए 1507 करोड़ मंजूर, ओडिशा में बनेगा 6-लेन रिंग रोड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग हुई। बैठक में दो प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन परियोजनाओं की जानकारी दी। एक परियोजना राजस्थान के कोटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण है। दूसरी परियोजना ओडिशा में कटक-भुवनेश्वर 6-लेन रिंग रोड के निर्माण से जुड़ी है। इन परियोजनाओं का कुल बजट करीब 9800 करोड़ रुपए है। इससे देश में यातायात और कनेक्टिविटी में सुधार होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मौसम पूर्वानुमान (20 अगस्त) : अगले 7 दिन MP, राजस्थान और यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले एक हफ्ते में देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विशेषज्ञों के मौसम पूर्वानुमान (weather forecast) के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव की वजह से मानसून अधिक सक्रिय हो गया है। इसके चलते मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और कई अन्य राज्यों में तेज बारिश की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान नदियों और नालों के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। किसानों को भी अपने खेतों में फसल की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। मध्यप्रदेश में 20 अगस्त को मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है, खासकर पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में। इंदौर, भोपाल और ग्वालियर जैसे प्रमुख शहरों में बारिश के साथ आंधी की चेतावनी दी गई है। यह समय मध्यप्रदेश के लिए मानसून के सक्रिय होने का है, जिससे न केवल तापमान में गिरावट आएगी, बल्कि राज्य में जलभराव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कल होगा साय कैबिनेट का विस्तार, 10:30 बजे राजभवन में शपथ लेंगे नए मंत्री

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जापान रवाना होने से पहले रुकी पड़ी कैबिनेट विस्तार की गाड़ी को रवाना करने जा रहे हैं। बुधवार को विष्णु कैबिनेट का बहुप्रतीक्षित विस्तार होने जा रहा है। सुबह 10:30 बजे राजभवन में तीन नए मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं। हरियाणा फॉर्मूले के तहत सीएम छत्तीसगढ़ की कैबिनेट तैयार कर रहे हैं यानी दो नहीं बल्कि तीन मंत्री शपथ लेंगे। छत्तीसगढ़ में अब सीएम समेत 14 सदस्यीय मंत्रिमंडल होगा। इस विस्तार में तीन नए चेहरों को मौका दिया जा रहा है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोहन कैबिनेट की बैठक, भोपाल में खुलेगा इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग हब, आदिवासी छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार, 19 अगस्त को मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इनका राज्य के विकास और युवाओं के भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। बैठक के बाद, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ब्रीफिंग करते हुए अहम फैसलों की जानकारी दी। बैठक में सबसे प्रमुख प्रस्ताव, प्रधानमंत्री के जरिए युवाओं के लिए शुरू की गई एक लाख करोड़ रुपए की योजना था। कैलाश विजयवर्गीय ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना उन युवाओं के लिए है, जो पहली बार नौकरी करने जा रहे हैं। इस योजना के तहत युवाओं को 15 हजार रुपए की राशि केंद्र सरकार से प्राप्त होगी, जबकि फैक्ट्री मालिक भी युवाओं को अतिरिक्त लाभ देंगे। इस योजना का मुख्य उद्देश्य 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है, जिससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या को हल किया जा सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मुंबई में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 14 ट्रेनें कैंसिल, 250 फ्लाइट्स में देरी

मुंबई और महाराष्ट्र के कई जिलों में मंगलवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। पिछले दो दिनों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 8 नांदेड़ से थे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सेना रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है, और 500 से ज्यादा लोगों को बचाया गया। मुंबई में 300 mm बारिश हुई, जिसके कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। मीठी नदी का जलस्तर घटने के बावजूद कुर्ला से 350 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया। इस बारिश के कारण 14 ट्रेनें कैंसिल हो गईं, जबकि 250 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई। अंधेरी सब-वे भी पानी भरने के कारण बंद है। लोकल ट्रेन सेवा और रेलवे ट्रैक प्रभावित हुए हैं।

राहुल गांधी ने 'वोटर अधिकार यात्रा' में विरोध कर रहे BJP नेताओं को दी फ्लाइंग किस

राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का तीसरा दिन शेखपुरा के बरबीघा में खत्म हुआ, जहां उन्होंने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि "अगर वोट चला गया तो राशन और जमीन भी चली जाएगी।" यात्रा के दौरान भाजपा नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिस पर राहुल ने मुस्कुराते हुए फ्लाइंग किस दिया। तेजस्वी यादव ने भी भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब समय आ गया है इन्हें हटाने का। इससे पहले, नवादा में राहुल गांधी की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी गाड़ी के नीचे आ गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे बाहर खींच लिया और राहुल ने उनका हालचाल पूछा। top news | खबरें काम की

रेलवे ने तय की यात्रियों के सामान की वजन सीमा, इससे ज्यादा होने पर अब लगेगा जुर्माना, जानें क्या है नया नियम

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के लिए हवाई यात्राओं की तरह रेलवे लगेज रूल लागू करने जा रहा है। अब एसी से लेकर जनरल कोच तक के लिए रेलवे ने सामान का वजन तय कर दिया है। रेलवे अपने इस नए नियम को पहले चरण में प्रायोगिक तौर पर उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के लखनऊ और प्रयागराज मंड़ल से करने जा रहा है। अब AC कोच में 70 किलो तक का सामान बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ले जाया जा सकता है, जबकि जनरल डब्बे में केवल 35 किलो तक का सामान मुफ्त में ले जा सकेंगे। आइए जानते हैं इन नियमों की पूरी जानकारी और उनसे जुड़ी प्रमुख बातें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान के सरकारी कॉलेज में खाली रह गईं 68 हजार सीट, अब 23 अगस्त तक दोबारा ए​डमिशन का मौका

राजस्थान के सरकारी कॉलेजों  से छात्र-छात्राओं का बढ़ता हुआ मोह भंग एक गंभीर चिंता का विषय बन चुका है। उच्च शिक्षा विभाग राजस्थान के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान के 665 सरकारी कॉलेजों में 68 हजार सीटें रिक्त हैं। इस समस्या का समाधान निकालने के लिए राज्य सरकार ने एक बार फिर ऑफलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू की है। राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में शिक्षा के स्तर और सुविधाओं की कमी के कारण कई छात्रों का इन कॉलेजों से मोह भंग हो गया है। इसके अलावा, समय पर फीस जमा करने की प्रक्रिया में भी समस्याएं आ रही हैं, जिसके कारण कई छात्र अपनी सीटों से वंचित हो गए। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के डीए में 2 फीसदी का इजाफा, केंद्र के बराबर 55 फीसदी मिलेगा मंहगाई भत्ता

सरकार ने प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों के लिए दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की। दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ अब कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा।इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद द्वारा निर्णय लिया है कि राज्य के अनुसूचित क्षेत्र एवं माडा पॉकेट क्षेत्र में रहने वाले अंत्योदय और प्राथमिकता श्रेणी के परिवारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली  के अंतर्गत हर माह वितरित किए जाने वाले 2 किलो चना की आवश्यक मात्रा नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा NeML ई-ऑक्शन प्लेटफार्म के माध्यम से खरीदी जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महाराष्ट्र चुनाव में वोटर संख्या घटने का दावा गलत, CSDS डायरेक्टर ने पोस्ट डिलीट कर मांगी माफी

लोकनीति-CSDS के सह निदेशक संजय कुमार ने 17 अगस्त को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के वोटर संख्या में कमी होने का दावा किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट डिलीट कर माफी मांगी। संजय कुमार ने X पर लिखा कि उनकी टीम ने आंकड़ों का गलत विश्लेषण किया था। कांग्रेस ने इन आंकड़ों को आधार बनाकर चुनाव आयोग पर वोट चोरी और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। संजय कुमार ने कहा कि उनका किसी तरह का गलत सूचना फैलाने का इरादा नहीं था। उन्होंने अपने ट्वीट को हटाने की जानकारी देते हुए कहा कि यह त्रुटि थी, और उनके द्वारा किया गया विश्लेषण गलत था।

SC ने पूछा- राष्ट्रपति और राज्यपाल के फैसलों पर डेडलाइन क्यों नहीं, सरकार बोली- क्या संविधान दोबारा लिख सकते हैं?

सुप्रीम कोर्ट में राष्ट्रपति और राज्यपाल द्वारा बिलों पर हस्ताक्षर करने के लिए समयसीमा लागू करने की याचिका पर सुनवाई हुई। CJI बीआर गवई की अध्यक्षता वाली 5 जजों की संविधान पीठ ने केंद्र सरकार से पूछा कि जब खुद राष्ट्रपति ने राय मांगी है तो इसमें समस्या क्या है? सरकार ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि क्या अदालत संविधान को फिर से लिख सकती है? केंद्र ने तर्क दिया कि संविधान सभा ने राष्ट्रपति और राज्यपाल के लिए कोई समयसीमा तय नहीं की थी। कोर्ट ने तमिलनाडु मामले का उदाहरण देते हुए कहा कि दखल इसलिए जरूरी था क्योंकि गवर्नर ने लंबे समय तक बिलों पर फैसला नहीं लिया, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया रुक गई। अब कोर्ट यह तय करेगा कि राष्ट्रपति और गवर्नर की शक्तियों पर उसकी व्याख्या कितनी लागू होगी।

केरल हाईकोर्ट में बदबू से कार्यवाही स्थगित, जंगली जानवर ने किया पेशाब

कोच्चि में मंगलवार सुबह केरल हाईकोर्ट की कार्यवाही को बदबू की वजह से स्थगित करना पड़ा। अदालत की फॉल्स सीलिंग में घुसकर सिवेट (जंगली जानवर) ने पेशाब किया, जिससे गंदगी फैल गई। मुख्य न्यायाधीश नितिन जमदार और जस्टिस बसंत बालाजी की डिवीजन बेंच ने बदबू के कारण सभी मामलों को स्थगित कर दिया। अदालत की कार्यवाही केवल 20 मिनट चल सकी। केरल हाईकोर्ट की मंगला वन अभयारण्य के पास स्थिति लंबे समय से विवादों का विषय रही है, जहां जंगली जानवरों के बार-बार दिखने के कारण कोर्ट को कोच्चि से कलामसेरी उपनगर स्थानांतरित करने की मांग उठती रही है।

मोदी-डोभाल से मिले चीनी विदेश मंत्री वांग यी, भारत को खाद और रेयर अर्थ मटेरियल देने पर सहमति

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और NSA अजीत डोभाल से मुलाकात की। 18 अगस्त को भारत पहुंचे वांग यी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी द्विपक्षीय बातचीत की थी। उन्होंने भारत को खाद, रेयर अर्थ मटेरियल, और टनल बोरिंग मशीन की सप्लाई देने का आश्वासन दिया, जो जुलाई में चीन से निर्यात पर बैन लगा था। वांग यी ने कहा कि दुनिया में तेजी से बदलाव हो रहा है और भारत तथा चीन जैसे बड़े विकासशील देशों को एक-दूसरे का सहयोग करना चाहिए।

गाजा में सीजफायर पर हमास की सहमति, इजराइली कैदियों की रिहाई होगी

हमास ने गाजा में 60 दिनों के सीजफायर पर सहमति दी है, जिसमें इजराइली कैदियों की रिहाई भी शामिल है। अमेरिकी, मिस्र और कतर की मध्यस्थता से इस समझौते का प्रस्ताव जून में पेश किया गया था। इसके तहत, हमास इजराइली बंधकों को दो चरणों में रिहा करेगा और इसके साथ स्थायी युद्धविराम पर बातचीत की जाएगी। हालांकि, इजराइल की प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है। इससे पहले 12 अगस्त को इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा था कि वह किसी समझौते को तभी स्वीकार करेंगे जब सभी बंधकों को एक साथ रिहा किया जाएगा। इस बीच, रविवार को इजराइल में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और नेतन्याहू से गाजा जंग खत्म करने और बंधकों की रिहाई की मांग की।

रूस-यूक्रेन सीजफायर पर कोई सहमति नहीं, ट्रम्प ने पुतिन से फोन पर की बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ मीटिंग की। इस दौरान रूस-यूक्रेन के बीच सीजफायर पर सहमति नहीं बनी। ट्रम्प ने कहा कि फिलहाल सीजफायर संभव नहीं है, लेकिन यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा हुई। इसी बीच, क्रेमलिन ने बताया कि ट्रम्प ने मीटिंग रोककर पुतिन से 40 मिनट तक फोन पर बात की। पुतिन ने रूस और यूक्रेन के बीच सीधे संवाद का समर्थन किया। इसके बाद जेलेंस्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यूक्रेन यूरोप से मिलने वाली सुरक्षा गारंटी के बदले करीब 8 लाख करोड़ रुपये के अमेरिकी हथियार खरीदेगा।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

मध्यप्रदेश राहुल गांधी मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ हमास रूस उपराष्ट्रपति चुनाव top news यूक्रेन खबरें काम की सीपी राधाकृष्णन बी सुदर्शन रेड्डी