/sootr/media/media_files/2025/10/19/thesootr-top-news-19-october-2025-10-19-20-27-04.jpg)
Photograph: (The Sootr)
अयोध्या दीपोत्सव: एकसाथ जले 26 लाख दीये, बने दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
top news: अयोध्या में 9वां दीपोत्सव शानदार तरीके से मनाया गया, जिसमें एक साथ 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में दीप जलाकर इस महोत्सव की शुरुआत की। इस ऐतिहासिक आयोजन में दीपों की काउंटिंग ड्रोन से की गई। राम की पैड़ी पर लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया, जबकि 1100 ड्रोन ने विशेष शो पेश किया। इसके अलावा, सीएम योगी ने राम कथा पार्क में हेलिकॉप्टर से उतरकर श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का स्वागत किया। इस दिन को और भी खास बनाते हुए, अयोध्या में 22 झांकियों के साथ शोभायात्रा भी निकाली गई। इस उत्सव के दौरान दो बड़े विश्व रिकॉर्ड भी बने – 26 लाख 17 हजार 217 दीप एक साथ जलाए गए और 2128 अर्चकों द्वारा सरयू की महाआरती की गई।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने कतर की मध्यस्थता से किया सीजफायर समझौता
पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने 9 अक्टूबर से जारी संघर्ष को रोकने के लिए कतर की मध्यस्थता में दोहा में एक महत्वपूर्ण बैठक के बाद तत्काल सीजफायर पर सहमति जताई। कतर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर इस समझौते का ऐलान किया। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीजफायर लागू किया जाएगा और दोनों देशों के बीच सीमा पर स्थायी शांति और स्थिरता लाने के लिए व्यवस्था बनाने पर चर्चा हुई। दोनों देशों ने इस सीजफायर को टिकाऊ बनाने के लिए अगले कुछ दिनों में फॉलो-अप मीटिंग करने पर भी सहमति जताई है। यह समझौता पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तनाव को कम करने और क्षेत्रीय शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है। इससे पहले पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में एयर स्ट्राइक की गई थी, जिसमें 17 लोग मारे गए थे।
मौसम पूर्वानुमान (20 अक्टूबर) : मध्यप्रदेश में हल्की ठंडक, दिल्ली-UP में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 20 अक्टूबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) जारी किया है। इसके मुताबिक, पूरे भारत में मिला-जुला मौसम रहेगा। उत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है, जबकि मध्यप्रदेश में मौसम सूखा ही रहेगा। पश्चिम भारत में तापमान में वृद्धि हो सकती है, लेकिन ओडिशा और बिहार जैसे पूर्वी राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है। दक्षिण भारत में आर्द्रता बढ़ेगी और बारिश की घटनाएं भी जारी रहेंगी। मध्यप्रदेश में 20 अक्टूबर को मौसम सूखा रहेगा और तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन जैसे प्रमुख शहरों में अधिकतम तापमान 28°C से 32°C के बीच रहेगा। आर्द्रता का स्तर 55% से 70% तक रहेगा और हवा की गति 10 से 15 किमी/घंटा के बीच रहेगी। मौसम में कोई बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की ठंडक महसूस हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
तमिलनाडु में पटाखे बनाने के दौरान घर में धमाका, 4 की मौत
तमिलनाडु के चेन्नई के पास थंडुराई इलाके के विवासया स्ट्रीट पर रविवार दोपहर एक घर में पटाखे बनाने के दौरान जोरदार धमाका हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घर का एक हिस्सा गिर गया। पुलिस और दमकल टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दो शवों को मलबे से निकाला। बाकी दो शवों को निकालने के प्रयास जारी थे। प्रारंभिक जांच में यह जानकारी मिली है कि सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। यह घटना पटाखे बनाने के दौरान सुरक्षा उपायों की कमी और अव्यवस्था को उजागर करती है। स्थानीय प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
महाकाल में दीपोत्सव की धूम, रूप चौदस पर महिलाएं करेंगी बाबा का श्रृंगार, दिवाली से बदलेगी दिनचर्या
धर्म नगरी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल का मंदिर अपनी अनोखी परंपराओं के लिए पूरे देश में जाना जाता है। यहां हर त्योहार सबसे पहले और विशेष उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी तिथियों के घटने-बढ़ने के कारण 20 अक्टूबर, सोमवार को सुबह के समय रूप चौदस मनाई जाएगी। 20 अक्टूबर की शाम को दीपावली का महापर्व मनाया जाएगा। इस खास अवसर पर बाबा महाकाल की पूरी दिनचर्या बदल जाएगी, जो लगभग चार महीने तक जारी रहेगी। रूप चौदस के साथ ही महाकाल को ठंड से बचाने के लिए गर्म जल से स्नान कराने की परंपरा शुरू हो जाएगी, जो महाशिवरात्रि तक चलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान, कहा- लड़की बात न माने तो टांगें तोड़ दो
भोपाल की पूर्व सांसद और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक विवादित बयान दिया है, जिसमें उन्होंने दूसरे धर्म में शादी करने वाली लड़कियों को लेकर उनके माता-पिता को सलाह दी कि अगर उनकी बेटी बात न माने तो उन्हें 'ताड़ना' देनी चाहिए। प्रज्ञा ठाकुर का कहना था कि अगर कोई लड़की संस्कारों को नहीं मानती है और दूसरी जाति या धर्म में शादी करने की जिद करती है, तो माता-पिता को उसे नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि माता-पिता को अपनी संतान के भले के लिए मार-पीट करने में भी पीछे नहीं हटना चाहिए। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर विवाद पैदा कर दिया है, और लोग इसे लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
तमिलनाडु में भूस्खलन से रेल रूट बाधित, 7 दिन तक बारिश का अलर्ट
तमिलनाडु के नीलगिरि माउंटेन रेलवे रूट पर भूस्खलन के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। दक्षिणी रेलवे के मुताबिक, कल्लार और कुन्नूर के बीच पहाड़ से गिरा मलबा, चट्टानें, कीचड़ और गिरे हुए पेड़ ट्रैक पर आ गए हैं, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 से 22 अक्टूबर तक तमिलनाडु के तटीय क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और लोगों से सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी में 21 अक्टूबर को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है, जिससे अगले सात दिनों में दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण आंतरिक कर्नाटका में बारिश का अनुमान है।
फ्रांस के लूव्र म्यूजियम में चोरी की बड़ी वारदात, नेपोलियन के 9 कीमती गहने चोरी
रविवार सुबह फ्रांस के मशहूर लूव्र म्यूजियम में एक बड़ी चोरी की घटना घटी, जिसमें चोरों ने 9 बेशकीमती गहनों को चुराया। फ्रांस की संस्कृति मंत्री रशीदा दाती ने इस चोरी की पुष्टि करते हुए कहा कि चोर म्यूजियम की दीवार फांदकर अंदर घुसे और डिस्क कटर से खिड़की काटकर महज 7 मिनट में नेपोलियन और महारानी जोसेफिन के गहनों को चुराकर फरार हो गए। चुराए गए गहनों में ऐतिहासिक यूजनी क्राउन भी शामिल था, जो हजारों कीमती रत्नों से जड़ा हुआ था। कुछ हिस्सों में टूटे हुए रत्न मिले हैं, जो चोरी के दौरान टूटने का अनुमान है। इस घटना के बाद म्यूजियम को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया, और गृह मंत्री लॉरेंट नुनेज ने इसे एक बड़ी डकैती करार दिया। जांच शुरू कर दी गई है और चोरी गए गहनों की लिस्ट तैयार की जा रही है।
अमेरिका में ‘नो किंग्स’ प्रोटेस्ट: ट्रंप के खिलाफ जुटे 70 लाख लोग
रविवार को अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसे ‘नो किंग्स’ प्रोटेस्ट नाम दिया गया। इस प्रोटेस्ट में देशभर के अलग-अलग शहरों में 2600 से अधिक रैलियां आयोजित की गईं, जिनमें लगभग 70 लाख लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि ट्रम्प का शासन तानाशाही की ओर बढ़ रहा है। इस प्रोटेस्ट में न्यूयॉर्क, बोस्टन, शिकागो, वॉशिंगटन, और लॉस एंजिल्स सहित कई प्रमुख शहरों में बड़ी भीड़ जुटी। रिपब्लिकन पार्टी ने इसे ‘हेट अमेरिका रैली’ करार दिया, जबकि ट्रम्प ने इस विरोध का जवाब एक AI-जनरेटेड वीडियो के जरिए दिया। वीडियो में वह ‘किंग ट्रम्प’ के रूप में फाइटर जेट पायलट की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जिसमें प्रदर्शनकारियों पर मल गिराते हुए उन्हें चुनौती दी गई है।
अमेरिका का कैरिबियन में ड्रग्स-ले जाने वाली सबमरीन पर हमला, दो तस्कर मारे गए
📹 DESTROYED: Confirmed DRUG-CARRYING SUBMARINE navigating towards the United States on a well-known narcotrafficking transit route.
— The White House (@WhiteHouse) October 18, 2025
"Under my watch, the United States of America will not tolerate narcoterrorists trafficking illegal drugs, by land or by sea." - President Trump pic.twitter.com/N4TAkgPHXN
अमेरिका ने कैरिबियन समुद्र में ड्रग्स ले जा रही एक सबमरीन पर हमला कर दिया, जिसमें दो तस्कर मारे गए। इस कार्रवाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा कि यह हमला अमेरिका की सुरक्षा को लेकर बहुत महत्वपूर्ण था। ट्रम्प ने बताया कि सबमरीन में फेंटेनाइल और अन्य नशीले पदार्थ भरे हुए थे, और इसे अमेरिका की ओर भेजा जा रहा था। मारे गए दो तस्करों के शवों को अमेरिकी सेना ने बरामद किया, जबकि दो जीवित तस्करों को उनके देश, इक्वाडोर और कोलंबिया वापस भेज दिया गया। यह हमला अमेरिका के लैटिन अमेरिकी देशों से ड्रग्स की आपूर्ति रोकने के अभियान का हिस्सा है। हालांकि, ट्रम्प ने यह भी कहा कि अब तक मारे गए तस्करों के खिलाफ ड्रग्स तस्करी के ठोस सबूत सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
राजस्थान के 7 विश्वविद्यालयों को मिल गए नए कुलगुरु, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने जारी किए आदेश
राजस्थान के उच्च शिक्षा क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए राज्यपाल और कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने सात विश्वविद्यालयों के लिए नए कुलगुरुओं की नियुक्ति की है। शनिवार को जारी आदेशों में राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्तियां की गईं। इससे लंबे समय से खाली पड़े कई प्रमुख विश्वविद्यालयों के शीर्ष पद अब भर गए हैं। राज्यपाल ने कृषि विश्वविद्यालय, कोटा में डॉ. बिमला डूंकवाल, कृषि विश्वविद्यालय, जोधपुर में डॉ. वीरेंद्र सिंह जेतावत, श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में प्रो. पुष्पेंद्र सिंह चौहान, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर में डॉ. प्रताप सिंह, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर में प्रो. पवन कुमार शर्मा, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर में प्रो. गोविंद सहाय शुक्ला और राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा में प्रो. निमित रंजन चौधरी को कुलगुरु नियुक्त किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में छात्रों के लिए अपार आईडी हुई अनिवार्य, नए शिक्षा सत्र से बिना आईडी नहीं मिलेगा एडमिशन
खबरें काम की: नए शिक्षा सत्र 2026-27 से, छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को बार-बार पंजीयन नहीं कराना पड़ेगा। अब छात्रों को स्कूल में नर्सरी कक्षा में दाखिले के समय ही एक अपार-आईडी नंबर मिलेगा। यह नंबर छात्र की पूरी जिंदगी (आजीवन) के लिए मान्य रहेगा। यह APAR नंबर छात्रों की स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज शिक्षा तक के सभी रिकॉर्ड को एक ही जगह रखेगा। यह नई व्यवस्था पुराने सिस्टम को खत्म कर देगी। पहले छात्रों को कक्षा 9वीं में और फिर कॉलेज में एडमीशन के समय अलग-अलग नामांकन करवाना पड़ता था। इस नए बदलाव से रिकॉर्ड रखना ईजी और सेंट्रलाइज हो जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...