/sootr/media/media_files/2025/11/21/thesootr-top-news-21-november-2025-11-21-21-33-58.jpg)
Photograph: (The Sootr)
G20 में शामिल होने PM मोदी साउथ अफ्रीका पहुंचे, ट्रम्प ने भेजा राजदूत
top news: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को 3 दिन के दौरे पर साउथ अफ्रीका पहुंचे। वह जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो इस बार साउथ अफ्रीका में हो रहा है। मोदी 21 से 23 नवंबर तक साउथ अफ्रीका में रहेंगे और तीन मुख्य सेशंस में बोलेंगे। समिट के दौरान वह कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और IBSA बैठक में शामिल होंगे। यह मोदी की दक्षिण अफ्रीका की चौथी आधिकारिक यात्रा है, जो पहले 2016 और 2018 में हो चुकी है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने G20 समिट में भाग न लेने का फैसला किया। उन्होंने अपने राजदूत मार्क डी. डिलार्ड को साउथ अफ्रीका भेजने का ऐलान किया है।
दुबई एयर शो में भारतीय तेजस फाइटर जेट क्रैश, पायलट की मौत
दुबई एयर शो में भारतीय वायुसेना का तेजस फाइटर जेट क्रैश हो गया। यह घटना अल मकतूम एयरपोर्ट पर एक डेमो फ्लाइट के दौरान हुई। भारतीय समय के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार को 3.40 बजे हुआ। तेजस के पायलट की हादसे में मौत हो गई, जो एयर शो में तीसरी बार भाग ले रहा था। विमान के गिरते ही उसमें आग लग गई और काले धुएं का गुबार दिखाई दिया। भारतीय वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का गठन किया है। यह हादसा तेजस के क्रैश होने की दूसरी घटना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
केरल सरकार ने SIR प्रक्रिया रोकने की मांग की, सुप्रीम कोर्ट ने EC से जवाब मांगा
सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार की SIR प्रक्रिया पर दायर याचिका पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा। केरल सरकार ने SIR प्रक्रिया को स्थगित करने की मांग की, चुनाव कर्मचारियों की कमी बताई। राज्य सरकार ने कहा कि लोकल बॉडी चुनाव के समय SIR कराना लोकतांत्रिक अधिकारों के खिलाफ है। केरल, तमिलनाडु और बंगाल सहित अन्य राज्यों ने SIR के खिलाफ याचिका दायर की है। इंडियन मुस्लिम यूनियन लीग ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है। अब तक 12 राज्यों में 99% वोटर्स को SIR फेज II के एन्यूमरेशन फॉर्म दिए जा चुके हैं।
रूस-यूक्रेन जंग रोकने की पहल, ट्रम्प लाए 28 पॉइंट का प्रपोजल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए शांति प्रस्ताव पेश किया। इस 28-सूत्रीय फ्रेमवर्क में यूक्रेन से अपनी जमीन छोड़ने और सेना की संख्या घटाने की शर्तें हैं। यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी का वादा किया गया है, लेकिन नाटो को सैनिक भेजने से भी रोका जाएगा। रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इस प्रस्ताव के बारे में किसी जानकारी से इंकार किया है। यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इस प्रस्ताव को लेकर शुरुआती सहमति दी है, लेकिन कुछ संदिग्धता बनी हुई है।
मौसम पूर्वानुमान (22 नवंबर): एमपी में हल्की तो दक्षिण में भारी बारिश, उत्तरी भारत में बढ़ेगी ठंड
खबरें काम की: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 22 नवंबर के लिए देशभर का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इस दिन भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर भारत में ठंड का असर बढ़ने के साथ-साथ, दक्षिण भारत में भारी बारिश और तूफान की संभावना जताई गई है। IMD ने कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिनमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, और दक्षिणी राज्यों की कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। आगे जानें, भारत के विभिन्न हिस्सों का विस्तृत मौसम पूर्वानुमान क्या है। मध्यप्रदेश में 22 नवंबर के मौसम का पूर्वानुमान है कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी भोपाल में हल्की ठंड का अहसास होगा। इंदौर और उज्जैन में दिन के समय गर्मी का अनुभव होगा, जबकि रात में ठंडी हवाओं का असर रहेगा। ग्वालियर और जबलपुर में हल्की बारिश और बादल रह सकते हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में हल्का से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एमपी में 28 हजार करोड़ से बनेंगे 5 फोर लेन, देखें इनमें आपका शहर है क्या
मध्य प्रदेश में जबलपुर-दमोह और सतना-चित्रकूट सहित 5 प्रमुख सड़कों को फोर लेन सड़कें बनाने की योजना आई है। इस NHAI प्रोजेक्ट के लिए 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश तय है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया- NHAI ने एमपी में पांच अहम सड़कों के लिए डीपीआर तैयार की है। इनमें जबलपुर-दमोह, सतना चित्रकूट रोड, उज्जैन-झालाबाड़ा, ग्रेटर इंदौर रिंग रोड और ओरछा बायपास शामिल हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026 टाइम टेबल जारी! इस तारीख से होंगी परीक्षाएं, 6 लाख विद्यार्थी होंगे शामिल
Raipur. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने नया साल शुरू होने से पहले ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ भी इस बार बोर्ड परीक्षाओं को समय पर कराने की तैयारी में है। जारी कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 20 फरवरी 2026 से 18 मार्च 2026 तक, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से 13 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम आदेश से प्रदेश में अरावली की 1000 खानों पर संकट, 100 मीटर से ऊंची पहाड़ी पर खनन पर रोक
Jaipur. अरावली पर्वतमाला को लेकर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आया है। फैसले से अब राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों की अरावली पहाड़ियों पर नए खनन पट्टे जारी नहीं हो सकेंगे। उन क्षेत्रों में ही खनन की अनुमति है, जहां सरकार ने स्थायी तौर पर खनन पट्टे दे रखे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय को स्थायी खनन प्रबंधन योजना बनाने के आदेश दिए हैं। तब तक नए खनन पट्टे मंजूर नहीं किए जाएंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कश्मीर के अस्पतालों को हथियारों का ठिकाना बनाने की साजिश कर रहा था जैश-ए-मोहम्मद
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में सुरक्षा एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया। सूत्रों के अनुसार, जैश कश्मीर के अस्पतालों को हथियारों के ठिकाने के रूप में इस्तेमाल करना चाहता था। यह रणनीति हमास की रणनीति से मिलती है, जो नागरिक इलाकों का उपयोग करता है। कश्मीर के गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में डॉक्टरों और स्टाफ के लॉकर्स की तलाशी ली जा रही है। पूर्व डीजीपी ने कहा कि 1990 के बाद यह पहली बार है जब अस्पतालों का उपयोग हथियारों के लिए किया जा रहा था। जांच एजेंसियां अब इस नेटवर्क की साजिश और हथियारों की सप्लाई चेन का पता लगाने में जुटी हैं।
पुलिस बोली- 2020 के दिल्ली दंगों में टेरर फंडिंग हुई थी
दिल्ली पुलिस ने 2020 के दंगों की साजिश का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक, दंगे पूर्व नियोजित थे। एसवी राजू ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि दंगे के लिए टेरर फंडिंग की गई थी। पुलिस के अनुसार, ताहिर हुसैन, शिफा-उर-रहमान, मीरन हैदर और अन्य ने दंगे के लिए फंड जुटाए। दंगे से पहले कई बैठकें हुईं, जिसमें हिंसा बढ़ाने और चक्का जाम करने की योजना बनाई गई। इन बैठकों में पूर्वोत्तर राज्यों को भारत से अलग करने की भी साजिश रची गई थी। सुप्रीम कोर्ट में वीडियो पेश किया गया, जिसमें दंगाई हाथों में डंडे लेकर चल रहे थे।
दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर, AQI 506 तक पहुंचा: स्कूलों में स्पोर्ट्स इवेंट्स पर रोक
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 506 पहुंचने के बाद शहर को प्रदूषण की खतरनाक श्रेणी में रखा गया। आईक्यू एयर के मुताबिक, दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। वायु प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने स्कूलों में नवंबर-दिसंबर में स्पोर्ट इवेंट्स पर रोक लगा दी है। मध्य प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ गया है, 12 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ। राजगढ़ में तापमान 7.5 डिग्री तक गिरा, जबलपुर में घना कोहरा देखा गया। शीतलहर का अलर्ट शुक्रवार को इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर और सीहोर में जारी है। उत्तराखंड में बद्रीनाथ का तापमान माइनस 6°C से नीचे गिर चुका है। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा।
उदयनिधि स्टालिन ने संस्कृत को मरी हुई भाषा बताया, बीजेपी ने की निंदा
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन ने संस्कृत को मरी हुई भाषा बताया। उन्होंने कहा कि तमिल के लिए 150 करोड़ रुपए मिलते हैं, जबकि संस्कृत को 2400 करोड़ दिए जाते हैं। स्टालिन ने पीएम मोदी पर तमिल को नजरअंदाज करने और संस्कृत को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। उन्होंने सवाल किया कि यदि मोदी तमिल सीखने के लिए बेताब हैं, तो बच्चों को हिंदी और संस्कृत क्यों पढ़ाया जा रहा है? इस पर बीजेपी नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि संस्कृत को मरी हुई कहना गलत है। उन्होंने कहा कि संस्कृत आज भी पूजा और रीति-रिवाजों में महत्वपूर्ण है।
डीके शिवकुमार ने सीएम फेरबदल की अटकलें नकारीं, कहा- गुटबाजी मेरे खून में नहीं है
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने सीएम फेरबदल की चर्चा को खारिज किया। उन्होंने कहा कि सीएम सिद्धारमैया अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे और उन्हें शुभकामनाएं दीं। शिवकुमार ने इस बयान के बाद दिल्ली यात्रा पर गए विधायकों की प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हर विधायक मंत्री बनने की इच्छा रखता है, जो स्वाभाविक है। डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि गुटबाजी उनके स्वभाव में नहीं है और पार्टी में एकता बनी रहेगी। शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ने कहा कि वे हाईकमान की दिशा में काम करेंगे।
नेहरू की कामों की ऑनलाइन लाइब्रेरी लॉन्च, 35,000 डॉक्यूमेंट्स और 3000 इलस्ट्रेशन उपलब्ध
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नेहरू के डिजिटाइज किए गए कार्यों की ऑनलाइन लाइब्रेरी के बारे में बात की। राहुल ने कहा कि नेहरू के शब्द भारत की बदलती सोच को दर्शाते हैं, न कि केवल इतिहास। नेहरू के चुने हुए कार्य अब 100 वॉल्यूम में ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसमें 35,000 डॉक्यूमेंट्स और 3000 इलस्ट्रेशन को डिजिटाइज किया गया है। यह ऑनलाइन संग्रह फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। वॉल्यूम 44 से बाद के भाषणों का हिंदी और अंग्रेजी में ट्रांसलेशन भी उपलब्ध है। इसमें नेहरू के लेटर, स्पीच, इंटरव्यू और डूडल भी शामिल हैं।
WHO रिपोर्ट: भारत में टीबी के मामलों में 21% की कमी, मृतकों की संख्या भी घटी
WHO की ग्लोबल TB रिपोर्ट 2025 के अनुसार, भारत में टीबी के मामलों में 21% की कमी आई है। 2015 में 1 लाख लोगों में 237 लोग टीबी से पीड़ित थे, जो 2024 में 187 हो गए। टीबी से होने वाली मौतों में 25% की कमी आई है, 2015 में हर 1 लाख में 28 मौतें थीं। 2024 में इलाज कवरेज 92% तक पहुंच चुका है, जो 2015 में 53% था। समय पर इलाज मिलने से बीमारी फैलने और गंभीर होने की संभावना कम हो गई है।
बांग्लादेश में 5.7 तीव्रता का भूकंप, 6 मौतें, 200 घायल; कोलकाता तक महसूस हुए झटके
बांग्लादेश में शुक्रवार सुबह 10:08 बजे 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप में 6 लोग मारे गए, जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। भूकंप का केंद्र नरसिंगडी के माधबडी में था, जो ढाका से 25 किलोमीटर दूर है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि एक 10 मंजिला इमारत झुक गई। बांग्लादेश-आयरलैंड क्रिकेट मैच भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया। कोलकाता में भी भूकंप के झटके महसूस हुए, जिससे इलाके में डर फैल गया।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us