/sootr/media/media_files/2025/11/21/nhai-new-project-2025-11-21-13-46-26.jpg)
Photograph: (the sootr)
मध्य प्रदेश में जबलपुर-दमोह और सतना-चित्रकूट सहित 5 प्रमुख सड़कों को फोर लेन सड़कें बनाने की योजना आई है। इस NHAI प्रोजेक्ट के लिए 28 हजार करोड़ रुपए का निवेश तय है।
एमपी में बड़ा ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट, सड़कें होंगी फोर लेन
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया- NHAI ने एमपी में पांच अहम सड़कों के लिए डीपीआर तैयार की है। इनमें जबलपुर-दमोह, सतना चित्रकूट रोड, उज्जैन-झालाबाड़ा, ग्रेटर इंदौर रिंग रोड और ओरछा बायपास शामिल हैं।
यह खबरें भी पढ़ें..
एमपी के किसानों को बड़ी राहत: हाईटेंशन लाइन खेत से गुजरने पर मिलेगा 200% मुआवजा
एमपी में प्रेमिका के साथ पकड़ाया ASI, पुलिस चौकी के सामने बीवी ने चप्पलों से पीटा
पहले 5 प्वाइंट में समझें क्या है मामला
|
28000 करोड़ का निवेश, 10 जिलों को फायदा
इस प्रोजेक्ट पर लगभग 28 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसका सीधा असर 10 जिलों के रोजाना सफर करने वाले करीब 7 लाख लोगों पर होगा।
इंदौर और ओरछा जैसे शहरों में जाम की स्थितियां अकसर बनती थीं। फोर लेन बनने से यहां भारी वाहनों का दबाव कम होगा। ट्रैफिक जाम से राहत से राहत मिलेगी और आम लोगों की यात्रा आसान होगी।
वाइल्डलाइफ के लिए स्पेशल कॉरिडोर
जहां सड़कें जंगल से गुजरेंगी, वहां साउंड प्रूफ वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाए जाएंगे। इससे जानवरों की सुरक्षा भी बनी रहेगी।
2026 तक इन सड़कों के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। ठेकेदारों को काम पूरा करने के लिए डेढ़ से दो साल का समय मिलेगा।
सभी बायपास फोर लेन होंगे और दोनों तरफ सर्विस लेन की सुविधा होगी। इस सुविधा से सवारी और माल ढुलाई दोनों आसान होंगी।
आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे शुरू
आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का काम चालू है। यह 88 किलोमीटर लंबा हाईवे है, जिसकी लागत 4613 करोड़ रुपए है।
सुबह-शाम जाम की दिक्कत होगी दूर
दमोह के व्यापारी बताते हैं, शाम-सुबह जबलपुर-दमोह रोड पर जाम लगता था। चौड़ीकरण से यहां ट्रैफिक स्मूथ होगा।
भोपाल, ग्वालियर, सागर, इंदौर, ओरछा के लोग बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा उठा पाएंगे। भारी वाहनों का दबाव शहरों में नहीं रहेगा।
यह खबरें भी पढ़ें..
एमपी में SIR को लेकर बढ़ा विवाद, कांग्रेस का 27 नवंबर को भोपाल में वोट बचाओ मार्च
एक हजार किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य
एनएचएआई ने बताया,मध्य प्रदेश हाईवे के कुल एक हजार किलोमीटर सड़कों पर काम प्रगति पर है। इसमें 500 किलोमीटर का ठेका दिया जा चुका है, बाकी की डीपीआर फाइनल स्टेज में है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us