Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, अमेरिकी रिपोर्ट में LIC पर अडाणी ग्रुप में 33 हजार करोड़ निवेश करने का आरोप लगा है। वहीं, इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-25-october

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

LIC पर आरोप: अडाणी ग्रुप में किया 33 हजार करोड़ निवेश, कांग्रेस ने जताया विरोध

top news: अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) पर अडाणी ग्रुप में 33,000 करोड़ रुपए (3.9 अरब डॉलर) के निवेश का गंभीर आरोप लगाया गया है। कांग्रेस ने इस निवेश को ग्राहकों की मेहनत की कमाई का गलत इस्तेमाल करार दिया और पब्लिक अकाउंट्स कमेटी (PAC) से इसकी जांच की मांग की है। वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें दावा किया गया है कि जब अडाणी ग्रुप भारी कर्ज में था और घूसखोरी के आरोपों का सामना कर रहा था, तब LIC और केंद्र सरकार ने इसमें निवेश किया। हालांकि, LIC ने इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि उनके सभी निवेश पारदर्शिता और ईमानदारी से किए जाते हैं।

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़, पकड़ा गया आरोपी

इंदौर में महिला क्रिकेट विश्व कप (icc women's world cup 2025) के मैच के दौरान सुरक्षा में भारी चूक हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ अकील नाम के युवक ने छेड़छाड़ की और बुरी नीयत से छुआ भी। पुलिस ने उस पर कई धाराओं में केस दर्ज किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के मैनेजर ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने जांच कर सीसीटीवी के जरिए युवक की पहचान की और उसे पकड़ा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

दिल्ली में AQI 400 पार, आंध्र प्रदेश में साइक्लोन मोंथा पर हाई अलर्ट

दीवाली के बाद से दिल्ली और NCR में प्रदूषण ने गंभीर रूप ले लिया है। शनिवार को पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में AQI लेवल 412 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इसके चलते कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है और अस्थमा, एलर्जी के मरीजों की संख्या में लगभग 30% का इजाफा हुआ है। डॉक्टरों ने बाहर जाते समय मास्क पहनने की सलाह दी है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनता दिख रहा है, जो जल्द ही चक्रवात मोंथा में तब्दील हो सकता है। इस चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश और अन्य तटीय क्षेत्रों में हाई अलर्ट जारी किया गया है।

ट्रम्प के सीक्रेट दोस्त ने US सैनिकों की सैलरी के लिए 1100 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने शुक्रवार को खुलासा किया कि उसने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक अनजान 'दोस्त' से 130 मिलियन डॉलर (लगभग 1,100 करोड़ रुपए) का डोनेशन स्वीकार किया है, ताकि सरकारी शटडाउन के दौरान अमेरिकी सैनिकों को उनकी सैलरी मिल सके। इस डोनेशन की घोषणा व्हाइट हाउस में ट्रम्प ने की, और दानदाता को 'देशभक्त' करार दिया। हालांकि, दानदाता ने अपनी पहचान छुपाई है। अमेरिकी सरकार की शटडाउन स्थिति 1 अक्टूबर से चल रही है, जिससे सरकार को वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकन के बीच ओबामा हेल्थ केयर सब्सिडी को लेकर मतभेद के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिडनी में 9 विकेट से हराया, रोहित और विराट की शानदार पार्टनरशिप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की। 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार वापसी की, जहां पहले विकेट के तौर पर शुभमन गिल का आउट होना भारतीय फैंस के लिए निराशाजनक था, लेकिन इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टीम को संजीवनी दी। रोहित ने 121 रन बनाए और अपनी वनडे करियर की 33वीं शतकीय पारी खेली, जबकि विराट ने 74 रन की शानदार पारी खेली। इस जीत से भारतीय टीम को न केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक क्लीन स्वीप से बचाया, बल्कि विराट कोहली ने वनडे इतिहास में एक और उपलब्धि भी हासिल की, कुमार संगकारा को पीछे छोड़ते हुए।

बिहार कांग्रेस में अविनाश पांडेय की नई जिम्मेदारी, सियासी हलचल तेज

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश पांडेय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंप दी है। पांडेय ने अपनी नई जिम्मेदारी के बारे में X पर जानकारी दी, जिसमें उन्होंने आगामी चुनावों के लिए संगठनात्मक समन्वय और रणनीति तैयार करने की बात की। बिहार कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर हुए विवादों और पार्टी की कमजोर सीटों को लेकर आलोचना के बीच यह निर्णय अहम माना जा रहा है। पांडेय ने राज्य में बेरोजगारी, पलायन और विकास की कमी को लेकर एनडीए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दावा किया कि अब जनता परिवर्तन के लिए तैयार है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस जनता की उम्मीदों का केंद्र बनकर उभरने का दावा कर रही है।

एमपी में कार्बाइड गन बैन, खरीदने-बेचने पर होगी FIR, 300+ लोगों की आंखों को पहुंचाया नुकसान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्बाइड गन से हुए हादसों को लेकर बड़ा और सख्त फैसला लिया है। अब पूरे मध्यप्रदेश में इस गन को बनाना या इस्तेमाल करना पूरी तरह से बैन कर दिया गया है। उन्होंने साफ कहा है कि अगर कोई नियम तोड़ेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चों व मरीजों से मुलाकात की। निर्देशों के बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन ने मंत्रालय में एक हाई लेवल मीटिंग कर सभी जिलों के लिए गाइडलाइन जारी की है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बस्तर ओलंपिक 2025 की शुरुआत: 3.8 लाख प्रतिभागियों के साथ छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा खेल आयोजन

Bastar. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में खेल और संस्कृति का बड़ा उत्सव “बस्तर ओलंपिक 2025” शुरू हो गया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इसका शुभारंभ किया है। इस आयोजन का उद्देश्य है- बस्तर के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना, जनजातीय युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना। इस वर्ष का आयोजन नारायणपुर जिले के सुदूर वनांचल गांव कच्चापाल से शुरू हुआ। उद्घाटन के मौके पर स्थानीय महिलाओं के बीच रस्साकसी प्रतियोगिता हुई, जिसमें ईरकभट्टी गांव की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता स्थल पर ग्रामीणों, युवाओं और बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

झालावाड़ हादसे के बाद स्कूलों के लिए 1600 करोड़ रुपए का सुरक्षा प्लान, हाई कोर्ट के बाद मंत्री ने भी उठाए सवाल

Jaipur. राजस्थान सरकार ने राज्य भर के स्कूल भवनों के सुधार और नए निर्माण के लिए 1600 करोड़ रुपए का स्कूल सुरक्षा प्लान तैयार किया है। इस योजना का उद्देश्य जर्जर स्कूल भवनों को ठीक करना और नए स्कूल भवनों का निर्माण करना है। हालांकि सरकार का यह महत्वाकांक्षी प्लान राजस्थान हाई कोर्ट और एक कैबिनेट मंत्री के द्वारा गंभीर सवालों के घेरे में आ गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

पाकिस्तान ने 2 दिन के लिए बंद किया एयरस्पेस, सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ का कनेक्शन

पाकिस्तान ने 28 और 29 अक्टूबर को अपने मध्य और दक्षिणी एयरस्पेस को बंद करने का फैसला किया है, जिसके बाद उड़ानों पर रोक लगा दी गई। इस कदम को भारत के आगामी सैन्य अभ्यास ‘त्रिशूल’ से जोड़ा जा रहा है, जो सर क्रीक के पास, पाकिस्तान की सीमा के नजदीक आयोजित होगा। हालांकि पाकिस्तान ने इस कदम के पीछे कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया, लेकिन रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि यह सैन्य अभ्यास या हथियार परीक्षण से जुड़ा हो सकता है। डेमियन सायमोन के अनुसार, इस अभ्यास का दायरा 28 हजार फीट ऊंचाई तक फैला होगा, जो हाल के वर्षों में भारत का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास हो सकता है।

महाराष्ट्र डॉक्टर आत्महत्या केस: मकान मालिक का बेटा गिरफ्तार

महाराष्ट्र के सतारा जिले के फलटण में 23 अक्टूबर को आत्महत्या करने वाली डॉक्टर के मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। पुलिस ने डॉक्टर के मकान मालिक के बेटे, प्रशांत बांकर को हिरासत में लिया है, जिस पर रेप और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। डॉक्टर ने अपने हाथ पर लिखे सुसाइड नोट में प्रशांत पर मानसिक रूप से उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया था। इसके अलावा, उसने सब-इंस्पेक्टर गोपाल बदने के नाम का भी उल्लेख किया, जो आरोप है कि उसने पिछले 5 महीने में डॉक्टर का रेप किया और फर्जी फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने का दबाव डाला। सुसाइड नोट में सांसद और उनके दो PA के नाम भी शामिल हैं, जिससे मामले में और भी गहराई देखने को मिल रही है।

जयंत नारलीकर को मरणोपरांत 'विज्ञान रत्न पुरस्कार', खगोलशास्त्र में अविस्मरणीय योगदान

भारत सरकार ने शनिवार को दिवंगत खगोलशास्त्री और फिजिक्स प्रोफेसर जयंत विष्णु नारलीकर को मरणोपरांत 'विज्ञान रत्न पुरस्कार' से सम्मानित करने की घोषणा की। यह सम्मान उनके भारतीय एस्ट्रोफिजिक्स में योगदान और विज्ञान के क्षेत्र में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के लिए दिया जा रहा है। जयंत नारलीकर का निधन 20 मई 2023 को 86 वर्ष की उम्र में हुआ था। वे बिग बैंग सिद्धांत को चुनौती देने वाले प्रमुख वैज्ञानिकों में गिने जाते थे। उन्होंने ब्रिटिश एस्ट्रोफिजिसिस्ट फ्रेड होयल के साथ मिलकर 'होयल-नारलीकर गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत' विकसित किया, जो ब्रह्मांड की उत्पत्ति को नए तरीके से समझाने का प्रयास करता था। उनका योगदान खगोलशास्त्र में अनमोल रहेगा।

बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह का 74 साल की उम्र में निधन, किडनी बीमारी से जूझ रहे थे

बॉलीवुड और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का शनिवार को मुंबई में निधन हो गया। वह 74 साल के थे और किडनी से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन की पुष्टि उनके मैनेजर ने की है। सतीश शाह को खास पहचान टीवी शो ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ से मिली, जहां उन्होंने अपने अद्भुत अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। इसके अलावा उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी अभिनय की छाप छोड़ी थी। उनके निधन से मनोरंजन इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार 26 अक्टूबर को किया जाएगा, और उनकी यादें हमेशा दर्शकों के दिलों में जीवित रहेंगी।

वेनेजुएला पर हमला कर सकता है अमेरिका, सबसे बड़ा जहाजी बेड़ा भेजा

अमेरिका वेनेजुएला पर संभावित सैन्य हमला करने पर विचार कर रहा है, जिसमें ड्रग ठिकानों और तस्करी रूट्स को निशाना बनाने की योजना है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रम्प ने हाल ही में हमले के लिए संभावित स्थानों पर बातचीत की है और अमेरिकी नौसेना का सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप USS जेराल्ड आर फोर्ड को कैरिबियाई क्षेत्र में भेजने का आदेश दिया है। साथ ही, CIA को वेनेजुएला में सीक्रेट ऑपरेशन्स चलाने की अनुमति भी दी गई है। इस बीच, वेनेजुएला ने अपनी सुरक्षा को मजबूत करते हुए 5000 मिसाइलें तैनात की हैं। हालांकि, ट्रम्प ने कूटनीतिक बातचीत के विकल्प को भी खुला रखा है ताकि ड्रग्स की आवाजाही को रोका जा सके।

CIA के पूर्व अफसर का मुशर्रफ पर आरोप, पाकिस्तान ने अमेरिका को सौंप दिए थे परमाणु हथियार

अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के पूर्व अफसर जॉन किरियाकू ने शनिवार को बड़ा दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अपने देश के परमाणु हथियारों का नियंत्रण अमेरिका को सौंप दिया था। किरियाकू ने कहा कि अमेरिका ने मुशर्रफ को लाखों डॉलर की मदद से 'खरीद' लिया था और बदले में पाकिस्तान की सुरक्षा और सैन्य गतिविधियों पर अमेरिका को पूरी पहुंच मिल गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि मुशर्रफ ने एक तरफ अमेरिका के साथ सहयोग किया, लेकिन दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना और चरमपंथियों को भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने दिया। यह बयान उन्होंने ANI से इंटरव्यू में दिया।

ट्रम्प सरकार का नया नियम: अमेरिका में हर विदेशी की एंट्री-एग्जिट पर होगी तस्वीर

अमेरिका में ट्रम्प सरकार ने एक सख्त इमिग्रेशन नियम लागू किया है, जिसके तहत अब हर विदेशी की एंट्री और एग्जिट पर उनकी तस्वीर ली जाएगी। यह प्रक्रिया नई फेस रिकग्निशन तकनीक के जरिए होगी, जिसका उद्देश्य नकली दस्तावेजों को रोकना और देश की सुरक्षा को बढ़ाना है। अमेरिकी बॉर्डर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (CBP) के अनुसार, हवाई अड्डों, समुद्री बंदरगाहों और सीमा पर यह प्रक्रिया लागू की जाएगी। यह नियम सभी गैर-नागरिकों पर लागू होगा, चाहे वे अवैध आप्रवासी हों या ग्रीन कार्ड होल्डर्स। नए नियम के अनुसार 26 दिसंबर 2025 से हर विदेशी की तस्वीर ली जाएगी, और पहले जो नियम से बाहर थे, वे भी अब इसके दायरे में आएंगे। ट्रम्प प्रशासन का कहना है कि यह कदम आप्रवासन नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ने के लिए उठाया गया है।

कार्बाइड गन बस्तर ओलंपिक 2025 बॉलीवुड एक्टर सतीश शाह सतीश शाह डोनाल्ड ट्रम्प राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश aqi LIC top news
Advertisment