/sootr/media/media_files/2025/08/26/thesootr-top-news-26-august-2025-08-26-20-58-55.jpg)
Photograph: (The Sootr)
जर्मन अखबार का दावा: पीएम मोदी ने ट्रंप से बात नहीं की, 4 कॉल ठुकराई
जर्मन अखबार FAZ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार बार कॉल करने की कोशिश की, लेकिन मोदी ने किसी भी कॉल का जवाब नहीं दिया। इसके कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया। अखबार ने अपनी रिपोर्ट में कॉल की तारीखें स्पष्ट नहीं की हैं, लेकिन बताया कि ट्रंप की आक्रामक ट्रेड पॉलिसी और भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने से मोदी नाराज हैं। परिणामस्वरूप, भारत ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की बातचीत रद्द कर दी और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल को नई दिल्ली आने से रोक दिया। ट्रंप ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाया है, जिसमें 25% जुर्माने के तौर पर शामिल है, जो 27 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप का कहना है कि भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने से पुतिन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध जारी रखने में मदद मिल रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड के बाद यात्रा स्थगित, जम्मू-कश्मीर में बादल फटने से 10 की मौत
भारत के जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल वैष्णो देवी (Vaishno Devi) में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण वैष्णो देवी यात्रा में संकट खड़ा हो गया है। अर्धकुमारी के पास लैंडस्लाइड के कारण कई लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जानकारी दी है कि खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
CDS अनिल चौहान बोले- शांति चाहिए तो युद्ध के लिए तैयार रहें, ऑपरेशन सिंदूर जारी
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने मध्यप्रदेश के महू स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में आयोजित रण संवाद-2025 में कहा कि भारत भले ही शांतिप्रिय देश है, लेकिन हम शांतिवादी नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि दुश्मन किसी भी गलतफहमी में न रहे और देश की सेनाएं हमेशा युद्ध के लिए तैयार हैं। सीडीएस अनिल चौहान ने कहा कि शक्ति के बिना शांति केवल यूटोपियन कल्पना है। उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्तियों का हवाला देते हुए कहा कि क्षमा केवल उसी को शोभती है जिसके पास शक्ति हो। CDS ने लैटिन कहावत का हवाला दिया, जिसका अर्थ है, “अगर शांति चाहिए तो युद्ध के लिए तैयार रहो।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि यह न्यू एज वॉर था और इससे महत्वपूर्ण सबक हासिल हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर वर्तमान में भी जारी है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी उपस्थित रहे।
ट्रंप का दावा: भारत-पाकिस्तान संघर्ष समेत 7 युद्ध टैरिफ से रोके
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ व्हाइट हाउस में हुई द्विपक्षीय बैठक में दुनियाभर में 7 संघर्षों को रोकने का दावा किया। ट्रंप ने कहा कि इनमें से 4 युद्ध टैरिफ नीति के माध्यम से टाले गए। उन्होंने विशेष रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात का जिक्र किया और बताया कि यह संघर्ष न्यूक्लियर युद्ध के कगार पर था। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि इस दौरान 7 फाइटर जेट गिराए गए, जो उनके पिछले 19 जुलाई के दावे से अधिक हैं, जब उन्होंने 5 जेट गिराने का उल्लेख किया था। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि यह जेट किसके थे। उनके बयान ने वैश्विक सुरक्षा और भारत-पाकिस्तान संबंधों पर मीडिया और विश्लेषकों में नई बहस शुरू कर दी है। यह बयान अंतरराष्ट्रीय राजनीति और टैरिफ नीतियों के प्रभाव पर भी ध्यान खींचता है।
मौसम पूर्वानुमान (27 अगस्त) : देशभर में हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट, MP में आंधी के संकेत
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 अगस्त के लिए पूरे भारत का विस्तृत मौसम पूर्वानुमान (weather Forecast) जारी किया है। देश के विभिन्न राज्यों में तापमान, वर्षा और हवा की दिशा में बदलाव देखने को मिलेगा। उत्तर भारत में कोहरा और आंशिक बारिश, पश्चिम और मध्य भारत में उच्च तापमान, दक्षिण भारत में नमी और आंशिक वर्षा, और पूर्वी भारत में हल्की बारिश का अनुमान है। IMD ने कुछ राज्यों में अलर्ट भी जारी किया है। इस रिपोर्ट में प्रमुख शहरों और मध्यप्रदेश के शहरों के लिए तापमान और मौसम की तालिका भी शामिल है। मध्यप्रदेश में 27 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा। भोपाल, इंदौर और जबलपुर में अधिकतम 36-37°C, न्यूनतम 24-25°C। रायपुर और बिलासपुर में धूप और हल्की वर्षा। हवा पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम से 10-15 km/h। IMD ने मध्यप्रदेश में वर्षा और आंधी से सतर्क रहने की चेतावनी दी है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान में मिला गैस का भंडार, जैसलमेर में उत्पादन हुआ शुरू
राजस्थान (Rajasthan) के जैसलमेर जिले में स्थित भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के सीमावर्ती इलाके में सरकारी तेल और गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। करीब सात साल पहले बंद हो चुके गैस कुओं से अब फिर से उत्पादन (Production) शुरू कर दिया गया है। ओएनजीसी की यह पहल क्षेत्र की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। यह गैस उत्पादन अब दो कुओं से रोजाना 1 लाख क्यूबिक मीटर (Cubic Meter) गैस उत्पादन कर रहा है। इस सफलता की शुरुआत सोमवार को ओएनजीसी के निदेशक ओ.पी. सिन्हा और औरंगसु सरकार द्वारा की गई। यह कार्यक्रम जैसलमेर के जीएसएस गमनेवाला (GSS Gamnewala) में आयोजित किया गया, जिसमें ओएनजीसी, गेल (GAIL), ऑयल इंडिया (Oil India) और आरवीवीएनएल (RVUNL) के अधिकारी भी मौजूद थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ की सभी शराब दुकानें होंगी कैशलेस, अब ऑनलाइन पेमेंट से ही होगा लेन-देन
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में शराब की बिक्री और वितरण में बड़ा बदलाव करने की घोषणा की है। आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में नए आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन ने यह फैसला लिया कि अब राज्य की सभी मदिरा दुकानों में शराब केवल ऑनलाइन भुगतान से ही खरीदी जा सकेगी। यह कदम प्रदेश में पारदर्शिता बढ़ाने और अवैध लेनदेन को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
MP सरकार फिर उठाएगी 4800 करोड़ रुपए का कर्ज, क्या है इसके पीछे की वजह?
मध्य प्रदेश सरकार ने 2025 में फिर से कर्ज उठाने का फैसला किया है। इस बार कुल 4,800 करोड़ रुपए का कर्ज लिया जाएगा। यह कर्ज दो हिस्सों में, 2,300 करोड़ रुपए और 2,500 करोड़ रुपए के रूप में लिया जाएगा। इससे पहले जुलाई और अगस्त में भी कर्ज लिया गया था, जिनका भुगतान हर छह महीने में ब्याज के रूप में किया जाएगा। एक बार फिर एमपी सरकार कर्ज लेगी। इस बार सरकार ने दो कर्ज का विभाजन किया है- पहला कर्ज 18 साल की अवधि के लिए 2,300 करोड़ रुपए का है, जबकि दूसरा कर्ज 20 साल के लिए 2,500 करोड़ रुपए का लिया गया है। दोनों ही कर्ज भारतीय रिजर्व बैंक के ई-कुबेर सिस्टम के माध्यम से लिया गया है। सरकार हर छह महीने में ब्याज का भुगतान करेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इंडियन नेवी में शामिल हुए दो नए स्वदेशी युद्धपोत INS उदयगिरि और INS हिमगिरी, दुश्मन रडार में नहीं दिखेंगे
इंडियन नेवी को मंगलवार को दो नए स्वदेशी युद्धपोत, INS उदयगिरि और INS हिमगिरी, कमीशन किए गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये युद्धपोत पूरी तरह भारत में निर्मित हैं और आधुनिक तकनीक से लैस हैं। दोनों पोत दुश्मन के रडार, इंफ्रारेड और वॉयस सेंसर से बचकर रह सकते हैं। इनकी तैनाती इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में होगी। INS उदयगिरि को मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने 37 महीनों में तैयार किया है और इसका नाम आंध्र प्रदेश की उदयगिरि पर्वत श्रृंखला पर रखा गया। INS हिमगिरि को कोलकाता के गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स ने बनाया है। दोनों युद्धपोत ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाली बराक-8 मिसाइल से लैस हैं। इनके अलावा 76mm नौसैनिक बंदूकें और पानी के अंदर चलने वाले टारपीडो भी मौजूद हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में रक्षा क्षेत्र में रिसर्च और डेवलपमेंट को प्राथमिकता दी जा रही है।
हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन घोटालाः ED ने AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर मारा छापा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार सुबह दिल्ली के AAP नेता और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर समेत 13 ठिकानों पर छापेमारी की। उन पर दिल्ली के हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार करने का आरोप है। एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने एक साल पहले स्वास्थ्य ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जांच शुरू की थी। जून में पूर्व स्वास्थ्य मंत्रियों सौरभ भारद्वाज और सत्येंद्र जैन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में ED को ट्रांसफर कर दिया गया। जुलाई में केंद्रीय एजेंसी ने केस दर्ज किया। इस कार्रवाई पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मोदी सरकार AAP को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने X पर लिखा कि सरकार हमारी आवाज को दबाना चाहती है, लेकिन हम भाजपा से नहीं डरते और देश हितों के साथ खड़े हैं।
RSS प्रार्थना विवाद पर डीके शिवकुमार ने माफी मांगी, बोले- गांधी परिवार मेरा भगवान
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने RSS प्रार्थना गीत को लेकर उठे विवाद पर मंगलवार को सफाई दी। बेंगलुरु में उन्होंने कहा, “गांधी परिवार मेरे लिए भगवान है और मैं उनका भक्त हूं। मैं कांग्रेस में पैदा हुआ और कांग्रेस में ही मरूंगा। मैं अपनी पूरी निष्ठा और समर्पण कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के प्रति दोहराता हूं।” डीके शिवकुमार ने स्पष्ट किया कि उनका कभी भी RSS की प्रशंसा करने का इरादा नहीं था और यदि किसी को उनकी वजह से ठेस पहुंची है तो वे माफी मांगते हैं। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि भाजपा ने उन्हें तिहाड़ जेल में डालकर परेशान किया था। यह विवाद तब उभरा जब 21 अगस्त को उन्होंने विधानसभा में RSS का गीत “नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे” गाया था। इसके बाद कुछ अटकलें लगाई जा रही थीं कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं, जिन्हें अब उन्होंने खारिज कर दिया है। top news | खबरें काम की
पाकिस्तान में यूट्यूबर अली मिर्जा गिरफ्तार, पैगंबर के खिलाफ बयान का आरोप
पाकिस्तान के मशहूर यूट्यूबर और इस्लामी एक्सपर्ट इंजीनियर मोहम्मद अली मिर्जा को झेलम पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादित बयान देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मिर्जा के यूट्यूब चैनल पर 31 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनके खिलाफ एक धार्मिक समूह ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें कहा गया कि उन्होंने एक इंटरव्यू में पैगंबर के लिए विवादास्पद शब्दों को दोहराया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मिर्जा को मेनटेनेंस ऑफ पब्लिक ऑर्डर (MPO) कानून के तहत 30 दिन की हिरासत में भेजा गया है। इससे पहले मिर्जा पर चार बार जानलेवा हमले भी हो चुके हैं। ह्यूमन राइट्स वॉच और एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इस कानून की आलोचना की है। वकील सज्जल शाहिदी ने कहा कि मिर्जा की गिरफ्तारी उनकी आजाद सोच को दबाने के लिए की गई है, जबकि हिंसक समूहों को अक्सर छूट मिलती है।
ट्रम्प समर्थक नेता ने कुरान जलाकर कहा- मुसलमानों का खात्मा कर दूंगी
अमेरिका के टेक्सास में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार वैलेंटिना गोमेज ने सोशल मीडिया X पर एक विवादित वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कुरान को फायरगन से जलाते हुए दिखाई दी। वीडियो में उन्होंने कहा कि अगर वह चुनाव जीतती हैं, तो टेक्सास में इस्लाम का खात्मा कर देंगी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया कि वे ईसाई देशों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्याएं कर रहे हैं। गोमेज ने अपने समर्थकों से वोट देने की अपील की और कहा, “मुझे संसद तक पहुंचने में मदद करो, ताकि तुम्हें मुसलमानों के पत्थरों का सामना न करना पड़े।” यह वीडियो 2026 में टेक्सास के 31वें कांग्रेशनल डिस्ट्रिक्ट के चुनाव से पहले आया है, जिसमें गोमेज रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं। इस घटना ने अमेरिकी राजनीति और धार्मिक समुदायों में तीखी प्रतिक्रिया और विवाद पैदा कर दिया है।
ट्रंप की चीन को चेतावनी: 200% टैरिफ लगाने की दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 200% तक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने कहा कि यदि चीन अमेरिका को पर्याप्त मात्रा में मैग्नेट की आपूर्ति नहीं करता है, तो इसके आयात पर भारी शुल्क लगाया जा सकता है। ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने स्पष्ट किया कि वह चीन के साथ बेहतर संबंध चाहते हैं, लेकिन व्यापारिक तनाव अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि चीन के पास कुछ “कार्ड” हैं और अमेरिका के पास भी, लेकिन उन्होंने इनका इस्तेमाल नहीं करने की बात कही। ट्रंप ने कहा, “अगर मैंने ये पत्ते खेल दिए, तो चीन बर्बाद हो जाएगा। मैं ये नहीं करूंगा।” यह टिप्पणी उन्होंने साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ बैठक के दौरान की। ट्रंप ने बताया कि उन्होंने हाल ही में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बातचीत की है और बीजिंग की यात्रा पर विचार कर रहे हैं।
भारत पर अमेरिकी 50% टैरिफ लागू, नोटिफिकेशन जारी, निर्यातकों की चिंताएं बढ़ीं
अमेरिका ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लागू करने का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भारतीय समयानुसार यह टैरिफ 27 अगस्त सुबह 9:31 बजे से लागू होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले रूस से तेल खरीद को लेकर 25% टैरिफ का ऐलान किया था, जबकि व्यापार घाटे के कारण भारत पर 7 अगस्त से पहले ही 25% टैरिफ लगाया गया था। अब कुल मिलाकर भारतीय सामान पर 50% तक की अतिरिक्त ड्यूटी लगेगी। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि यह टैरिफ उन वस्तुओं पर लागू होगा, जिन्हें अमेरिका में इस्तेमाल किया जाएगा या गोदाम से निकाला जाएगा। इसका असर भारतीय निर्यातकों और सरकार की आय पर पड़ेगा। कई उद्योगों में नौकरियों पर खतरा बढ़ सकता है, जबकि निर्यात में गिरावट से आर्थिक दबाव बढ़ सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि व्यापारिक रणनीति और निर्यात बाजार को तुरंत अनुकूलित करना आवश्यक है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩