/sootr/media/media_files/2025/07/26/thesootr-top-news-26-july-2025-07-26-21-47-17.jpg)
Photograph: (The Sootr)
ट्रम्प ने कहा- हमास की वजह से गाजा में सीजफायर डील टूटी, काम खत्म करने का वक्त आया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा में सीजफायर डील पर बातचीत टूटने का जिम्मेदार हमास को ठहराया। ट्रम्प ने CNN से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हमास मरना चाहता है, और यह बहुत ही बुरी स्थिति है। अब वक्त आ गया है कि इस काम को खत्म किया जाए।" कुछ हफ्ते पहले ट्रम्प ने गाजा में जल्द सीजफायर और बंधकों की रिहाई के लिए समझौते की संभावना जताई थी। हालांकि, इस हफ्ते ट्रम्प प्रशासन ने दोहा में चल रही बातचीत से अपने वार्ताकारों को वापस बुला लिया। ट्रम्प का कहना है कि अब इस मुद्दे को हल करने का समय आ गया है और हमास से छुटकारा पाना होगा।
बिहार में होमगार्ड भर्ती अभ्यर्थी से एंबुलेंस में गैंगरेप, ड्राइवर और टेक्नीशियन गिरफ्तार
बिहार के गयाजी में होमगार्ड भर्ती के दौरान एक लड़की (26) के साथ एंबुलेंस में गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 24 जुलाई को हुई, जब लड़की फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ते वक्त बेहोश हो गई और उसे अस्पताल भेजने के लिए एंबुलेंस में लाया गया। पुलिस के अनुसार, एंबुलेंस में टेक्नीशियन ने पहले पीड़िता के साथ रेप किया, फिर ड्राइवर ने गाड़ी को सुनसान जगह पर रोककर दरिंदगी की। पीड़िता ने अस्पताल पहुंचकर महिला डॉक्टर को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपियों ने पीड़िता को चुप रहने की धमकी दी थी।
मौसम पूर्वानुमान (27 जुलाई) : पश्चिम बंगाल में तूफान की आशंका, MP में हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट
27 जुलाई 2025 को भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) के अनुसार, पूरे भारत में बदलाव हो सकते हैं। उत्तर भारत में हल्की बारिश और गर्मी रहेगी। दक्षिण और पश्चिम भारत में आर्द्रता और तेज हवा का प्रभाव होगा। मध्यप्रदेश समेत अन्य राज्यों में मानसून की सक्रियता जारी रहेगी। यह रिपोर्ट प्रमुख शहरों के तापमान, आर्द्रता और हवा की गति पर आधारित है। मध्यप्रदेश में 27 जुलाई 2025 को मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई जा रही है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में मौसम ठंडा और नम रहेगा। इसके अलावा मौसम विभाग ने ग्वालियर-अशोकनगर में भारी बारिश की आशंका भी जताई है। तापमान 27°C से 32°C के बीच रह सकता है। आर्द्रता का स्तर 80% के करीब रहेगा, जबकि हवा की गति 15-20 किमी/घंटा तक हो सकती है। कुल मिलाकर, राज्य में मानसून की हल्की बारिश जारी रहेगी, जिससे मौसम आरामदायक रहेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इटली की PM मेलोनी ने फिलिस्तीन को मान्यता देने का विरोध किया, कहा- पहले देश बने, फिर मान्यता
इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने शनिवार को यूरोप में फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने की बढ़ती मांग का विरोध किया। इटली के अखबार ला रिपब्लिका से बात करते हुए मिलोनी ने कहा, "मैं फिलिस्तीन देश के पक्ष में हूं, लेकिन इसे बनाने से पहले मान्यता देने के खिलाफ हूं।" उनका कहना था कि अगर किसी चीज को मान्यता दी जाती है जो वास्तविकता में मौजूद नहीं है, तो यह समस्या का समाधान नहीं करेगा। उनका यह बयान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने सितंबर में UN महासभा में फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देने का प्रस्ताव रखा था। इजराइल और अमेरिका ने इस बयान की आलोचना की है, जबकि जर्मनी भी फिलिस्तीन को राज्य के तौर पर मान्यता देने के पक्ष में है।
एमपी के सागर में बच्चों समेत एक ही परिवार के 4 लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या
सागर जिले के खुरई के ग्राम टीहर में शुक्रवार (25 जुलाई) रात एक अजीब और दर्दनाक घटना घटी, जब एक ही परिवार के चार लोगों ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। यह घटना पूरे इलाके को हिलाकर रख दी है, और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। अब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और पुलिस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की जांच कर रही है। सागर जिले के खुरई के ग्राम टीहर में मनोहर लोधी (45), उनकी मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18), और बेटा अनिकेत (16) एक ही घर में रहते थे। शुक्रवार रात अचानक उल्टियां करने की आवाज सुनकर मनोहर के भाई नंदराम नीचे आए और देखा कि परिवार के सभी सदस्य उल्टियां कर रहे थे। नंदराम ने तुरंत स्थानीय लोगों को सूचित किया, और पुलिस को जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
लोकसभा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 17 नेताओं को मिला संसद रत्न सम्मान
लोकसभा में सांसदों के शानदार कार्यों को मान्यता देने के लिए 2025 में संसद रत्न पुरस्कार दिए गए। 17 सांसदों और दो स्थायी समितियों को यह सम्मान मिला। पुरस्कार उन सांसदों को दिया गया जिन्होंने संसद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस साल के विजेताओं में सुप्रिया सुले, रवि किशन, निशिकांत दुबे और अरविंद सावंत शामिल हैं। ये लोकसभा सांसद में अपनी भागीदारी और कार्यशैली के लिए सम्मानित किए गए हैं। उनके योगदान से संसद की कार्यवाही बेहतर हुई और जनता की समस्याओं के समाधान में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कारगिल विजय दिवस: पाकिस्तान को भारत का सख्त संदेश, आतंकवाद का साथ देने वालों को नहीं बख्शेंगे
कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया। इस ऑपरेशन का उद्देश्य पाकिस्तान को यह संदेश देना था कि आतंकवाद और उसके समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा। यह भारत की प्रतिक्रिया थी, जो शहीदों के बलिदान का बदला लेने के लिए थी। 26 जुलाई 1999 को भारत ने पाकिस्तान को कारगिल युद्ध में हराया था। इस दिन को हर साल कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल भी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, जबकि तीनों सेना प्रमुख भी इस अवसर पर मौजूद रहे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद जागी सरकार, जर्जर स्कूलों की अब प्राथमिकता से होगी मरम्मत
झालावाड़ स्कूल हादसा होने के बाद राजस्थान सरकार संवेदनशील फैसले ले रही है। सरकार ने जर्जर राजकीय संस्थानों, विद्यालयों, सरकारी भवन एवं आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत संबंधी कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत डांग, मगरा और मेवात क्षेत्रीय विकास योजना के तहत मरम्मत के लिए सहायता राशि 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का निर्णय लिया है। वहीं अब विधायक भी स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत अपने वार्षिक आवंटन की 20 प्रतिशत राशि से मरम्मत कार्यों की अनुशंसा कर सकेंगे। पहले एमएलए-लेड में निर्मित भवनों की मरम्मत का कार्य ही इस कोष से करवाया जा सकता था। सरकार भले ही आग्रह कर रही है, लेकिन विधायक फिर भी अनुशंषा करने से कतराते रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जवानों का मानसून ऑपरेशन, बीजापुर में 4 नक्सलियों को मार गिराया
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ एक और बड़ी सफलता मिली है। बासागुड़ा थाना क्षेत्र के दक्षिण-पश्चिमी जंगलों में हुई मुठभेड़ में जवानों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से INSAS और SLR राइफल समेत बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है, क्योंकि अब भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इस क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान शाम के समय नक्सलियों से मुठभेड़ शुरू हुई, जो रुक-रुक कर देर शाम तक चलती रही। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मालदीव के स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी, विपक्षी नेताओं से भी की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और इस दौरान भारत और मालदीव के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के 60 साल पूरे होने का जश्न मनाया। मोदी ने मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ, स्पीकर अब्दुल रहीम अब्दुल्ला और पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से भी मुलाकात की, जिसमें ट्रेड, एनर्जी, क्लाइमेट चेंज और तकनीक जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा, मोदी ने विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात की और दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर बात की। पीएम मोदी का यह दौरा भारत और मालदीव के बीच सहयोग और साझेदारी को नई दिशा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।
थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष में 33 की मौत, UN से संघर्ष रोकने की मांग
थाईलैंड और कंबोडिया के बीच एक हजार साल पुराने शिव मंदिरों को लेकर जारी संघर्ष में अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। कंबोडिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उनके 13 लोग मारे गए हैं, जिनमें 8 नागरिक और 5 सैनिक शामिल हैं। वहीं, थाईलैंड के 20 लोग भी इस संघर्ष में जान गंवा चुके हैं। कंबोडिया ने थाईलैंड पर जानबूझकर हमले का आरोप लगाया है और इसे उनकी संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया है। कंबोडिया के प्रधानमंत्री ने दावा किया कि दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते के एक घंटे बाद ही थाईलैंड ने अपनी स्थिति बदल दी। कंबोडिया ने UN सुरक्षा परिषद से इमरजेंसी बैठक बुलाकर संघर्ष रोकने की अपील की है। वहीं, थाईलैंड ने कंबोडिया पर बारूदी सुरंगें बिछाने का आरोप लगाया।
अशोक गजपति राजू बने गोवा के 20वें राज्यपाल, श्रीधरन पिल्लई की जगह ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री अशोक गजपति राजू ने शनिवार को गोवा के राज्यपाल के रूप में शपथ ली। उन्होंने पी.एस. श्रीधरन पिल्लई की जगह ली है। 74 वर्षीय अशोक गजपति को राजभवन में बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आलोक अराधे ने शपथ दिलाई। इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी उपस्थित थे। गजपति राजू को 14 जुलाई 2025 को भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया था। शपथ लेने के बाद, गजपति ने कहा कि वह जनता की सेवा करते हुए भारत के संविधान का पालन करेंगे। अशोक गजपति राजू गोवा के 20वें राज्यपाल बने हैं और इससे पहले वे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं।
सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस वर्मा की याचिका पर सोमवार को सुनवाई, महाभियोग की सिफारिश रद्द करने की मांग
सुप्रीम कोर्ट सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने नकदी बरामदगी मामले की जांच पैनल की रिपोर्ट को अमान्य ठहराने की मांग की है। जस्टिस वर्मा ने इसके अलावा तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संजीव खन्ना द्वारा 8 मई को संसद से उनके खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश को भी रद्द करने की अपील की है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच करेगी। जस्टिस वर्मा का कहना है कि महाभियोग की सिफारिश उनके खिलाफ कोई ठोस आधार नहीं रखती।
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने BMW-मर्सिडीज सहित 20 गाड़ियों को मारी टक्कर, एक महिला की मौत
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शनिवार दोपहर एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रेलर ट्रक ने कम से कम 20 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए। यह हादसा रायगढ़ जिले के खोपोली पुलिस थाना क्षेत्र में अदोशी सुरंग के पास हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, ट्रक का ब्रेक फेल होने के बाद चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और उसने BMW और मर्सिडीज जैसी लग्जरी कारों को टक्कर मारी। हादसे में 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें नवी मुंबई के अस्पताल में भर्ती किया गया। इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है, हालांकि मेडिकल जांच से पता चला है कि वह नशे में नहीं था। मामले की जांच जारी है। top news, खबरें काम की
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩