/sootr/media/media_files/2025/09/26/thesootr-top-news-26-september-2025-09-26-21-08-45.jpg)
Photograph: (The Sootr)
लेह हिंसा में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी, तीसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, 60 आरोपी गिरफ्तार
top news: लद्दाख के प्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को शुक्रवार को लेह हिंसा के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। सरकार ने उन्हें दो दिन पहले हुई हिंसा का जिम्मेदार ठहराया है, हालांकि गिरफ्तारी के कारणों का खुलासा नहीं किया गया है। 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद से लेह में कर्फ्यू जारी है और स्कूल-कॉलेज शनिवार तक बंद हैं। प्रदर्शनकारियों ने लेह में पूर्ण राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए बीजेपी कार्यालय में आग लगा दी थी। हिंसा में 4 युवाओं की मौत हो गई और 80 लोग घायल हुए, जिनमें 40 पुलिसकर्मी शामिल थे। अब तक 60 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ट्रम्प का बड़ा फैसला: 1 अक्टूबर से ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बड़ा आर्थिक कदम उठाते हुए 1 अक्टूबर 2025 से ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैक्स भारतीय कंपनियों को प्रभावित करेगा, जो अमेरिका को दवाइयों का निर्यात करती हैं। 1 अक्टूबर से लागू होने वाली यह नीति उन कंपनियों पर लागू नहीं होगी, जो अमेरिका में अपने दवा निर्माण प्लांट स्थापित कर रही हैं। इससे पहले, ट्रम्प ने भारत से निर्यात होने वाली दवाओं पर 50% टैरिफ लागू किया था, जो 27 अगस्त से प्रभावी हो चुका है। इस कदम से भारतीय दवा उद्योग को गंभीर असर पड़ सकता है, क्योंकि अमेरिका भारतीय दवाओं का एक बड़ा निर्यात बाजार है।
मौसम पूर्वानुमान (27 सितंबर) : महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश, MP में चलेगी ठंडी हवा
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 27 सितंबर का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इसमें मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। खासकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर राज्यों में आंधी-तूफान के साथ मूसलधार वर्षा की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार और रविवार को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल घेरने और बारिश होने के संकेत दिए हैं। इसके अलावा, महाराष्ट्र और गुजरात में भी भारी बारिश होने की संभावना है। खराब मौसम के चलते आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में 27 सितंबर को हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चलने का अनुमान है। खासकर राजधानी भोपाल और इंदौर में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि ग्वालियर और जबलपुर में मौसम साफ रहेगा। इन शहरों में तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। IMD ने मध्यप्रदेश में हल्की आंधी का भी अलर्ट जारी किया है। मौसम में बदलाव से किसानों को नुकसान हो सकता है, इसलिए उन्हें फसल सुरक्षा के उपायों की सलाह दी गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
62 साल बाद रिटायर हुआ मिग-21, एयरफोर्स चीफ ने दी विदाई
भारतीय वायुसेना के प्रतिष्ठित मिग-21 फाइटर जेट ने शुक्रवार को अपनी आखिरी उड़ान भरी और आधिकारिक रूप से रिटायर हो गया। 62 वर्षों तक भारतीय वायुसेना की रीढ़ बने मिग-21 ने 1965 और 1971 के युद्धों, कारगिल युद्ध, और बालाकोट एयर स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चंडीगढ़ एयरबेस में आयोजित विदाई समारोह में एयरफोर्स चीफ एपी सिंह और स्क्वाड्रन लीडर प्रिया शर्मा ने आखिरी फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। मिग-21 का स्थान अब तेजस LCA मार्क 1A द्वारा लिया जाएगा। इस ऐतिहासिक पल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रायपुर स्टील फैक्ट्री में बड़ा हादसा: 6 कर्मचारियों की मौत,कई घायल,बचाव अभियान जारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक निजी स्टील फैक्ट्री के अंदर बड़ा हादसा हो गया है। फैक्ट्री परिसर में भारी मशीनरी का एक बड़ा हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में कई कर्मचारी आ गए। इस दर्दनाक घटना में मौके पर ही 6 कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से पंडरी स्थित जिला अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने बताया कि घायलों में से 2 की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज आईसीयू में किया जा रहा है। बाकी घायलों का भी इलाज जारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुलिस थानों में मौत पर सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख, 2 हफ्ते में सीसीटीवी कैमरों पर रिपोर्ट देने को कहा
सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान में पुलिस हिरासत में मौतों की बढ़ती घटनाओं पर स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार से पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली, रख-रखाव और निगरानी पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने राजस्थान के अतिरिक्त महाधिवक्ता शिव मंगल शर्मा को निर्देश दिया कि वे राज्य में पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक अखबार की रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया, जिसमें बताया गया था कि 2025 के पहले आठ महीनों में राजस्थान में 11 पुलिस हिरासत मौतें हुईं, जिनमें से सात केवल उदयपुर संभाग में दर्ज की गईं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : मध्यप्रदेश में होमगार्ड्स का कॉल ऑफ खत्म, अब पूरे 12 माह ड्यूटी और सभी लाभ मिलेंगे
मध्यप्रदेश के लगभग 10 हजार होमगार्ड्स के लंबे संघर्ष को आखिरकार बड़ी जीत मिल गई है। जबलपुर हाईकोर्ट की डिविजनल बेंच ने शुक्रवार 26 सितंबर को ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए राज्य सरकार की "कॉल ऑफ सिस्टम" प्रक्रिया को पूरी तरह से समाप्त कर दिया। अब प्रदेश के सभी होमगार्ड जवानों को पूरे 12 महीने नियमित रूप से काम मिलेगा और उन्हें समस्त लाभ प्रदान किए जाएंगे। इस मामले में प्रदेशभर से करीब 486 अलग-अलग याचिकाएं व्यक्तिगत तौर पर हाईकोर्ट में दायर की गई थीं। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि "कॉल ऑफ" की व्यवस्था भेदभावपूर्ण है और उनके मौलिक अधिकारों का हनन करती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: दिल्ली-NCR में ग्रीन पटाखे बनाने की इजाजत, बिक्री पर रोक
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में पटाखा बनाने की इजाजत दे दी है, लेकिन इस शर्त के साथ कि केवल वे मैन्युफैक्चरर्स जो ग्रीन पटाखे बनाने के लिए NEERI और PESO का परमिट रखते हैं, ही पटाखे बना सकेंगे। हालांकि, पटाखों की बिक्री पर रोक जारी रखी गई है और मैन्युफैक्चरर्स को अगले आदेश तक कोई भी पटाखा नहीं बेचने की अनुमति नहीं होगी। कोर्ट ने कहा कि पूरी तरह से पटाखों पर प्रतिबंध लगाना न तो व्यावहारिक है और न ही सही, और केंद्र से आग्रह किया कि वह एक संतुलित समाधान निकाले। अगली सुनवाई 8 अक्टूबर को होगी।
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- UCC लागू करने का समय आया, पर्सनल लॉ और पॉक्सो एक्ट के टकराव को सुलझाना जरूरी
दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया। कोर्ट ने कहा कि पर्सनल लॉ के तहत बाल विवाह की अनुमति है, जबकि पॉक्सो एक्ट के तहत यह अपराध है। इन कानूनों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे कानूनी अस्पष्टता पैदा होती है। जस्टिस अरुण मोंगा ने यह सवाल उठाया कि क्या अब UCC की ओर बढ़ने का समय नहीं आ गया है, जिससे पर्सनल लॉ राष्ट्रीय कानूनों के खिलाफ न जाए। यह टिप्पणी नाबालिग लड़की से शादी करने के आरोपी हामिद रजा की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान की गई। कोर्ट ने रजा को जमानत दे दी, क्योंकि मामले में एफआईआर उनके सौतेले पिता ने अपने अपराध को छिपाने के लिए दर्ज कराई थी।
PM मोदी ने बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की शुरुआत की, 75 लाख महिलाओं को 10 हजार
खबरें काम की: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' की शुरुआत करते हुए 75 लाख महिलाओं के खातों में ₹10,000 की राशि ट्रांसफर की। इस योजना का फायदा राज्य की करीब 22% महिला वोटर्स को मिलेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जीविका दीदियों से वर्चुअल बातचीत करते हुए बताया कि देश में जन-धन योजना के तहत 30 करोड़ से ज्यादा माताओं-बहनों के खाते खोलने के बाद ही आज यह संभव हो पाया। पीएम मोदी ने कहा कि पहले योजनाओं का पैसा महिलाओं तक नहीं पहुंच पाता था, लेकिन अब पूरी राशि सीधे उनके खातों में जमा होती है।
तुर्किए के कश्मीर बयान के जवाब में भारत ने साइप्रस विवाद को उठाया, कहा- UN समाधान से हो
तुर्किएके राष्ट्रपति एर्दोगन द्वारा UN में कश्मीर मुद्दा उठाने के बाद, भारत ने साइप्रस विवाद को सामने लाया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साइप्रस के विदेश मंत्री से बातचीत के दौरान यह स्पष्ट किया कि साइप्रस विवाद को संयुक्त राष्ट्र के नियमों के तहत हल किया जाना चाहिए। 1974 से तुर्किए द्वारा साइप्रस के उत्तरी हिस्से पर कब्जा करने के बाद से यह विवाद बना हुआ है। भारत ने अपनी स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि कश्मीर मुद्दे पर उनका स्टैंड पिछले 10 साल से पूरी तरह स्पष्ट है, और इसे द्विपक्षीय तरीके से ही सुलझाया जाना चाहिए।
इजराइली पीएम नेतन्याहू के भाषण का UN हॉल में बॉयकॉट, फिर भी जारी रखा भाषण
Soyk*rmcı İsrail'in lideri Netenyahu BM'de bilim insanlarını öldürdüğünü açık açık itiraf etti.
— ibrahim Haskoloğlu (@haskologlu) September 26, 2025
Konuşmayı neredeyse bomboş bir salona yapıyor. Tüm dünya bu pisliklerin gerçek yüzünü geç de olsa görmeye başladı.pic.twitter.com/jckMeeZLKPhttps://t.co/8D0RFNH0jh
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के UN महासभा में दिए गए भाषण के दौरान कई देशों के डिप्लोमैट्स ने उनका बॉयकॉट किया और UN हॉल से बाहर चले गए, लेकिन नेतन्याहू ने अपना भाषण जारी रखा। उन्होंने इजराइल की सैन्य सफलता का दावा करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले एक साल में सभी दुश्मनों को खत्म कर दिया है, जिनमें हूती, हमास, हिजबुल्लाह और ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम शामिल हैं। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट द्वारा वारंट जारी किए जाने के बावजूद नेतन्याहू न्यूयॉर्क पहुंचे, लेकिन उन्होंने 5 यूरोपीय देशों के एयरस्पेस से बचते हुए अतिरिक्त 600 किलोमीटर का सफर तय किया।
लश्कर के डिप्टी चीफ का भड़काऊ बयान, हिंदुओं का सफाया करने की धमकी
🚨 BIG - Exclusive & Exposed
— OsintTV 📺 (@OsintTV) September 26, 2025
In the days before the Pahalgam massacre, LeT’s alleged mastermind Saifullah Kasuri can be seen spewing venom against Indians/Hindus, openly calling for their elimination from India. He can be seen highlighting the Markaz Taiba camp as a hub for… pic.twitter.com/ZiIXKCnujD
लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह भारत में हिंदुओं का सफाया करने और इस्लामिक शासन लाने की धमकी देता है। यह वीडियो 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले से पहले का है, और कसूरी इस हमले के मुख्य मास्टरमाइंडों में से एक है। वीडियो में वह कहता है कि भारत पर 'ला इलाहा इलल्लाह' का परचम लहराने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। इस भाषण में कसूरी ने भारत के हिंदुओं को मिटाने की बात की और कहा कि इस्लाम का राज जल्द भारत में होगा।
तूफान 'रागासा' से ताइवान में झील का बांध टूटा, 6000 करोड़ लीटर पानी बहा
साल का सबसे शक्तिशाली तूफान 'रागासा' बीते 3 दिनों से ताइवान, फिलीपींस, हॉन्गकॉन्ग और चीन में तबाही मचा रहा है। ताइवान में इस तूफान के कारण एक झील का बांध टूटने से 6000 करोड़ लीटर पानी बह गया। वहीं, हॉन्गकॉन्ग में 200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली और 197 मिमी बारिश हुई, जिससे 90 लोग घायल हुए। चीन में भी भारी नुकसान हुआ, जहां 53 हजार पेड़ों को नुकसान पहुंचा और 56 हजार लोग बिना बिजली के रह गए। इसके बाद, 'रागासा' के बाद फिलीपींस में नया टाइफून 'बुआलोई' आ गया, जिसने लुजोन द्वीप पर लैंडस्लाइड्स का कारण बना, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई और 4 लाख से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।