Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, 8वें वेतन आयोग को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दी जिसका फायदा 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा। वहीं, जयपुर में हाईटेंशन लाइन से मजदूरों से भरी बस में आग लगने से 2 की मौत हो गई और 12 से अधिक घायल हुए। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-28-october

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

8वें वेतन आयोग को कैबिनेट की मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

top news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है क्योंकि नरेंद्र मोदी की कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में वृद्धि का रास्ता खोलेगा। आयोग 18 महीने में अपनी सिफारिशें देगा और इससे लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। आयोग की अध्यक्ष रंजना प्रकाश देसाई को नियुक्त किया गया है, जो सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जज हैं। यह कदम केंद्र सरकार के कर्मचारियों के प्रति स्नेह और उनकी भलाई को दर्शाता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

तेजस्वी यादव ने जारी किया घोषणापत्र, हर घर में एक सरकारी नौकरी का वादा

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसका नाम "बिहार का तेजस्वी प्रण" रखा गया है। इसमें तेजस्वी यादव ने 20 अहम वादे किए, जिनमें सबसे प्रमुख 20 महीने में हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है। इसके लिए 20 दिन में अधिनियम बनाने की बात की गई है। घोषणापत्र में युवाओं, महिलाओं, संविदा कर्मियों, पुराने पेंशनधारियों, किसानों और गरीब परिवारों के लिए भी वादे किए गए हैं। हालांकि, कांग्रेस के प्रमुख नेता मंच पर नजर नहीं आए, और पार्टी की ओर से पवन खेड़ा और अखिलेश सिंह मौजूद थे। तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महागठबंधन का लक्ष्य केवल सरकार बनाना नहीं, बल्कि बिहार को एक नई दिशा देना है।

मौसम पूर्वानुमान (29 अक्टूबर): उत्तरी-दक्षिणी एमपी में हल्की बारिश, उत्तर-दक्षिण भारत में तूफान की आशंका

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 29 अक्टूबर 2025 के लिए पूरे भारत का मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast ) जारी किया है। इस दिन कई राज्यों में मौसम के बदलाव का अनुमान है, जिसमें बारिश, तेज हवा और कुछ क्षेत्रों में तूफान की स्थिति बन सकती है। उत्तर भारत में एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम प्रभावित होगा। दक्षिण भारत में भी बारिश के अनुमान हैं। कई जगहों पर IMD ने अलर्ट जारी किया है। इस रिपोर्ट में हम भारत के विभिन्न क्षेत्रों के मौसम की जानकारी, संभावित बारिश, और अलर्ट के बारे में विस्तार से जानेंगे। मध्यप्रदेश में 29 अक्टूबर को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, खासकर पश्चिमी और उत्तरी क्षेत्रों में। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा जैसे प्रमुख शहरों में मौसम कुछ हद तक ठंडा हो सकता है और तापमान में गिरावट आ सकती है। इस दिन पश्चिमी मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवा भी चल सकती हैं, जिससे गर्मी से राहत मिल सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थानः जयपुर में हाईटेंशन लाइन से मजदूरों से भरी बस में आग, 2 की मौत, 12 से अधिक घायल

जयपुर के मनोहरपुर इलाके में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन लाइन से टकराई। बस में करंट दौड़ा और आग लग गई। हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए। 5 को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। इलाके में कम ऊंचाई पर बिजली की लाइनें समस्या बनी हुई हैं। मंगलवार सुबह जयपुर के मनोहरपुर की एक बस टोडी के ईंट भट्टे जा रही थी। बस में प्रवासी मजदूर सवार थे। हाईटेंशन लाइन टकराते ही बस में तेज करंट और फिर आग लग गई। मजदूर अंदर फंस गए और चीखने लगे। आसपास के लोग मौके पर दौड़े। पुलिस को खबर दी गई। उन्होंने और ग्रामीणों ने फंसे मजदूरों को बाहर निकाला। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

जापान करेगा ट्रम्प को नोबेल के लिए नॉमिनेट, टोक्यो में PM तकाइची से मुलाकात

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को जापान की नई प्रधानमंत्री साने तकाइची से टोक्यो के अकासाका पैलेस में मुलाकात की। इस दौरान ट्रम्प ने जापान को अमेरिका का सबसे मजबूत सहयोगी बताया और जापान की हर संभव मदद का वादा किया। तकाइची ने घोषणा की कि जापान, अमेरिका की 250वीं वर्षगांठ पर 250 चेरी के पेड़ भेंट करेगा और ट्रम्प को अगले साल नोबेल पीस प्राइज के लिए नॉमिनेट भी करेगा। दोनों नेताओं के बीच ट्रेड और सिक्योरिटी मुद्दों पर भी चर्चा हुई। ट्रम्प सोमवार को जापान पहुंचे थे और सम्राट नारुहितो से भी मुलाकात की थी। आज वह तकाइची के साथ अमेरिकी विमानवाहक पोत यूएसएस जॉर्ज वाशिंगटन का दौरा करेंगे। 

45 साल से कुख्यात नक्सली लीडर बंडी प्रकाश ने किया सरेंडर, सरकार ने रखा था 25 लाख का इनाम

माओवादी संगठन को एक और बड़ा झटका लगा है। संगठन के कुख्यात टॉप लीडर बंडी प्रकाश उर्फ प्रभात/अशोक/क्रांति ने मंगलवार को तेलंगाना के डीजीपी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। करीब 45 वर्षों से संगठन में सक्रिय बंडी प्रकाश पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 25 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। यह आत्मसमर्पण छत्तीसगढ़ और तेलंगाना दोनों राज्यों की पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि बंडी प्रकाश का सरेंडर दंडकारण्य ज़ोन में सक्रिय स्पेशल जोनल कमेटी की गतिविधियों को कमजोर करेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मोहन सरकार की कैबिनेट में मिली कई प्रस्तावों को मंजूरी, सरकारी आवास पर हुआ अहम फैसला

खबरें काम की : 28 अक्टूबर, मंगलवार को मध्यप्रदेश की मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें कर्मचारियों के रिटायर होने के 10वें महीने से सरकारी आवास का किराया 10 गुना बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही आदिवासी अंचलों में बिजली पहुंचाने के लिए 78 करोड़ की लागत से सोलर पैनल लगाए जाएंगे। साथ ही कृषि क्षेत्र में 132 केवी टावर पर 200 फीसदी राहत राशि मिलेगी। केंद्रीय सहायता से पीएम आवास परियोजना के लिए वन टाइम पेमेंट किया जाएगा। इसके साथ ही भोपाल में ऑटो ड्राइवर गणेश के परिवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने के प्रस्ताव को कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी। एमपी कैबिनेट से जुड़े फैसलों के बारे में सामान्य प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को जानकारी दी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रतन टाटा के करीबी मेहली मिस्त्री किए गए टाटा ट्रस्ट से बाहर

रतन टाटा के करीबी मेहली मिस्त्री को सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के बोर्ड से बाहर कर दिया गया है। ट्रस्ट के 6 में से तीन ट्रस्टीज ने उनके री-अपॉइंटमेंट के खिलाफ वोट किया, जिससे ट्रस्ट के रूल्स के मुताबिक सहमति न होने के कारण उनका नियुक्ति रद्द हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेरियस खंबाटा, प्रमित झावेरी और जहांगीर एचसी जहांगीर ने मिस्त्री के पक्ष में वोट किया, जबकि नोएल टाटा सहित तीन अन्य ने उनके खिलाफ मतदान किया। टाटा ट्रस्ट्स, जो टाटा संस में 66% हिस्सेदारी रखते हैं, इस फैसले के बावजूद टाटा ग्रुप के प्रभावशाली नियंत्रण में बने हुए हैं। मिस्त्री 2022 से इन ट्रस्ट्स के ट्रस्टी रहे थे, जो टाटा संस के बोर्ड के एक-तिहाई सदस्यों को नॉमिनेट करने का अधिकार रखते हैं।

कर्नाटक हाईकोर्ट ने सरकारी जगहों पर RSS शाखा लगाने पर लगे बैन पर स्टे दिया

कर्नाटक हाईकोर्ट की धारवाड़ बेंच ने राज्य सरकार के उस आदेश पर स्टे लगा दिया, जिसमें सरकारी जगहों पर बिना अनुमति के RSS की शाखा लगाने और 10 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने का प्रावधान था। इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार इस फैसले को डिवीजन बेंच में चुनौती देगी। यह फैसला कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे के सार्वजनिक जगहों पर RSS की गतिविधियों पर रोक लगाने के सुझाव के बाद आया था। सरकार के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती देने के लिए राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है।

DGCA ने पायलटों की ड्यूटी समय बढ़ाया, ALPA इंडिया ने जताई आपत्ति

एविएशन रेग्युलेटर DGCA ने बोइंग 787 विमानों के पायलटों की फ्लाइंग ड्यूटी टाइम लिमिट को बढ़ाकर 10.5 घंटे कर दिया है, जबकि फ्लाइट ड्यूटी पीरियड (एफडीपी) को 14 घंटे तक बढ़ा दिया गया है। इस फैसले पर पायलटों के संगठन ALPA इंडिया ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह बदलाव एयरलाइंस की सुविधा के लिए किया गया है, जिससे पायलटों की थकान बढ़ेगी और हादसे का जोखिम पैदा होगा। ALPA इंडिया का कहना है कि पायलटों को पहले से ही आराम की सीमित सुविधाएं मिलती हैं, और ड्यूटी समय बढ़ाना थकान से संबंधित गलतियों को बढ़ावा देगा। DGCA ने इस बदलाव को अस्थाई बताते हुए कहा कि यह व्यवस्था पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण की गई है।

पाकिस्तान गाजा में 20 हजार सैनिक तैनात करेगा, इजराइल के साथ सीक्रेट डील

पाकिस्तान गाजा में 20 हजार सैनिक तैनात करेगा, जिनका मुख्य कार्य हमास से हथियार सरेंडर करवाना और इलाके में शांति बनाए रखना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान ने यह कदम इजराइल के साथ एक सीक्रेट समझौते के तहत उठाया है। इन सैनिकों को इंटरनेशनल स्टैबिलाइजेशन फोर्स (ISF) का हिस्सा बनाया जाएगा, जो गाजा में शांति समझौता लागू करेंगे। इस समझौते को लेकर मिस्र की राजधानी काहिरा में एक गुप्त बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद और अमेरिकी खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी शामिल थे। यह निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की शांति योजना के तहत लिया गया था, जिसमें हमास का हथियार डालना मुख्य शर्त थी।

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को कराची पोर्ट इस्तेमाल करने का दिया ऑफर

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को अपने कराची पोर्ट का इस्तेमाल करने का प्रस्ताव दिया है, जो दोनों देशों के बीच 20 साल बाद हुई पाकिस्तान-बांग्लादेश जॉइंट इकोनॉमिक कमीशन (JEC) की बैठक में रखा गया। पाकिस्तान का कहना है कि कराची पोर्ट का इस्तेमाल बांग्लादेश को चीन, खाड़ी देशों और सेंट्रल एशिया के बाजारों तक आसानी से पहुंचने का अवसर देगा। यह प्रस्ताव भारत द्वारा बांग्लादेश को 8 अप्रैल, 2025 को ट्रांजिट सुविधा खत्म करने के फैसले के बाद आया, जिससे बांग्लादेश को तीसरे देशों के लिए भारत की जमीन से सामान भेजने में समस्या हो रही थी।

जमैका से टकराएगा तूफान मेलिसा, 6 लाख से ज्यादा लोग सुरक्षित जगहों पर भेजे गए

2025 का सबसे ताकतवर हरिकेन मेलिसा कैरेबियाई देशों की ओर बढ़ रहा है। यह तूफान पहले हैती और डोमिनिकन रिपब्लिक में भारी तबाही मचा चुका है, जहां 7 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि मेलिसा का प्रभाव विनाशकारी हो सकता है, क्योंकि इसकी रफ्तार 282 किमी/घंटा तक पहुंच चुकी है। यह तूफान कैटेगरी-5 के तहत आता है, जो तूफानों की सबसे खतरनाक श्रेणी मानी जाती है। मौसम विभाग के अनुसार, मेलिसा मंगलवार शाम (भारतीय समय) जमैका के तट से टकरा सकता है। क्यूबा और जमैका में लाखों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

जापान रतन टाटा पाकिस्तान मौसम पूर्वानुमान राजस्थान छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश तेजस्वी यादव 8वें वेतन आयोग को कैबिनेट की मंजूरी डोनाल्ड ट्रम्प खबरें काम की RSS DGCA top news
Advertisment