/sootr/media/media_files/2025/07/29/thesootr-top-news-29-july-2025-07-29-22-19-01.jpg)
Photograph: (The Sootr)
ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी बोले- भारत को दुनिया का साथ मिला, कांग्रेस का नहीं
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर 29 जुलाई को चर्चा जारी रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस पर अपना जवाब दिया और कहा कि जैसा तय किया गया था, हमने वैसी कार्रवाई की। यह टेक्नोलॉजिकल वॉरफेयर (Technological Warfare) का युग है, और भारत ने इसमें अपनी ताकत का बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेड इन इंडिया (Made in India) मिसाइलों और तकनीक ने ऑपरेशन सिंदूर में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि भारत की तीनों सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन काम किया और उसे मुंह तोड़ जवाब दिया। मोदी ने यह भी बताया कि यूएन (UN) के 193 देशों में से केवल तीन देशों ने पाकिस्तान का समर्थन किया था, जबकि बाकी दुनिया ने भारत का साथ दिया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
देवघर में भीषण हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 24 कांवड़िए घायल
देवघर में मंगलवार सुबह 5 बजे एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें बस और ट्रक के बीच टक्कर में 5 कांवड़ियों समेत 6 लोगों की मौत हो गई। हादसा मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास नावापुरा गांव में हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा पूरी तरह धंस गया और कांवड़ियों के सामान बस में लटके हुए दिखे। हादसे में बस का ड्राइवर सीट समेत सड़क पर गिर गया, और बस 100 मीटर तक बिना ड्राइवर के चली। देवघर के DC नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि हादसे में 24 लोग घायल हैं, जिनमें से 8 को AIIMS में इलाज के लिए भेजा गया है। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर 18 मौतों का जिक्र किया था। प्रधानमंत्री मोदी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल ने हादसे पर दुख जताया।
मौसम पूर्वानुमान (30 जुलाई) : महाराष्ट्र में गरज के साथ बारिश, MP में दिनभर रहेगा फुहारों का दौर
30 जुलाई 2025 के भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान ( weather forecast ) के अनुसार, भारत में मौसम में बदलाव देखा जाएगा। उत्तर भारत में बारिश और तेज हवा चल सकती हैं, वहीं दक्षिण और पश्चिम भारत में आर्द्रता बढ़ने की संभावना है। मध्यप्रदेश में मौसम बदलने की वजह से तापमान में गिरावट आएगी और बारिश का असर रहेगा। मौसम विभाग ने हर राज्य के लिए विशेष मौसम अपडेट के तहत अलर्ट जारी किया है, जिसमें प्रमुख शहरों का भी तापमान और आर्द्रता स्तर शामिल हैं। आइए, जानते हैं कि पूरे भारत के विभिन्न हिस्सों में 30 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राहुल गांधी बोले- दम है तो PM कहें कि ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हुई बहस के दूसरे दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपनी बात रखी। राहुल ने कहा कि ट्रम्प ने 29 बार दावा किया कि उसने युद्ध रुकवाया, तो अगर प्रधानमंत्री में दम है तो वह कहें कि ट्रम्प झूठ बोल रहे हैं। राहुल ने यह भी कहा कि अगर मोदी में इंदिरा गांधी जैसी ताकत होती, तो वह ऑपरेशन सिंदूर में भारत के एक भी फाइटर जेट के गिरने की बात सार्वजनिक रूप से कहते। प्रियंका गांधी ने कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे, लेकिन उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया गया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का श्रेय लेने के बजाय जिम्मेदारी लेने का मुद्दा उठाया।
चीन में बच्चा पैदा करने पर माता-पिता को 1.30 लाख रुपए का इनाम
चीन सरकार ने जन्म दर में गिरावट के मद्देनजर एक अहम फैसला लिया है, जिसके तहत माता-पिता को बच्चा पैदा करने पर ₹1.30 लाख (1.08 लाख युआन) का प्रोत्साहन दिया जाएगा। इसके अलावा, सरकार हर साल तीन साल तक 3600 युआन (करीब 44,000 रुपए) का भुगतान करेगी। यह कदम "वन चाइल्ड पॉलिसी" की समाप्ति के बावजूद जन्म दर में लगातार कमी को रोकने के लिए उठाया गया है। चीन की 21% आबादी 60 वर्ष से अधिक उम्र की है, और जन्म दर में भारी गिरावट देखी गई है। 2016 में 1.8 करोड़ बच्चे पैदा हुए थे, जबकि 2023 में यह आंकड़ा घटकर 90 लाख तक पहुंच गया है, जो सात साल में 50% कमी को दर्शाता है।
इमरान खान के बेटे पाकिस्तान नहीं आएंगे, 5 अगस्त के प्रदर्शन में शामिल नहीं होंगे
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने बेटों को पाकिस्तान आने और 5 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। इससे पहले उनकी बहन, अलीमा खान ने दावा किया था कि इमरान के बेटे अपने पिता की रिहाई के लिए प्रदर्शन में भाग लेंगे। हालांकि, इमरान खान ने स्पष्ट किया कि उनके बेटे सुलेमान खान (28) और कासिम खान (26), जो हाल ही में अमेरिका में थे और अपने पिता की रिहाई के लिए अमेरिकी सांसदों से मिले थे, पाकिस्तान नहीं आएंगे और किसी विरोध प्रदर्शन का हिस्सा नहीं बनेंगे। इमरान खान 2023 से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं।
अमेरिका में ड्रीमलाइनर प्लेन के इंजन में आई खराबी, पायलट ने भेजा मेडे कॉल
अमेरिका में यूनाइटेड एयरलाइंस के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान के लेफ्ट इंजन में 25 जुलाई को उड़ान के दौरान खराबी आ गई, जिससे पायलटों ने "मेडे कॉल" भेजा। हादसे के वक्त विमान 5000 फीट की ऊंचाई पर था। पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के साथ मिलकर विमान की स्थिति संभाली और इसे वॉशिंगटन के उत्तर-पश्चिम में 2 घंटे 38 मिनट तक हवा में घुमाया। विमान ने ईंधन खाली करने के बाद सुरक्षित लैंडिंग की। यह हादसा अहमदाबाद में 12 जून को हुए एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर क्रैश के बाद हुआ है, जिसमें 270 लोग मारे गए थे।
गाजा में मौतों का आंकड़ा 60 हजार पार, UN ने चेताया- स्थिति अकाल से भी बुरी
गाजा में दो साल में 60,000 से ज्यादा फलस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जिसमें 20,000 बच्चे कुपोषण का शिकार हुए हैं। अक्टूबर 2023 से अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक, इजराइल द्वारा जारी हमलों में 62 फलस्तीनियों की मौत हुई, जिनमें से 19 मौतें भोजन लेने के दौरान हुईं। UN की रिपोर्ट में गाजा में स्थिति को अकाल से भी बुरी बताया गया है। अप्रैल से जुलाई के बीच 20,000 से ज्यादा बच्चे कुपोषण का इलाज करा चुके हैं, जिनमें से 3,000 गंभीर रूप से कुपोषित हैं। कुपोषण से अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 88 बच्चे शामिल हैं। UN ने गाजा के हालात को 'अकाल जैसी स्थिति' करार दिया है।
ब्रिटिश सेना में गोरखा ब्रिगेड की तर्ज पर सिख रेजिमेंट बनाने का विचार
ब्रिटिश सेना में सिख रेजिमेंट बनाने की मांग को लेकर नया मोड़ आया है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्री वर्नोन रॉडनी कोकर ने कहा है कि वे इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और सिख सांसद कुलदीप सिंह सहोता से इस बारे में चर्चा करेंगे। सहोता ने 7 जुलाई को संसद में सिख सैनिकों की वीरता को याद करते हुए सवाल किया था कि सिखों की अलग रेजिमेंट की मांग पर अब तक क्या प्रगति हुई है। कोकर ने कहा कि वे सहोता से मिलकर जानना चाहेंगे कि सिखों और अन्य धर्मों के सैनिकों के योगदान को पहचान देने के लिए और क्या किया जा सकता है। यह रेजिमेंट नेपाल के गोरखा ब्रिगेड की तर्ज पर ब्रिटिश सेना में स्थापित की जा सकती है।
अमित शाह का बड़ा खुलासा: पहलगाम आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी वोटर ID और चॉकलेट से हुई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर 1 घंटा 14 मिनट तक चर्चा की। उन्होंने पहलगाम हमले के आतंकियों के मारे जाने का विवरण दिया और बताया कि 28 जुलाई को ऑपरेशन महादेव में सुलेमान, अफगान और जिब्रान नामक तीन आतंकियों को ढेर किया गया। ये आतंकी बायसरन घाटी में 26 पर्यटकों की हत्या में शामिल थे। शाह ने कहा कि इन आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी वोटर ID और चॉकलेट के माध्यम से की गई। उन्होंने यह भी बताया कि इन आतंकियों को तीन महीने तक ट्रैक किया गया, फिर घेरकर मारा गया। साथ ही, आतंकियों की मदद करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
यमन में भारतीय नर्स की मौत की सजा पर विवाद: ग्रैंड मुफ्ती का दावा, विदेश मंत्रालय ने किया खारिज
यमन में बंद भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा को लेकर स्थिति अभी भी स्पष्ट नहीं है। भारतीय ग्रैंड मुफ्ती कांथापुरम एपी अबूबकर मुसलियार ने दावा किया कि निमिषा की मौत की सजा अब रद्द कर दी गई है, हालांकि विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने इसे भ्रामक जानकारी बताया है। मंत्रालय ने कहा कि यह जानकारी मौजूदा स्थिति को सही तरीके से नहीं दर्शाती। निमिषा प्रिया को 2018 में एक यमनी नागरिक की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था और 16 जुलाई को उसे मौत की सजा दी जानी थी। 15 जुलाई को उसकी सजा अस्थाई रूप से टाल दी गई थी। यह मामला शरिया कानून के तहत हल किया जा रहा है, जिसमें मृतक के परिवार को दोषी को माफ करने का अधिकार है।
भ्रष्टाचार से घिरे अफसर को हाई कोर्ट से मिली राहत, सरकार का सुप्रीम कोर्ट जाने से इनकार
लगता है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ राजस्थान सरकार का जीरो टॉलरेंस का नारा फुस्स हो गया है। सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में हाई कोर्ट से राहत पाने वाले गृह विभाग के सेक्शन अधिकारी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करने से इनकार कर दिया है। हाई कोर्ट ने मार्च, 2025 में राकेश कुमार मीणा के खिलाफ एसीबी में दर्ज एफआईआर, अभियोजन स्वीकृति और टेलीफोन टैपिंग की अनुमति को रद्ध करते हुए एसीबी कोर्ट में चल रहे मुकदमे को भी निरस्त कर दिया था। एसीबी ने इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के लिए मामला राज्य सरकार को भेजा था। विधि विभाग ने 18 जुलाई को एसीबी के डीजी को पत्र भेजकर सूचित किया है कि मामले में सक्षम स्तर पर हाईकोर्ट के सात मार्च, 2025 के आदेश के खिलाफ एसएलपी नहीं करने का फैसला लिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
एम्बुलेंस लापरवाही पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार और रेलवे को मुआवजे का आदेश
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने एम्बुलेंस सेवाओं की लापरवाही से हुई दो मौतों के मामले में कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य सरकार और रेलवे को मुआवजा देने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने एक गरीब आदिवासी की मौत के लिए राज्य सरकार को 2 लाख रुपये और ट्रेन में कैंसर पीड़िता की मौत के लिए रेलवे को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया। हाईकोर्ट ने एम्बुलेंस के देरी से पहुंचने और शव वाहन के लिए घंटों इंतजार को "संवेदनहीनता की पराकाष्ठा" करार दिया। कोर्ट ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मृत्यु के बाद सम्मानजनक विदाई का अधिकार है। अगर राज्य सरकार और रेलवे यह भी सुनिश्चित नहीं कर सकते, तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है? खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव ने कहा- डंके की चोट पर ओबीसी को देंगे 27% आरक्षण
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार (29 जुलाई) को विधानसभा में घोषणा की कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27% आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही 13% आरक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को उनके हक के अनुसार नौकरी मिलेगी, और योग्यता के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। सीएम ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह समाज को विभाजित करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग की जातिगत जनगणना को कांग्रेस के नेताओं के जरिए लंबे समय तक रोका गया था। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जातिगत जनगणना कराने का वादा किया है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩
खबरें काम की | डोनाल्ड ट्रम्प | मानसून | आज का मौसम | top news | Weather update