/sootr/media/media_files/2025/08/03/thesootr-top-news-3-august-2025-08-03-21-11-39.jpg)
Photograph: (The Sootr)
तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस, दूसरे वोटर कार्ड की जांच शुरू
चुनाव आयोग ने राजद नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को नोटिस भेजा है। नोटिस में चुनाव आयोग ने कहा कि तेजस्वी यादव ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में जो ईपिक संख्या RAB2916120 दिखाया, वह आधिकारिक रूप से जारी नहीं किया गया था। निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी से यह EPIC कार्ड और इसका विवरण आयोग को प्रदान करने के लिए कहा है, ताकि इसकी गहन जांच की जा सके। वहीं, NDA नेताओं ने तेजस्वी के खिलाफ इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है। तेजस्वी यादव ने बिहार की नई वोटर लिस्ट में अपना नाम न होने का दावा किया था, लेकिन अब उनके पास दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड होने के मामले में चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।
सरकार ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतें घटाईं, मरीजों को मिलेगा फायदा
नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (NPPA) ने 37 जरूरी दवाओं की कीमतों में 10-15% तक कमी की घोषणा की है। इसमें पेरासिटामोल, एटोरवास्टेटिन, और एमोक्सिसिलिन जैसी दवाएं शामिल हैं, जो हार्ट, डायबिटीज और इंफेक्शन के मरीजों के लिए महत्वपूर्ण हैं। केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने इस बदलाव का नोटिफिकेशन शनिवार को जारी किया, जो ड्रग्स प्राइज कंट्रोल ऑर्डर (DPCO), 2013 के तहत हुआ। इन नई कीमतों का असर 35 अलग-अलग फॉर्मूलों पर होगा, जिन्हें प्रमुख दवा कंपनियां बनाती और बेचती हैं। यह कदम मरीजों के लिए राहत का कारण बनेगा और दवाओं की उपलब्धता को बढ़ावा देगा।
मौसम पूर्वानुमान (4 अगस्त) : गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश, MP में 4 अगस्त को बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मौसम पूर्वानुमान (weather forecast ) के अनुसार, 4 अगस्त 2025 को भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव होगा। कई हिस्सों में भारी बारिश, ठंडी हवाएं और आर्द्रता के उच्च स्तर पर बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तर भारत में दिल्ली, पंजाब और यूपी में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। पश्चिमी तट और दक्षिणी भारत में सामान्य मानसूनी बारिश की संभावना है। कर्नाटक और तेलंगाना में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में आकाश में बादल घिरे रहेंगे और दिन में गर्मी का सामना करना पड़ेगा। मध्यप्रदेश में 4 अगस्त 2025 को कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मौसम में अचानक बदलाव आ सकता है। ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। रीवा, सागर और नर्मदा प्रदेश के कुछ अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ का बड़ा बयान: अब UCC लागू होना चाहिए, सभी समुदायों को विश्वास में लेना जरूरी
पूर्व चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ ने शनिवार को टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में समान नागरिक संहिता लागू करने की इच्छा पहले व्यक्त की जा चुकी थी। अब 75 साल बाद, यह समय है कि इस लक्ष्य को हासिल किया जाए। पूर्व CJI ने यह टिप्पणी कांग्रेस सांसद शशि थरूर की नई किताब 'आवर लिविंग कान्सटीट्यूशन' के विमोचन कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान देश की सबसे बड़ी ताकत है, जो विभिन्न जातियों, धर्मों, संस्कृतियों और क्षेत्रों को जोड़कर भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाता है। संविधान की स्थिरता और सामूहिकता के कारण ही भारत ने पिछले 75 वर्षों में कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना किया और देश ने समग्र विकास की दिशा में अग्रसर हुआ। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
रूस के कामचटका में 600 साल बाद ज्वालामुखी फटा, राख का गुबार 6 किमी ऊंचा
रूस के कामचटका में 600 साल बाद क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ। 2 अगस्त को हुए इस विस्फोट के बाद ज्वालामुखी से 6 किमी ऊंचाई तक राख का गुबार फैल गया, जिसके कारण इलाके का एयर स्पेस बंद कर दिया गया। 1856 मीटर ऊंचे क्रशेनिनिकोव ज्वालामुखी के इस विस्फोट को लेकर वैज्ञानिकों का मानना है कि यह घटना 4 दिन पहले आए 8.8 तीव्रता के भूकंप से जुड़ी हो सकती है। कामचटका आइलैंड में आए इस भूकंप को दुनिया के छठे सबसे बड़े भूकंप के रूप में दर्ज किया गया था। इस ज्वालामुखी का विस्फोट क्षेत्रीय जलवायु और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।
एक्स्ट्रा लगेज को लेकर सेना अधिकारी ने एयरपोर्ट कर्मचारियों को पीटा
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक सैन्य अधिकारी के अतिरिक्त बैगेज को रोकना स्पाइसजेट एयरलाइंस के कर्मचारियों को भारी पड़ गया। अतिरिक्त लगेज को लेकर हुए विवाद में सैन्य अधिकारी ने चार एयरपोर्ट कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। इस घटना के बाद देश में एकबार फिर एयरपोर्ट व फ्लाइट में लगेज की लिमिट और नियमों को लेकर बहस प्रारंभ हो गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
आंध्र प्रदेश में खदान हादसा, 6 मजदूरों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में शुक्रवार शाम एक निर्माण स्थल पर खदान में चट्टान खिसकने से 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए। हादसे के समय 16 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें कई ओडिशा से आए प्रवासी मजदूर थे। पुलिस के अनुसार, पत्थर तोड़ते समय अचानक एक बड़ी चट्टान गिर गई, जिससे मजदूर मलबे में दब गए। चार घायलों की हालत गंभीर है। मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी। उन्होंने घायलों के इलाज के निर्देश दिए और हादसे की जांच का आदेश दिया। पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस हादसे को दुखद बताते हुए सरकार से सहायता की अपील की। प्रशासन ने सुरक्षा नियमों की जांच शुरु कर दी है।
गोंडा में बोलेरो नहर में गिरी, 11 की मौत, पीएम ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक तेज रफ्तार बोलेरो बेकाबू होकर सरयू नहर में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक ही परिवार के 9 लोग शामिल थे। गाड़ी पूरी तरह से डूब गई, और गेट लॉक होने के कारण लोग बाहर नहीं निकल सके। स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर 4 लोगों को बचाया, जबकि 10 वर्षीय बच्ची अब भी लापता है। बोलेरो में सवार लोग पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा शोक जताया और मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की।
राजस्थानः मनमर्जी की ड्राइविंग करने में युवा सबसे आगे, पिछले साल 650 करोड़ रुपए के चालान काटे
राजस्थान में सड़क हादसों में युवाओं की लापरवाही एक गंभीर समस्या बन चुकी है। 2024 में राज्य में 650 करोड़ रुपए के चालान काटे गए, जिनमें से 65 प्रतिशत युवा वर्ग के लोग शामिल थे। यह आंकड़े यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर चिंता का कारण बने हैं। राजस्थान ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 3,79,697 ई-चालान और 3,06,195 परिवहन टिकट जारी किए गए, जिनकी कुल राशि 650 करोड़ रुपए थी। इनमें से 60 प्रतिशत चालान जमा हो चुके हैं, जबकि 40 प्रतिशत (260 करोड़ रुपए) अभी भी बकाया हैं। यह राशि विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण ली गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
धर्मांतरण करवाने वाले अब नहीं बख्शे जाएंगे... जल्द लागू होगा नया धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मुद्दे पर ईसाई समुदाय और हिंदू संगठनों के बीच लगातार हो रहे विवाद के बीच राज्य सरकार धार्मिक स्वतंत्रता संशोधन विधेयक बना रही है। इस विधेयक को विधानसभा सत्र के दौरान सार्वजनिक कर पारित किया जाएगा। अब धर्म परिवर्तन से 60 दिन पहले जानकारी देनी होगी। इसे लेकर ओडिशा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 10 राज्यों के अधिनियम की स्टडी की गई। गृहमंत्री विजय शर्मा ने 52 मीटिंग लेकर मसौदा तैयार करवाया है। अब विधानसभा में जल्द इस पर मुहर लग सकती है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस संबंध में संकेत दिए है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहनों से बंधवाई राखी और दिए गिफ्ट, तीन ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
उज्जैन में सीएम मोहन यादव रविवार को सुबह से विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते रहे। दिन की शुरुआत उन्होंने नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री में महिला कर्मचारियों के साथ रक्षाबंधन मनाकर की। सीएम ने फैक्ट्री में काम कर रही महिला कर्मचारियों से रक्षाबंधन मनाया, जहां महिलाओं ने उन्हें राखी बांधी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री भैया ने बहनों को उपहार भी दिए। इस फैक्ट्री में करीब 1500 से ज्यादा महिलाएं काम करती हैं, और यहां बने उत्पाद अमेरिका तक निर्यात होते हैं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रोजगार के नए अवसरों पर भी जोर दिया और कहा कि राज्य सरकार हर युवा भाई-बहनों को रोजगार प्रदान करेगी। उज्जैन में नए हॉस्टल का निर्माण कार्य भी जारी है, जहां करीब 4000 बहनों को रहने की सुविधा मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
इजराइली मंत्री ने अल-अक्सा मस्जिद परिसर में की प्रार्थना, विवादों का कारण बना दौरा
इजराइल के सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्विर ने रविवार को यरुशलम में स्थित अल-अक्सा मस्जिद के परिसर में प्रार्थना की, जो इस्लाम की तीसरी सबसे पवित्र मस्जिद है। यह घटनाक्रम 'तिशा बाव' के दिन हुआ, जब यहूदी लोग प्राचीन मंदिरों के विनाश की याद में उपवास करते हैं। एक यहूदी संगठन ने इसका वीडियो जारी किया, जिसमें ग्विर मस्जिद के कैंपस में घूमते हुए प्रार्थना करते दिखाई दिए। हालांकि, नियमों के मुताबिक, यहूदी लोग यहां जा सकते हैं लेकिन प्रार्थना नहीं कर सकते। अल-अक्सा मस्जिद पर यहूदियों और ईसाइयों का भी दावा है, क्योंकि बाइबल के अनुसार, यह जगह प्राचीन सोलोमन मंदिर का स्थल रही है, जो यहूदियों और ईसाइयों के लिए धार्मिक दृष्टि से पवित्र है।
भारतवंशी मथुरा श्रीधरन को ओहियो सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया
भारतवंशी अमेरिकी वकील मथुरा श्रीधरन को ओहियो राज्य का सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया है। हालांकि, उनकी नियुक्ति के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इन ट्रोल्स ने मथुरा की बिंदी और भारतीय मूल को लेकर सवाल उठाए, यह कहकर कि एक "गैर-अमेरिकी" को यह पद क्यों दिया गया। ओहियो के अटॉर्नी जनरल डेव योस्ट ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि मथुरा अमेरिकी नागरिक हैं, उनके माता-पिता भी अमेरिकी नागरिक हैं और वह एक अमेरिकी नागरिक से शादीशुदा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को मथुरा का नाम या रंग परेशान करता है, तो समस्या उनके साथ है, न कि मथुरा या उनकी नियुक्ति के साथ।
खालिस्तान विरोधी सुखी चहल की संदिग्ध मौत, पुलिस जांच में जुटी
कैलिफोर्निया में भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी और खालिस्तान विरोधी एक्टिविस्ट सुखी चहल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके करीबी दोस्त जसपाल सिंह के अनुसार, 31 जुलाई को सुखी को एक परिचित ने डिनर के लिए बुलाया था, और डिनर के बाद उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जसपाल ने बताया कि सुखी पूरी तरह से स्वस्थ थे, और उनकी यह अप्रत्याशित मौत कई सवाल खड़े करती है। सुखी चहल खालिस्तानी तत्वों के आलोचक थे और 17 अगस्त को वाशिंगटन डीसी में होने वाले खालिस्तान जनमत संग्रह का विरोध कर रहे थे। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है, क्योंकि सुखी को खालिस्तानी समर्थकों से धमकियां मिल रही थीं। Top News
thesootr links
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- जॉब्स और एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧👩