मनमर्जी की ड्राइविंग करने में युवा सबसे आगे, पिछले साल 650 करोड़ रुपए के चालान काटे

राजस्थान में साल 2024 में 650 करोड़ रुपए के चालान काटे गए, जिनमें 65 प्रतिशत युवा शामिल हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

author-image
Amit Baijnath Garg
New Update
traffic rules

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

राजस्थान में सड़क हादसों में युवाओं की लापरवाही एक गंभीर समस्या बन चुकी है। 2024 में राज्य में 650 करोड़ रुपए के चालान काटे गए, जिनमें से 65 प्रतिशत युवा वर्ग के लोग शामिल थे। यह आंकड़े यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर चिंता का कारण बने हैं।

राजस्थान ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में 3,79,697 ई-चालान और 3,06,195 परिवहन टिकट जारी किए गए, जिनकी कुल राशि 650 करोड़ रुपए थी। इनमें से 60 प्रतिशत चालान जमा हो चुके हैं, जबकि 40 प्रतिशत (260 करोड़ रुपए) अभी भी बकाया हैं। यह राशि विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण ली गई है।

युवा वर्ग के ड्राइवरों की लापरवाही

सड़क पर वाहन चलाते समय तेज गति से ड्राइविंग, मोबाइल का उपयोग और सीट बेल्ट और हेलमेट की अवहेलना जैसी घटनाओं में युवा सबसे आगे हैं। रिपोर्ट में यह सामने आया है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 65 प्रतिशत चालक 30 वर्ष से कम उम्र के हैं। खासतौर पर 18 से 30 वर्ष के युवा यातायात नियमों की अवहेलना ज्यादा करते हैं।

जयपुर में सबसे ज्यादा नियमों का उल्लंघन

जयपुर शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन सबसे ज्यादा पाया गया। 2024 में जयपुर में कुल डेढ़ लाख चालान काटे गए, जो प्रदेश में काटे गए कुल चालानों का 40 प्रतिशत है। इसके बाद जोधपुर, उदयपुर और कोटा में क्रमशः 80,000, 60,000 और 50,000 चालान काटे गए। इन शहरों में मुख्य रूप से ओवरस्पीड, रेड लाइट क्रॉस और बिना हेलमेट के वाहन चलाने के कारण चालान किए गए।

नियमों के उल्लंघन का प्रभाव

इन हादसों के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिनमें कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। तेज गति से वाहन चलाना, मोबाइल का उपयोग करना और बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना सभी युवा चालक के बीच आम समस्याएं बन चुकी हैं। इन लापरवाह ड्राइवरों के कारण यात्री भी खतरे में रहते हैं।

यह खबरें भी पढ़ें...

हेलमेट बिना टू व्हीलर चालकों को पेट्रोल देने पर रोक के विरोध में पंप संचालक, बोले यह ट्रैफिक पुलिस का काम

इंदौर में 100 चौराहों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल, ई चालान अगले चौराहे पर वसूली की तैयारी

इंदौर में बारिश से सड़कें बनीं तालाब, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, निगम की टीम उतरी सड़कों पर

राजस्थान के जयपुर में सिटी पैलेस से निकलेगी तीज माता की सवारी, जानें 27 जुलाई को क्या रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

हाईकोर्ट में इंदौर के खराब ट्रैफिक पर सभी ने जताई चिंता, बेंच बोली- सफाई की तरह हैवी पेनल्टी लगाओ, डर से होगा सुधार

रिपोर्ट में सामने आई लापरवाही की मुख्य वजहें

रिपोर्ट के अनुसार, युवा ड्राइवरों के बीच सबसे अधिक उल्लंघन ओवरस्पीड (40%), मोबाइल का उपयोग (20%) और बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाना (15%) हुआ। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने के भी कई मामले सामने आए हैं।

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाइयां

राज्य सरकार और ट्रैफिक पुलिस विभाग ने सीसीटीवी और ई-चालान सिस्टम का इस्तेमाल कर यातायात नियमों की सख्ती से पालन कराने का प्रयास किया है। इन उपायों के बावजूद अधिकतर युवा ड्राइवर बिना किसी डर के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए हैं। अब सवाल यह है कि बढ़ते सड़क हादसे कैसे रोके जा सकते हैं?

FAQ

1. राजस्थान में 2024 में सबसे ज्यादा चालान कहां काटे गए?
जयपुर में सबसे ज्यादा चालान काटे गए। 2024 में जयपुर में 1,50,000 चालान हुए, जो कुल चालानों का 40 प्रतिशत थे।
2. युवा चालक किस तरह के यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं?
युवा चालक ओवरस्पीड (40%), मोबाइल का उपयोग (20%), और बिना हेलमेट/सीट बेल्ट के वाहन चलाने (15%) में लापरवाही बरतते हैं।
3. राजस्थान में चालान के बकाया की स्थिति क्या है?
राजस्थान में 650 करोड़ रुपये के चालान में से 40% (260 करोड़ रुपये) अभी भी बकाया हैं।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

राजस्थान ट्रैफिक नियम सड़क हादसे चालान ओवरस्पीड बढ़ते सड़क हादसे कैसे रोके जा सकते हैं