/sootr/media/media_files/2025/12/03/thesootr-top-news-3-december-2025-12-03-21-25-17.jpg)
Photograph: (The Sootr)
सरकार ने संचार साथी एप के प्री-इंस्टॉलेशन फैसले को वापस लिया
खबरें काम कीः केंद्र सरकार ने संचार साथी ऐप के प्री-इंस्टॉलेशन फैसले को वापस ले लिया। टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने कहा कि एप की लोकप्रियता बढ़ने के बाद यह निर्णय लिया गया। अब मोबाइल कंपनियों के लिए इसे अनिवार्य नहीं किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में कहा कि एप से जासूसी नहीं की जा सकती। कांग्रेस नेताओं ने इससे सुरक्षा और गोपनीयता पर सवाल उठाए थे।
राहुल गांधी ने जाति जनगणना को बताया बहुजनों के साथ विश्वासघात
top news: राहुल गांधी ने जाति जनगणना पर केंद्र सरकार की योजना पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "संसद में सरकार से सवाल किया, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला।" राहुल ने कहा, "जाति जनगणना के लिए कोई रूपरेखा या योजना नहीं है।" उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह बहुजन समुदाय के साथ विश्वासघात कर रही है। राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के जवाब की सॉफ्ट कॉपी भी साझा की।
मौसम पूर्वानुमान (4 दिसंबर) : MP में बढ़ेगी ठंड, उत्तरी इलाकों में बर्फबारी तो दक्षिण भारत में हल्की वर्षा की संभावना
National Weather: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 4 दिसंबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) जारी किया है। इसके मुताबिक, मौसम में बदलाव की स्थिति बनी हुई है। इससे पूरे भारत में अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न मौसम की स्थितियां देखने को मिल सकती हैं। विशेष रूप से उत्तर भारत में शीतलहर के संकेत हैं, जबकि दक्षिण भारत में हल्की वर्षा के साथ ठंडी हवा चलने की संभावना है। आइए, जानते हैं पूरे भारत के मौसम का विस्तृत पूर्वानुमान। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पुतिन की यूरोप को चेतावनी: जंग के लिए तैयार, उनकी हार तय है
‘If Europe — all of a sudden — wants to start a war and if it does start a war, then, very rapidly, there might be a situation where we have no one to negotiate with’
— RT (@RT_com) December 2, 2025
Watch Putin’s full warning to hotheads in the EU and NATO https://t.co/95Wr13PNUTpic.twitter.com/zGsDppy5Q2
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूरोपीय देशों को कड़ी चेतावनी दी। पुतिन ने कहा, "अगर यूरोप ने रूस से युद्ध शुरू किया, तो रूस पूरी ताकत से जवाब देगा।" पुतिन ने यह भी कहा कि रूस युद्ध नहीं चाहता, लेकिन जवाब देने के लिए तैयार है। पुतिन ने यूक्रेन में रूस की कार्रवाई को सर्जिकल ऑपरेशन कहा। उन्होंने दावा किया कि यूरोप के साथ युद्ध होने पर स्थिति अलग होगी और कोई बातचीत नहीं हो पाएगी।
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर बड़ा एनकाउंटर, 12 नक्सली ढेर; DRG के 3 जवान शहीद, फायरिंग जारी
Bastar. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। अभियान में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है, लेकिन इस दौरान कुछ जवानों ने सर्वोच्च बलिदान भी दिया है। दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में जवानों ने 12 नक्सलियों को मार गिराया है, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
राजस्थान HC ने रद्द की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा, एग्जाम से पहले सिलेबस जारी करने के निर्देश
Jaipur. राजस्थान हाई कोर्ट ने आरपीएससी की ओर से 7 से 20 दिसंबर तक होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने आरपीएससी को विषयों से संबंधित सिलेबस आरपीएससी की साइट पर अपलोड करने और इसके 30 दिन बाद भर्ती परीक्षा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सुप्रीम कोर्ट में 27% ओबीसी आरक्षण केस फिर अटका, आज की सुनवाई टली
JABALPUR. मध्यप्रदेश में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण से जुड़े मामले की सुनवाई एक बार फिर SC में टल गई है। सोमवार, 3 दिसंबर को लिस्टेड सुनवाई निर्धारित समय पर नहीं हुई। राज्य सरकार के अधिवक्ता कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए। बताया गया कि वे किसी अन्य कोर्ट में व्यस्त थे, जिसके चलते उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अफगानिस्तान में 13 साल के बच्चे ने 80 हजार लोगों के सामने अपराधी को मारी गोली
The Taliban carried out a public execution of a man in a stadium before 80,000 spectators in Khost province!
— Nilofar Ayoubi 🇦🇫 (@NilofarAyoubi) December 2, 2025
What's even more alarming is that @AmuTelevision reports the executioner was a 13-year-old boy who pulled the trigger !!
This should Trigger a warning to the world.… pic.twitter.com/qbRpEPjPpn
अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में मंगलवार को एक अपराधी को 80 हजार लोगों के सामने गोली मारी गई। अमू न्यूज के मुताबिक, गोली चलाने का काम एक 13 साल के लड़के ने किया। उस अपराधी पर आरोप था कि उसने लड़के के परिवार के 13 लोगों की हत्या की थी। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। फांसी से पहले तालिबान अधिकारियों ने लड़के से पूछा कि क्या वह माफ करना चाहता है, लेकिन लड़के ने माफ करने से इनकार किया। इसके बाद, अधिकारियों ने उसे बंदूक दी और आरोपी को गोली मारने का आदेश दिया।
बांग्लादेशी रिटायर्ड जनरल का भड़काऊ बयान: भारत के टुकड़े-टुकड़े होने पर ही शांति आएगी
बांग्लादेश के पूर्व जनरल अब्दुलाहिल अमान आजमी ने भारत के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के टुकड़े-टुकड़े होने पर ही बांग्लादेश में शांति संभव है। आजमी ने यह बयान ढाका के नेशनल प्रेस क्लब में दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत बांग्लादेश में अशांति फैलाने के लिए जिम्मेदार है। आजमी ने 1975-1996 के बीच चिटगांव हिल ट्रैक्ट्स में भारत की भूमिका को भी जिम्मेदार ठहराया। सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। आजमी जमात-ए-इस्लामी के पूर्व प्रमुख गुलाम आजम के बेटे हैं।
भारत-रूस सैन्य समझौता RELOS को रूसी संसद से मंजूरी
रूस की संसद ने भारत और रूस के बीच सैन्य समझौते 'RELOS' को मंजूरी दे दी है। इस समझौते के तहत दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे के मिलिट्री बेस और संसाधनों का उपयोग कर सकेंगी। दोनों देशों के विमान, वॉरशिप और अन्य सैन्य उपकरण एक-दूसरे के बेस पर ईंधन भरने और लॉजिस्टिक सुविधाओं का इस्तेमाल करेंगे। इस समझौते पर आने वाला खर्च दोनों देश बराबरी से उठाएंगे। यह मंजूरी राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से दो दिन पहले मिली है। यह समझौता 18 फरवरी को हुआ था और पिछले हफ्ते इसे संसद में मंजूरी के लिए भेजा गया था।
चीन का पहला रीयूजेबल रॉकेट लॉन्च फेल, बूस्टर लैंडिंग के दौरान फटा
चीन की प्राइवेट स्पेस कंपनी लैंडस्पेस ने 3 दिसंबर को पहला रीयूजेबल रॉकेट ZQ-3 Y1 लॉन्च किया। रॉकेट ने सफलतापूर्वक ऑर्बिट हासिल किया, लेकिन बूस्टर लैंडिंग के दौरान खराबी आई। बूस्टर रिकवरी साइट के ऊपर फट गया। यह चीन का पहला प्रयास था, लेकिन अमेरिका अभी भी इस तकनीकी उपलब्धि में अग्रणी है। स्पेसएक्स और ब्लू ओरिजिन पहले ही सफलतापूर्वक रीयूजेबल बूस्टर की लैंडिंग कर चुके हैं।
7 एयरपोर्ट्स पर तकनीकी और क्रू की कमी से देशभर में 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित
देश के 7 एयरपोर्ट पर बुधवार को तकनीकी समस्याओं और क्रू मेंबर्स की कमी के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। इंदौर, हैदराबाद, अहमदाबाद, सूरत और बेंगलुरु में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल या देरी से चलीं। दिल्ली में चेक-इन सिस्टम फेल होने के बाद मैन्युअल प्रोसेस अपनाया गया। वाराणसी एयरपोर्ट पर भी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज आउटेज के कारण IT सर्विस पर असर पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि 200 फ्लाइट्स प्रभावित हुईं, हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कितनी फ्लाइट्स इंडिगो से थीं।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us