/sootr/media/media_files/2025/10/04/thesootr-top-news-4-october-2025-10-04-21-02-28.jpg)
Photograph: (The Sootr)
मध्य प्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और केरल में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन
top news : तमिलनाडु के बाद शनिवार को मध्य प्रदेश और केरल ने भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप पर बैन लगा दिया। मध्य प्रदेश में इस सिरप से 27 दिनों में 11 बच्चों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 1 से 5 साल के बीच थी। राजस्थान में भी डेक्सट्रोमेथोरपन हाइड्रोब्रोमाइड कफ सिरप से 2 बच्चों की मौत के बाद इसे और बनाने वाली कंपनी केसंस फार्मा को प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके साथ ही तमिलनाडु ने गुरुवार को इस सिरप के उत्पादन और बिक्री पर रोक लगाते हुए सभी स्टॉक्स को सीज कर लिया। बच्चों की मौत के मामले के बाद ड्रग कंट्रोलर को सस्पेंड कर दिया गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प चौथी बार फंडिंग बिल पास करने में फेल, अमेरिका में शटडाउन जारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प चौथी बार फंडिंग बिल पास कराने में नाकाम रहे, जिसके चलते अमेरिका में शटडाउन लगातार चौथे दिन जारी है। सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के बिल को 54 वोट मिले, जबकि इसे पास करने के लिए 60 वोट की जरूरत थी। डेमोक्रेट्स ने बिल के समर्थन से इनकार कर दिया, क्योंकि वे कोविड के समय दी गई टैक्स क्रेडिट्स (हेल्थकेयर सब्सिडी) बढ़ाने की मांग कर रहे थे, ताकि अमेरिकियों को सस्ता स्वास्थ्य बीमा मिल सके। इस विवाद के चलते 14 अक्टूबर तक शटडाउन की आशंका बनी हुई है, और सरकार ने करीब 7.5 लाख सरकारी कर्मचारियों को फर्लो पर भेज दिया है। अमेरीकी शटडाउन
मौसम पूर्वानुमान (5 अक्टूबर) : देश के अधिकांश भागों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश, एमपी में 24 घंटे का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 5 अक्टूबर 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान ( Weather Forecast) जारी किया है, जिसमें पूरे भारत में विभिन्न राज्यों में हल्की से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर भारत में तापमान में गिरावट और बारिश के कारण मौसम सुहावना रहेगा, जबकि दक्षिण भारत में बारिश की गतिविधि अधिक रहेगी। पश्चिमी भारत में महाराष्ट्र और गुजरात में भी हल्की बारिश और तेज़ हवाओं का असर देखने को मिल सकता है। वहीं, मध्यप्रदेश में भी मौसम बदलाव की संभावना है, और कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मध्यप्रदेश में 5 अक्टूबर को मानसून का प्रभाव देखा जाएगा, विशेष रूप से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन और जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में अत्यधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
गृहमंत्री अमित शाह की चेतावनी, मार्च-26 तक खत्म कर देंगे छत्तीसगढ़ से लाल आतंक, नक्सलवाद ने रोका बस्तर का विकास
छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला कई वर्षों से नक्सलवाद के कारण विकास की राह में रुकावटों का सामना कर रहा था। अब एक नए अध्याय की शुरुआत करने की ओर अग्रसर है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस क्षेत्र में अपने हालिया दौरे के दौरान बस्तर को नक्सलवाद से मुक्ति दिलाने का वादा किया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक बस्तर में लाल आतंक का खात्मा हो जाएगा। गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर दशहरे के अवसर पर अपनी बात रखते हुए कहा कि नक्सलवाद ने बस्तर के विकास में सबसे बड़ी बाधा डाली है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे नक्सलवाद ने इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं जैसे बिजली, पानी, सड़कें और अन्य सरकारी योजनाओं को प्रभावित किया। गृह मंत्री ने यह भी कहा कि बस्तर के लोग अब इन समस्याओं से बाहर निकलेंगे और विकास के मार्ग पर चलेंगे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे-टी20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा नहीं होंगे कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से वनडे टीम की कप्तानी छीनकर शुभमन गिल को नया कप्तान नियुक्त किया गया है। यह बदलाव ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किया गया है, जो अक्टूबर में होगा। इस फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। साथ ही इसके कारणों पर कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं। शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी दी गई है जिन्होंने 55 वनडे मैचों में 2775 रन बनाए हैं और 8 शतक लगाए हैं। गिल का वनडे कप्तानी में अनुभव सीमित है, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में कप्तानी का अनुभव है। यह बदलाव भारत के भविष्य के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए किया गया है। आगामी वर्ल्ड कप और आने वाले सालों में टीम के नेतृत्व को मजबूत करने की आवश्यकता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दवा कंपनियों की धोखाधड़ी, जीएसटी कम होने का लाभ नहीं, मरीज परेशान
राजस्थान में दवाओं पर जीएसटी (GST) स्लैब कम होने के बाद यह उम्मीद की जा रही थी कि मरीजों को दवाओं की कीमतों में कमी देखने को मिलेगी। लेकिन असलियत कुछ और ही थी। पड़ताल में यह सामने आया है कि कुछ दवा कंपनियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए दवाओं की पुरानी अधिकतम खुदरा कीमत (MRP) काटकर नई अधिक कीमतें चिपका दी हैं। इससे जीएसटी का लाभ मरीजों तक नहीं पहुंचा, बल्कि दवाइयां और महंगी हो गईं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छिंदवाड़ा की एक और मासूम ने कफ सिरप से तोड़ा दम, अब तक 11 की गई जान
एमपी के छिंदवाड़ा में किडनी फेल होने से बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है। शनिवार को नागपुर में इलाज के दौरान डेढ़ साल की योगिता ठाकरे ने दम तोड़ दिया। एक महीने में अब तक 11 बच्चों की जान जा चुकी है। प्रदेश में कोल्ड्रिफ (Coldrif) और नेक्स्ट्रो-डीएस (Nextro-DS) कफ सिरप को बैन कर दिया गया है। इन सिरप की वजह से छिंदवाड़ा में 11 बच्चों की किडनी फेल होने से मौत हुई है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसकी जानकारी दी है। स्थानीय डॉक्टर की सलाह पर बच्चों को कोल्ड्रिफ और नेक्स्ट्रो-डीएस कफ सिरप देने की बात सामने आई थी। बच्चों की मौत के बाद जांच के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। अब SIT बनाकर राज्य स्तर पर जांच की जाएगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिश्वतखोरी-ड्रग्स के आरोप में निचली अदालत के दो जजों को किया बर्खास्त
बॉम्बे हाईकोर्ट ने शुक्रवार को निचली अदालत के दो जजों को कदाचार और न्यायिक आचरण के उल्लंघन के आरोप में बर्खास्त कर दिया। सतारा के एडीशनल सेशन जज धनंजय निकम पर रिश्वत लेने का आरोप है, जबकि पालघर के सिविल जज इरफान शेख NDPS एक्ट के तहत मामलों में भ्रष्टाचार और जब्त ड्रग्स का इस्तेमाल करने के दोषी पाए गए। इन दोनों जजों की बर्खास्तगी का निर्णय अनुशासन समिति की जांच के बाद लिया गया। शेख के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका अभी भी लंबित है।
भारत 6 नए AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम खरीदेगा, पाकिस्तान बॉर्डर पर होंगे तैनात
खबरें काम की : भारत ने पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाकों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए 6 नए AK-630 एयर डिफेंस गन सिस्टम खरीदने का फैसला किया है। ये गन सिस्टम एक मिनट में 3000 राउंड फायर करने की क्षमता रखते हैं और 4 किलोमीटर की रेंज तक प्रभावी हैं। सेना के अधिकारियों के अनुसार, इन गन सिस्टम की जरूरत ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महसूस हुई, जब पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में धार्मिक स्थलों को निशाना बनाया था। इन गन सिस्टम को 'मिशन सुदर्शन चक्र' का हिस्सा माना जा रहा है, जो 2035 तक स्वदेशी सुरक्षा कवच तैयार करने का लक्ष्य रखता है।
PoK में 5 दिन बाद हिंसक प्रदर्शन खत्म, पाकिस्तान सरकार ने 21 मांगें मानी
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में पांच दिन तक जारी रहे हिंसक प्रदर्शन शनिवार को समाप्त हो गए। पाकिस्तान सरकार और जम्मू कश्मीर जॉइंट आवामी एक्शन कमेटी (JKJAAC) के बीच समझौता हुआ, जिसके तहत सरकार ने प्रदर्शनकारियों की 38 में से 21 मांगे मान लीं। इसके बाद विरोध-प्रदर्शन बंद कर दिए गए। इन प्रदर्शनों में 10 लोग मारे गए और 100 से ज्यादा घायल हुए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को हालात बिगड़ने के बाद PoK की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ भी शामिल थे।
पाकिस्तान का अमेरिका को बलूचिस्तान में नया पोर्ट बनाने का प्रस्ताव
पाकिस्तान ने अमेरिका को बलूचिस्तान के पसनी शहर में एक नया पोर्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है। पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के सलाहकारों ने यह प्रस्ताव रॉयटर्स न्यूज एजेंसी से साझा किया, जिसमें कहा गया है कि अमेरिका बलूचिस्तान के अरब सागर किनारे एक व्यापारिक और खनिज पोर्ट बनाए, लेकिन इसे सैन्य बेस के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। यह बंदरगाह चीन के ग्वादर पोर्ट से सिर्फ 112 किमी दूर स्थित होगा, जिससे अमेरिका को पाकिस्तान के महत्वपूर्ण खनिज जैसे तांबा और एंटीमनी तक आसान पहुंच मिलेगी।
जापान में पहली महिला PM बनेंगी शिंजो आबे की करीबी साने तकाइची
जापान को पहली बार महिला प्रधानमंत्री मिल सकती है। सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) ने पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची को अपना नया अध्यक्ष चुना है, जिससे यह लगभग तय है कि वह अगली प्रधानमंत्री बनेंगी। ताकाइची, जो शिंजो आबे की करीबी सहयोगी मानी जाती हैं, जापान में पुरुष राजा के शासन की समर्थक हैं और रानी के पद के खिलाफ हैं। उनकी निजी जीवन की भी एक दिलचस्प कहानी है, जिसमें उन्होंने 2004 में सांसद ताकू यामामोटो से शादी की थी, लेकिन 2017 में राजनीतिक मतभेदों के चलते वे अलग हो गए थे। फिर 2021 में दोनों ने पुनः शादी की। ताकाइची की चाइना विरोधी नीतियां और पारंपरिक दृष्टिकोण उन्हें एक मजबूत नेता के रूप में पेश करते हैं।
ट्रम्प का बांग्लादेश में रिसॉर्ट बनाने का प्लान, सेंट मार्टिन द्वीप होगा विदेशी जोन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अब बांग्लादेश में सेंट मार्टिन द्वीप पर रिसॉर्ट (रिवेरा) बनाने की योजना बना रहे हैं। इस रिसॉर्ट में विदेशियों के लिए एक विशेष जोन होगा। हाल ही में बांग्लादेश सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने न्यूयॉर्क में ट्रम्प से मुलाकात की, जहां सेंट मार्टिन द्वीप के विकास पर चर्चा की गई। इस मुलाकात में द्वीप को रिसॉर्ट के रूप में विकसित करने की योजना को अंतिम रूप दिया गया। ट्रम्प के एशिया क्षेत्र के विशेष सलाहकार सर्गियो गोर ने भी इस योजना पर चर्चा की थी।
हमास गाजा पर कब्जा छोड़ेगा, बंधक रिहा होंगे, ट्रम्प ने दी थी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकी के छह घंटे बाद, हमास ने गाजा में सीजफायर स्वीकार कर लिया। शुक्रवार रात हमास ने ऐलान किया कि वह ट्रम्प के प्रस्तावित फॉर्मूले के अनुसार सभी जीवित और मृत बंदियों को रिहा करने को तैयार है और गाजा में प्रशासन छोड़ने पर सहमत है। हालांकि, हमास ने हथियारों के बारे में कोई बयान नहीं दिया। ट्रम्प के इस ऐलान के बाद इजराइल ने गाजा में हमले बंद करने का आदेश दिया, जबकि पाकिस्तान, जो पहले इस सीजफायर प्लान के विरोध में था, अब इसके समर्थन में आ गया है।
भारत भेजे जाने पर टॉर्चर का आरोप, नीरव मोदी ने कोर्ट में पेश की याचिका
भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा टॉर्चर किए जाने का आरोप लगाते हुए भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी ने लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट में प्रत्यर्पण केस की पुन: सुनवाई की मांग की है। नीरव ने दावा किया है कि अगर उसे भारत भेजा गया, तो भारतीय एजेंसियां पूछताछ के दौरान उसे टॉर्चर करेंगी। वहीं, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नीरव से पूछताछ की आवश्यकता नहीं है और उसकी जांच लगभग पूरी हो चुकी है। नीरव पर पंजाब नेशनल बैंक से 6,498 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। वह मार्च 2019 से UK की जेल में बंद है और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पेंडिंग है।