Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को देश का दुश्मन बताया। वहीं, चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि वोटर ID में अब मकान नंबर 0 नहीं होगा। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-7-september

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को बताया देश का दुश्मन, टैरिफ पर कड़ी टिप्पणी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ी टिप्पणी करते हुए उन्हें "देश का दुश्मन" कह दिया। खरगे ने यह बयान रविवार (7 सितंबर, 2025) को कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में एक प्रेस मीटिंग में दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच दोस्ती की बात हो सकती है, लेकिन यह भारत के लिए नुकसानकारी साबित हो रही है। खरगे का आरोप था कि मोदी और ट्रंप का गठबंधन भारत की कीमत पर हुआ है और इसने देश का माहौल खराब कर दिया है। इस दौरान खरगे ने भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर भी मोदी सरकार की निंदा की। 

वोटर ID में अब मकान नंबर 0 नहीं होगा, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

कर्नाटक में सैकड़ों वोटर आईडी में मकान नंबर ‘0’ दर्ज होने के विवाद के बाद, चुनाव आयोग ने मतदाता पहचान पत्र के नए फॉर्मेट पर विचार करना शुरू किया है। अब, घर नहीं होने पर काल्पनिक नंबर देने की प्रथा खत्म करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत मकान नंबर डालने की अनिवार्यता समाप्त की जाएगी, और वोटर आईडी में आधार नंबर डालने का विकल्प भी दिया जा सकता है। कांग्रेस पार्टी ने इस मुद्दे को राजनीतिक रूप से उठाया था, जब राहुल गांधी ने कर्नाटक के वोटर लिस्ट में कई पते दिखाए थे जिनमें ‘0’, ‘00’, ‘77777’ जैसे काल्पनिक नंबर थे। इस विवाद के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठने लगे थे।

मौसम पूर्वानुमान (8 सितंबर) : मध्यप्रदेश में हल्की बारिश, उत्तर भारत में उमस करेगी परेशान

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने भारत का मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) में कुछ प्रमुख राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, 8 सितंबर 2025 को भारत में मौसम में हल्का बदलाव रहेगा। उत्तर और मध्य भारत में बादल और बारिश की संभावना बनी रहेगी, जबकि दक्षिण और पश्चिम भारत में मौसम सामान्य रहेगा। 8 सितंबर 2025 को भारत में मौसम में बदलाव रहेगा। उत्तर भारत में बादल और बारिश की संभावना है। दिल्ली, यूपी, पंजाब, जम्मू और कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे। पश्चिम और दक्षिण भारत में मौसम सामान्य रहेगा, लेकिन कुछ तटीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। पूर्वी भारत में प. बंगाल, ओडिशा, और बिहार में हल्की बौछार हो सकती है। हवा की गति सामान्य रहने की संभावना है और आर्द्रता का स्तर 60-80% के बीच रहेगा। मध्यप्रदेश में 8 सितंबर 2025 को मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा। भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में आंशिक बादल रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रूस की कैंसर वैक्सीन ने पास किए सारे टेस्ट, इन लोगों को मिलेगी बिल्कुल फ्री, जानें क्या है अपडेट

रूस की mRNA कैंसर वैक्सीन ने प्रीक्लिनिकल ट्रायल में सफलता हासिल कर ली है। अब इसे इस्तेमाल के लिए तैयार माना जा रहा है। तीन साल तक चले इस ट्रायल में वैक्सीन के सुरक्षित और प्रभावी होने की पुष्टि हुई है। यह जानकारी रूस की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी की प्रमुख वेरोनिका स्क्वोर्त्सोवा ने दी। उन्होंने बताया कि इस वैक्सीन पर कई वर्षों तक अनुसंधान किया गया और तीन साल तक इसके प्रीक्लिनिकल ट्रायल चलाए गए। वेरोनिका ने कहा कि यह वैक्सीन अब इस्तेमाल के लिए तैयार है और हम इसकी आधिकारिक मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं। बार-बार उपयोग किए जाने पर भी वैक्सीन का प्रभाव बहुत सकारात्मक रहा है। शोधकर्ताओं ने इस दौरान ट्यूमर के आकार में 60% से 80% तक की कमी देखी। प्रारंभ में इस वैक्सीन का लक्ष्य कोलोरेक्टल कैंसर (आंतों का कैंसर) होगा। इसके साथ ही ग्लियोब्लास्टोमा और विभिन्न प्रकार के मेलेनोमा जैसे अन्य कैंसर के इलाज के लिए भी वैक्सीन विकसित करने में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

27% OBC आरक्षण के विरोध में उतरे यह संगठन, कर दी बड़ी मांग, सरकार को दी ये चेतावनी

मध्यप्रदेश में 27% OBC (ओबीसी) आरक्षण की बढ़ी हुई सीमा के खिलाफ परशुराम सेवा संगठन और श्री राजपूत करणी सेना ने आवाज उठाई है। इन संगठनों का मानना है कि इस बढ़ोतरी से अनारक्षित वर्ग (General Category) के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। यह देश में न्यायपूर्ण मेरिट आधारित व्यवस्था को नष्ट कर रहा है। इन दोनों संगठनों ने एक मंच पर आकर यह साफ किया कि वे हर स्तर पर संघर्ष करेंगे ताकि अनारक्षित वर्ग के अधिकारों की रक्षा की जा सके और एक उचित और न्यायपूर्ण मेरिट प्रणाली स्थापित की जा सके। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

बाढ़-बारिश से 350 मौतें और 4 लाख करोड़ का नुकसान, MP के कई गांवों में डूबी फसल, 9 को पंजाब जाएंगे PM मोदी

इस मानसून सीजन (24 जुलाई से लेकर 7 अगस्त) तक हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ के कारण भारी तबाही हुई है। अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है, और राज्य सरकार को ₹4 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है। शिमला और कुल्लू में बारिश का स्तर सामान्य से दोगुना अधिक था, जिससे बड़ी संख्या में लैंडस्लाइड्स और बाढ़ की घटनाएं घटित हुईं। इस विपत्ति से प्रभावित हुए क्षेत्रों में सरकार राहत कार्यों में जुटी हुई है। इधर मध्यप्रदेश में भी आगामी सात दिनों तक बारिश का दौर लगातार चलने की बात मौसम विभाग ने कही है। एमपी के कई जिलों में इस बार अब तक औसत से अधिक बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा निर्णय, बैठक में तय होगा एसआईआर का भविष्य, जानें क्या है पूरी योजना

भारत में चुनावों से जुड़ी प्रक्रिया अक्सर राजनीतिक माहौल को प्रभावित करती है। इसी तरह, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision) को लेकर तकरार जारी है। चुनाव आयोग ने बिहार में इस अभियान की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य मतदाता सूची को अपडेट करना और दोषपूर्ण प्रविष्टियों को हटाना है। हालांकि, विपक्षी दलों ने इस कदम का विरोध किया है, और इसे राजनीतिक द्वेष के रूप में देखा है। इस बीच, खबरें आ रही हैं कि भारतीय चुनाव आयोग अब इस SIR अभियान को पूरे देश में लागू करने पर विचार कर रहा है। इसके लिए एक महत्वपूर्ण बैठक 10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) और वरिष्ठ चुनाव अधिकारियों की उपस्थिति होगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान में जन्म दर-शिशु मृत्यु दर में गिरावट, SRS रिपोर्ट में भविष्य की चिंताओं की ओर इशारा

भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त कार्यालय ने 2023 के सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (SRS) की रिपोर्ट जारी की है। SRS रिपोर्ट में देश और राज्यों के जन्म दर, मृत्यु दर (Death Rate) और शिशु मृत्यु दर के आंकड़े सामने आए हैं। राजस्थान में कुल 350 सैंपल यूनिट्स शामिल किए गए, जिनमें 3.62 लाख की आबादी कवर की गई। इस रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान में जन्म दर और मृत्यु दर में गिरावट देखी गई है, लेकिन शिशु मृत्यु दर को लेकर चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

कोबरा जवानों ने 10 लाख के इनामी नक्सली कमांडर अमित हांसदा को मार गिराया

छत्तीसगढ़ और झारखंड में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के नाक में दम कर रखा है। सुरक्षा बलों की ताबड़तोड़ करवाई से घबराकर जंगलों में भी लगातार ठिकाना बदल रहे हैं। इस बीच झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में सुरक्षा बलों ने एक बड़े ऑपरेशन में भाकपा (माओवादी) के कुख्यात जोनल कमांडर अमित हांसदा उर्फ अपटन को मार गिराया। उस पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ED ने सहारा के 1.74 लाख करोड़ के घोटाले में सुब्रत रॉय के बेटे को भगोड़ा घोषित किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सहारा इंडिया समूह के खिलाफ 1.74 लाख करोड़ रुपए के चिटफंड घोटाले में कोलकाता की कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। इसमें सहारा के संस्थापक सुब्रत रॉय की पत्नी सपना रॉय, बेटे सुशांत रॉय और समूह के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को आरोपी बनाया गया है। ED ने सुशांत रॉय को भगोड़ा घोषित किया है, क्योंकि वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे। इसके साथ ही, ED उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कराने की प्रक्रिया में है। सहारा के खिलाफ 500 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें से करीब 300 मामले पीएमएलए के दायरे में आते हैं।

नेतन्याहू का दावा: 1 लाख लोगों ने गाजा सिटी छोड़ दिया, हमास ने मानव ढाल बनाने की कोशिश की

इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को बताया कि 1 लाख लोग गाजा सिटी को छोड़ चुके हैं। नेतन्याहू के अनुसार, हमास ने नागरिकों को मानव ढाल बनाने की कोशिश की है, और महिलाओं और बच्चों को गोली मारकर रोकने की कोशिश की है। इससे पहले इजराइली सेना (IDF) ने आसमान से पर्चे गिराकर नागरिकों से गाजा सिटी छोड़ने को कहा था, क्योंकि IDF वहां बड़े सैन्य अभियान की तैयारी कर रही है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि गाजा सिटी में अब भी करीब 10 लाख फिलिस्तीनी लोग मौजूद हैं। नेतन्याहू ने यरुशलम में एक बैठक के दौरान इस संकट के बारे में जानकारी दी और बताया कि हमास के साथ संघर्ष जारी है।

हूती विद्रोहियों का इजराइल के रेमोन एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला, 5 घायल

यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार को इजराइल के रेमोन एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया, जिसमें एक बुजुर्ग समेत 5 लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। ड्रोन एयरपोर्ट के पैसेंजर टर्मिनल से टकरा गया, जिससे धुआं उठता देखा गया। इजराइली सेना (IDF) ने बताया कि ड्रोन की पहचान नहीं हो सकी और कोई सायरन भी नहीं बजा। इससे पहले वायुसेना ने यमन से दागे गए तीन अन्य ड्रोन को मार गिराया था। हमले के बाद एयरस्पेस को बंद कर दिया गया और सुरक्षा जांच के बाद, एयर फोर्स की मंजूरी से रेमोन एयरपोर्ट को फिर से उड़ानों के लिए खोल दिया गया। इजराइल एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि सभी जांच पूरी हो चुकी हैं और एयरपोर्ट अब पूरी तरह से सुरक्षित है।

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा का इस्तीफा, पार्टी टूटने से बचाने के लिए छोड़ा पद

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। उनका यह कदम सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में विभाजन से बचने के लिए था। जुलाई में हुए ऊपरी सदन के चुनाव में उनकी गठबंधन सरकार को हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पार्टी के भीतर उनके नेतृत्व को लेकर सवाल उठने लगे थे। इशिबा ने चुनावी हार के लिए माफी मांगी और अपनी स्थिति को लेकर निर्णय लिया था। LDP में 'इशिबा को हटाओ' आंदोलन के बाद उनकी स्थिति कमजोर हो गई थी। अब उनके इस्तीफे के बाद पार्टी में नई लीडरशिप की दौड़ शुरू हो गई है।

भारत की रूस से तेल खरीदारी पर X ने अमेरिकी दावे को गलत बताया, डबल स्टैंडर्ड की आलोचना

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अमेरिकी सलाहकार पीटर नवारो के भारत के रूस से तेल खरीदने के दावे को गलत करार दिया है। नवारो ने भारत पर आरोप लगाया था कि वह रूस से तेल खरीदकर मुनाफा कमाने के साथ ही यूक्रेन युद्ध को बढ़ावा दे रहा है। X ने इसे नकारते हुए स्पष्ट किया कि भारत रूस से तेल अपनी ऊर्जा सुरक्षा के लिए खरीदता है और यह खरीद अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन नहीं करती है। X ने यह भी बताया कि अमेरिका खुद रूस से यूरेनियम और अन्य सामान खरीदता है, जिससे भारत पर प्रतिबंध लगाना अमेरिकी प्रशासन का डबल स्टैंडर्ड दिखाता है।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट केसाथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

Trending Topics:  top news | MP News | CG News | weather news 

top news MP News CG News weather news मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ पीएम मोदी जापान मौसम पूर्वानुमान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे चुनाव आयोग राहुल गांधी