/sootr/media/media_files/2025/11/08/thesootr-top-news-8-november-2025-11-08-21-31-31.jpg)
Photograph: (The Sootr)
विंटर सेशन : एक से 19 दिसंबर तक चलेगी संसद, होंगी 15 बैठकें, विपक्ष का हमला
top news: संसद का शीतकालीन सत्र (विंटर सेशन) 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिनों के सत्र के दौरान 15 बैठकें होंगी। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी मीडिया को दी। रिजिजू ने कहा कि यह सत्र सार्थक होगा, जो लोकतंत्र को मजबूत करेगा और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेगा। 21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मानसून सेशन चला था। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बिहार चुनाव 2025 : सीएम मोहन यादव बोले- घोड़ी तैयार, बाराती तैयार, लेकिन दूल्हा भाग गया... नाम है राहुल गांधी
बिहार चुनाव 2025 में प्रचार के लिए पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि घोड़ी भी तैयार, बाराती भी तैयार, लेकिन दूल्हा भाग गया। उस दूल्हे का नाम है राहुल गांधी। वे चुनाव मैदान छोड़कर पचमढ़ी में छुट्टियां मना रहे हैं। सीएम ने सभा में तंज कसते हुए कहा... वाह रे दूल्हा, वाह रे बाराती और वाह रे कांग्रेस! खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मौसम पूर्वानुमान (9 नवंबर) : एमपी में हल्की तो दक्षिण भारत में भारी बारिश, उत्तर में कड़ाके की ठंड
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 9 नवंबर 2025 के लिए पूरे भारत का मौसम पूर्वानुमान (Weather forecast) जारी किया है। मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है, खासकर उत्तर भारत में। जहां एक ओर ठंड की शुरुआत हो सकती है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश का अनुमान है। आईएमडी ने राज्यवार मौसम अलर्ट भी जारी किया है, जिसमें भारी बारिश और ठंडी हवा का असर देखने को मिल सकता है। आइए, जानें 9 नवंबर का मौसम पूर्वानुमान और उसके प्रभाव को लेकर विस्तार से। मध्यप्रदेश में 9 नवंबर को मौसम में हलका बदलाव देखा जा सकता है। अधिकांश क्षेत्रों में हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल सकती हैं। खासकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के मध्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है। सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना है, और कुछ इलाकों में हल्की हवा भी चल सकती हैं। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे बारिश को ध्यान में रखते हुए अपने खेतों में जरूरी तैयारी करें। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
काठमांडू एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी: 100 अंतरराष्ट्रीय, 250 घरेलू उड़ानें प्रभावित
नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण उड़ानें रोक दी गईं। रनवे की लाइटिंग सिस्टम में दिक्कत आने के बाद 100 अंतरराष्ट्रीय और 250 घरेलू उड़ानें प्रभावित हो गईं। यह समस्या शाम करीब 5:30 बजे (स्थानीय समय) आई। एयरपोर्ट प्रवक्ता रिजी शेरपा ने बताया कि तकनीकी टीमें मौके पर हैं और लाइटिंग सिस्टम को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर हर दिन लगभग 350 विमान टेकऑफ और लैंडिंग करते हैं, जिनमें से अधिकतर घरेलू उड़ानें होती हैं।
डायबिटीज-मोटापे से जूझ रहे लोगों को अमेरिकी वीजा मिलना मुश्किल
खबरें काम की: अमेरिकी विदेश विभाग ने एक नई नीति के तहत गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं जैसे डायबिटीज, मोटापा और कैंसर से पीड़ित लोगों को वीजा मिलने में कठिनाई का सामना करने का निर्देश दिया है। इस नीति का उद्देश्य उन अप्रवासियों को रोकना है जो अमेरिकी सरकारी संसाधनों पर निर्भर हो सकते हैं। अधिकारियों को वीजा आवेदकों का स्वास्थ्य, उम्र और वित्तीय स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया गया है, और अगर कोई व्यक्ति सरकारी सहायता पर निर्भर हो सकता है, तो उसका वीजा रिजेक्ट किया जाएगा।
बिहार चुनाव के बाद राजस्थान में दिखेगा बदलाव, अनुभवी और नए चेहरों को मिल सकती है सरकार में जगह
बिहार चुनाव के साथ ही राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल होने की संभावना है। फिलहाल भाजपा का केन्द्रीय नेतृत्व बिहार चुनाव में व्यस्त है। बिहार चुनाव नतीजों के बाद राजस्थान में भी फेरबदल की संभावना है। सत्ता-संगठन के माध्यम से कामकाज की रिपोर्ट केन्द्रीय नेतृत्व के पास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की मुलाकातें हो चुकी हैं। इन मुलाकातों के दौरान सत्ता-संगठन के कामकाज, मंत्रियों की रिपोर्ट, मंत्रिमण्डल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों पर चर्चा हो गई है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
बस्तर में 12 ठिकानों पर NIA की रेड, कई दस्तावेज और नगदी बरामद, अरनपुर ब्लास्ट में शहीद हुए थे 11 जवान
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों दंतेवाड़ा और सुकमा में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शुक्रवार, 7 नवंबर को तड़के एक साथ 12 स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई प्रतिबंधित CPI (माओवादी) संगठन के सशस्त्र कैडरों द्वारा किए गए IED ब्लास्ट और घात लगाकर किए गए हमले से संबंधित थी। यह वही घटना है, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था- 26 अप्रैल 2023 को दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर इलाके में नक्सलियों ने DRG जवानों से भरी एक गाड़ी को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया था, जिसमें वाहन चालक समेत 11 जवान शहीद हो गए थे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 'ऑपरेशन पिंपल', दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में भारतीय सेना ने शनिवार को दो आतंकियों को ढेर कर दिया। सेना को नियंत्रण रेखा (LoC) से घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिससे जवाबी फायरिंग में दोनों आतंकी मारे गए। ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन पिंपल' रखा गया है, जो अभी भी जारी है। हालांकि, मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन की जानकारी अभी तक प्राप्त नहीं हो पाई है।
पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया के तहत 3 करोड़ से ज्यादा फॉर्म बांटे गए
देशभर में 4 नवंबर से शुरू हुई SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल में 3.04 करोड़ से ज्यादा फॉर्म बांटे गए हैं। हालांकि, कूचबिहार के पूर्व एन्क्लेव निवासियों को डर है कि आगामी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में उनकी महिलाओं के नाम गायब हो सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 11 नवंबर से इस मुद्दे पर सुनवाई करने का फैसला किया है। इस दौरान तमिलनाडु सरकार ने SIR प्रक्रिया पर अपनी आपत्ति जताते हुए याचिका दायर की है।
भारत को 113 तेजस मार्क-1A इंजन देगा अमेरिका, ₹8,870 करोड़ की डील हुई तय
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अमेरिकी कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ 1 अरब डॉलर (करीब ₹8,870 करोड़) का समझौता किया। इस डील के तहत GE भारत को 113 तेजस मार्क-1A लड़ाकू विमानों के इंजन और सपोर्ट पैकेज प्रदान करेगा। ये इंजन 97 लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) तेजस में लगाए जाएंगे। इंजन की डिलीवरी 2027 से 2032 के बीच होगी। हाल ही में केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ ₹62,370 करोड़ की डील की थी, जिसके तहत भारतीय वायुसेना के लिए 97 तेजस लड़ाकू विमान बनाए जाएंगे।
चीन का 'फुजियान' एयरक्राफ्ट कैरियर ताइवान से हिंद महासागर तक बढ़ाएगा दबदबा
चीन ने अपना तीसरा और अब तक का सबसे आधुनिक एयरक्राफ्ट कैरियर ‘फुजियान’ अपनी नौसेना में शामिल कर लिया है। 5 नवंबर को हाइनान प्रांत में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने फुजियान का निरीक्षण किया और इसे आधिकारिक तौर पर नौसेना को सौंपा। यह पूरी तरह से चीन में डिजाइन और निर्मित किया गया है और इसमें J-35 स्टेल्थ फाइटर तैनात होंगे। 'फुजियान' के शामिल होने से चीन का दबदबा हिंद महासागर से लेकर ताइवान तक बढ़ेगा, जिससे भारत के लिए रणनीतिक चुनौतियां बढ़ सकती हैं।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान शांति वार्ता का तीसरा दौर विफल
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति वार्ता का तीसरा दौर बिना किसी समझौते के समाप्त हो गया। अफगान सरकार ने पाकिस्तान पर गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाने का आरोप लगाया। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान से कोई हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पाकिस्तान ने बातचीत में कोई प्रगति न होने की बात कही।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us