Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, एयरफोर्स चीफ ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुलासा किया है कि भारत ने पाक के 5 जेट और एक AWACS गिराया। वहीं, ट्रम्प ने 37 साल पुरानी आर्मेनिया-अजरबैजान जंग खत्म करवाई। साथ ही, देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Manish Kumar
New Update
thesootr-top-news-9-august

Photograph: (The Sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एयरफोर्स चीफ का बड़ा खुलासा, भारत ने पाक के 5 जेट और एक AWACS गिराया

एयर फोर्स चीफ एयर मार्शल एपी सिंह ने शनिवार को बेंगलुरु में HAL मैनेजमेंट अकादमी में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर के 16वें सीजन में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट विमानों को गिराया गया और एक सर्विलांस एयरक्राफ्ट AWACS को 300 किलोमीटर की दूरी से नष्ट किया गया। यह अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में टारगेट हिटिंग रिकॉर्ड है। उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक की सफलता भी साझा की। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

ट्रम्प ने 37 साल पुरानी आर्मेनिया-अजरबैजान जंग खत्म की, विवादित जमीन पर बनेगा ‘ट्रम्प रूट’ कॉरिडोर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच 37 साल पुरानी जंग को खत्म करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों देशों के नेताओं, अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव और आर्मेनियाई प्रधानमंत्री निकोल ने शुक्रवार को ट्रम्प की मौजूदगी में शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत विवादित इलाके के लिए एक ट्रांजिट कॉरिडोर बनाने पर सहमति बनी, जिसे ‘ट्रम्प रूट फॉर इंटरनेशनल पीस एंड प्रॉस्पेरिटी’ नाम दिया जाएगा। यह कॉरिडोर अजरबैजान के नखचिवान एंक्लेव को आर्मेनिया से जोड़ने के लिए बनाया जाएगा। दोनों नेताओं ने ट्रम्प की शांति पहल की सराहना करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए।

हिमाचल में बादल फटा, चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद, दिल्ली में बारिश से जाम और हादसे

दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात से जारी तेज बारिश के चलते शनिवार दोपहर जैतपुर इलाके में एक दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं, 100 से अधिक फ्लाइट्स की उड़ान में देरी हो रही है और दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव हो गया है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इधर, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से शरोद नाले में जल स्तर बढ़ गया, जिससे चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद हो गया। यूपी में भी बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे नदियां और नाले उफान पर हैं।

चुनाव आयोग ने 334 गैर-मान्यता प्राप्त दलों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया

चुनाव आयोग ने 334 पंजीकृत लेकिन गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को अपनी सूची से हटा दिया है। ये सभी दल पिछले छह वर्षों में कोई चुनाव नहीं लड़े थे और इनके दफ्तर भी किसी स्थान पर नहीं पाए गए। इन दलों में से अधिकांश देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से थे। अब तक कुल 2,854 पंजीकृत दलों में से 2,520 दलों को ही सूची में बनाए रखा गया है। वर्तमान में देश में 6 राष्ट्रीय और 67 राज्य स्तरीय राजनीतिक दल हैं। चुनाव आयोग का यह कदम उन राजनीतिक दलों के लिए है जो चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय नहीं हैं और जिनकी कोई ठोस उपस्थिति नहीं है।

अलास्का में 15 अगस्त को होगी ट्रम्प-पुतिन की मुलाकात, यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर होगी चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से अलास्का में मिलेंगे। ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की जानकारी दी और बताया कि बैठक से जुड़ी जानकारी जल्द साझा की जाएगी। यह मुलाकात यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के उद्देश्य से होगी, जैसा कि ट्रम्प पहले भी कह चुके हैं। वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वे किसी भी हालत में अपनी जमीन को कब्जा करने वालों को नहीं देंगे। जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेन युद्ध का समाधान शांति से होना चाहिए, लेकिन यूक्रेन को शामिल किए बिना कोई भी समझौता शांति के खिलाफ होगा।

Indian Railways की इस नई स्कीम से यात्रा होगी और भी किफायती, जानें कब और कैसे मिलेगी छूट

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर इंडियन रेलवे ने यात्रियों को एक शानदार खुशखबरी दी है। त्योहारों के इस सीजन में जब हर कोई अपने घर या रिश्तेदारों से मिलने की प्लानिंग करता है, तो टिकट बुकिंग एक बड़ी चुनौती बन जाती है। इस समस्या को कम करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए, रेलवे ने एक धमाकेदार 'राउंड ट्रिप पैकेज' स्कीम शुरू की है। यह स्कीम फिलहाल एक्सपेरिमेंटल तौर पर लागू की गई है, ताकि इसके असर और यात्रियों की प्रतिक्रिया का सही आकलन किया जा सके। इस स्कीम के तहत अगर आप आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करते हैं तो आपको वापसी के टिकट के बेस किराए पर 20% का जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर उन लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है जो अक्सर त्योहारों और छुट्टियों के दौरान लंबी यात्राएं करते हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राजस्थान हाई कोर्ट ने 1992 अजमेर ब्लैकमेल कांड में चार आरोपियों की उम्रकैद की सजा स्थगित की

राजस्थान हाई कोर्ट ने 1992 में हुए अजमेर ब्लैकमेल कांड के चार आरोपियों को बड़ी राहत दी है। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने इस मामले में आरोपी नफीस चिश्ती, इकबाल भाटी, सलीम चिश्ती और सैयद जमीर हुसैन की उम्रकैद की सजा स्थगित कर दी। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में (High Court Order) चारों आरोपियों की सजा पर अब अपील के निस्तारण तक रोक लगा दी है। इसके साथ ही उन्हें जमानत पर रिहा करने का आदेश भी दिया गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

BA-B.Ed और BSc-B.Ed में एडमिशन अब 12वीं के रिजल्ट के आधार पर, एंट्रेंस एग्जाम रद्द

BA-B.Ed and BSc-B.Ed Admission: छत्तीसगढ़ में आगामी शैक्षणिक सत्र से बीए-बीएड और बीएससी-बीएड पाठ्यक्रमों में एडमिशन अब 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर होगा। व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG व्यापम) ने इन दोनों कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने से इनकार कर दिया है। इसका कारण SCERT द्वारा पाठ्यक्रम के नाम परिवर्तन और परीक्षा से संबंधित आवश्यक प्रक्रिया में देरी को बताया जा रहा है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएस के निर्देशः अब भोपाल के अधिकारी संभालेंगे कुबेरेश्वर धाम की व्यवस्थाएं, आयोजन समिति की तय होगी जिम्मेदारी

सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में इस साल आयोजित हुई कांवड यात्रा में हुई सात श्रद्धालुओं की मौत को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन नाराज हैं। उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीहोर के एसपी-कलेक्टर को तलब किया। वहीं कुबेरेश्वर धाम पर होने वाले आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी दिशा निर्देश दिए हैं। कुबेरेश्वर धाम के आयोजनों की मानिटरिंग अब भोपाल के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी संभालेंगे। इधर सीएस ने भविष्य में होने वाले हादसों के लिए कुबेरेश्वर धाम समिति और संस्था पर भी कार्रवाई की बात कही है।  खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

शरद पवार ने बताया, चुनाव से पहले दो लोग आए थे, बोले- 160 सीटें जिताएंगे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले, एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को बताया कि दो लोग उनसे दिल्ली में मिले थे और महा विकास अघाड़ी (MVA) को 160 सीटें जिताने की गारंटी दी थी। पवार ने बताया कि उन्होंने इन दोनों को राहुल गांधी के पास लेकर गए थे, लेकिन राहुल और पवार ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। पवार ने स्पष्ट किया कि उन्होंने इस रास्ते पर चुनावी जीत हासिल करने का निर्णय नहीं लिया था। इन दोनों लोगों के नाम और पहचान का खुलासा पवार ने नहीं किया, क्योंकि वे ऐसे तरीकों से चुनाव जीतने का समर्थन नहीं करते थे।

पूर्व अमेरिकी NSA बोले- ट्रम्प के टैरिफ ने भारत को चीन और रूस के करीब किया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने ट्रम्प की टैरिफ नीतियों को 'भारी भूल' बताया और कहा कि इन नीतियों ने भारत को अमेरिका से दूर करके चीन और रूस के करीब कर दिया है। CNN को दिए एक इंटरव्यू में बोल्टन ने बताया कि अमेरिका ने भारत को रूस और चीन से अलग रखने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत की थी, लेकिन अब ट्रम्प के टैरिफ के कारण यह कोशिश कमजोर पड़ चुकी है। उन्होंने आशंका जताई कि भारत पर लगाए गए एक्स्ट्रा टैरिफ का उल्टा असर हो सकता है, जिससे भारत, रूस और चीन मिलकर इन टैरिफ का विरोध कर सकते हैं।

मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा- अमेरिकी सेना को देश में घुसने नहीं देंगे

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने शुक्रवार को स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी सरकार अमेरिकी सेना को अपने देश में घुसने की अनुमति नहीं देगी। उन्होंने यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के उस आदेश के बाद दिया था, जिसमें पेंटागन को मेक्सिको के ड्रग कार्टेल्स पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। शिनबाम ने कहा कि यह कोई समझौते का हिस्सा नहीं है और इससे पहले भी जब यह मुद्दा उठ चुका है, तब भी मेक्सिको ने अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को नकारा किया है। अमेरिकी सैन्य हस्तक्षेप को लेकर लैटिन अमेरिका में लंबे समय से संवेदनशीलता रही है, और यह निर्णय मेक्सिको के रिश्तों पर भी असर डाल सकता है। पूर्व मेक्सिकन अधिकारी आर्टुरो रोचा ने चेतावनी दी कि अमेरिकी सेना की घुसपैठ से दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ सकते हैं।

कोलकाता रेप मर्डर केस: भाजपा और डॉक्टरों का 'नबन्ना अभियान' रैली

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में एक साल पहले हुए ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मामले में न्याय की मांग को लेकर भाजपा और डॉक्टरों ने 'नबन्ना अभियान' रैली निकाली। प्रदर्शन के दौरान पश्चिम बंगाल पुलिस ने भाजपा नेताओं को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए। बैरिकेड्स हटाने की कोशिश के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी और विधायक अग्निमित्र पॉल ने कहा कि एक साल हो गया है, लेकिन 'अभया' को न्याय नहीं मिला। पॉल ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि उन्होंने सारे सबूत मिटा दिए और उनके इस्तीफे की मांग की।

thesootr links

सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧👩

top news | top news today | आज का मौसम

आज का मौसम मध्यप्रदेश राजस्थान छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग शरद पवार इंडियन रेलवे डोनाल्ड ट्रम्प रूस top news यूक्रेन एयरफोर्स चीफ फाइटर जेट कोलकाता रेप मर्डर केस top news today मौसम ऑपरेशन सिंदूर