/sootr/media/media_files/2025/05/12/39WDZC3v1ofX1YtpGTSh.jpg)
Photograph: (the sootr)
पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, बोले- झुकेंगे नहीं, हम अपनी शर्तों पर देंगे जवाब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के साथ हुए सीजफायर के 51 घंटे बाद कई अहम मुद्दों पर बात की। प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि जिन आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया, हमने उन्हें मिटा दिया और हमारे ऑपरेशन में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। मोदी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान की गुहार पर भारत ने संघर्ष रोकने की सहमति दी थी, लेकिन यह केवल स्थगित किया गया है, ना कि पूरी तरह से खत्म किया गया। आगे की कार्रवाई पाकिस्तान के रवैये के आधार पर तय की जाएगी। पीएम ने आतंकवाद, सिंधु जल समझौते और PoK पर भी अपना रुख स्पष्ट किया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ट्रम्प ने कहा- दोनों देशों को समझाया, 'लड़ाई नहीं रोकी तो व्यापार नहीं होगा'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने दोनों परमाणु शक्तियों के बीच संघर्ष को रोका और युद्ध विराम में मदद की। ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों से कहा था कि अगर युद्ध नहीं रुकता, तो अमेरिका उनके साथ व्यापार नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उनका तरीका व्यापार का इस्तेमाल करने का बिलकुल नया था। ट्रम्प के अनुसार, दोनों देशों के पास परमाणु हथियार हैं और उन्होंने यह साफ किया कि अगर वे संघर्ष रोकते हैं तो अमेरिका उनके साथ व्यापार करेगा, लेकिन अगर यह संघर्ष जारी रहता है, तो व्यापार नहीं होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- हमारे सभी मिलिट्री बेस और हथियार सुरक्षित
भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच, भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। सेना ने कहा कि हमारे सभी मिलिट्री बेस और हथियार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद और DGMO राजीव घई ने इस ऑपरेशन की सफलता और तैयारियों को लेकर मीडिया को अवगत कराया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना के अधिकारियों ने पाकिस्तान द्वारा किए गए हमलों के दौरान किए गए अपने एयर डिफेंस और आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर विस्तार से जानकारी दी। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, पाकिस्तान द्वारा आतंकवादियों का समर्थन करने के आरोप, और भारतीय सुरक्षा बलों की तैयारियों पर बात की गई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील, 115% टैरिफ कटौती पर सहमति
रविवार को अमेरिका और चीन के बीच जिनेवा में एक महत्वपूर्ण ट्रेड डील पर सहमति बनी। दोनों देशों ने अपने-अपने टैरिफ में 115% कटौती करने का ऐलान किया। समझौते के मुताबिक, अमेरिका अब चीन से आयातित सामानों पर 30% टैरिफ लगाएगा, जबकि चीन अमेरिका से आयातित सामानों पर 10% टैरिफ लगाएगा। यह समझौता फिलहाल 90 दिनों के लिए किया गया है। जिनेवा में दो दिन की वार्ता के बाद यह डील संपन्न हुई, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है। इस समझौते से दोनों देशों के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव में राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा...ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, 13 की मौत
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार तड़के दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रायपुर-बलौदाबाजर हाईवे पर खरोरा के पास ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई है, तो वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घायलों को खरोरा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए रायपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब ग्राम चटौद के ग्रामीण एक स्वराज माजदा वाहन से छठी में शामिल होकर लौट रहे थे। हादसे में कुछ घायलों की हालत गंभीर है। मृतकों में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश और राजस्थान में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
भीषण गर्मी के बीच भारत के कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश के 45 और राजस्थान के 8 जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिरने का अनुमान है। रविवार को राजस्थान के नागौर, चितौड़गढ़, कोटा जैसे क्षेत्रों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई, जबकि मध्य प्रदेश के 8 शहरों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। हनुमानगढ़ (राजस्थान) और अशोकनगर (MP) में ओले गिरने की जानकारी मिली। उत्तर प्रदेश में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है, और अगले 3-4 दिनों में तापमान में और वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
कतर देगा ट्रम्प को 3400 करोड़ का लग्जरी जेट, दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट, कीमत 400 मिलियन डॉलर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को कतर सरकार द्वारा दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट मिलने जा रहा है। कतर ट्रम्प को 3400 करोड़ रुपये की कीमत वाला लग्जरी बोइंग 747-8 जंबो जेट गिफ्ट करेगा, जिसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर है। ट्रम्प मंगलवार को कतर के दौरे पर जाएंगे, जहां इस विमान के गिफ्ट का आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। यह गिफ्ट किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति को मिलने वाला अब तक का सबसे महंगा विदेशी उपहार होगा। हालांकि, व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के मुताबिक, ट्रम्प को यह गिफ्ट तुरंत नहीं मिलेगा, और 2029 में उनका कार्यकाल पूरा होने से पहले यह विमान उपयोग में आ सकता है।
चीन ने पाकिस्तान को हथियार भेजने की अफवाहों को झूठा बताया
चीन ने सोमवार को पाकिस्तान को हथियार भेजने के आरोपों को सिरे से नकारा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीन का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन, Xian Y-20, पाकिस्तान को हथियार भेज रहा है, लेकिन चीनी सेना ने इसे पूरी तरह से झूठा और निराधार बताया। चीन के रक्षा मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी बयान में इन खबरों को अफवाह करार दिया और सोशल मीडिया पोस्ट्स के स्क्रीनशॉट साझा किए, जिनमें 'अफवाह' शब्द लाल रंग में लिखा था। मंत्रालय ने यह भी चेतावनी दी कि सैन्य से जुड़ी कोई भी अफवाह फैलाने वाले को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
पहलगाम कांड के गुनहगार नहीं पकड़े तो सफल कैसे हुआ ऑपरेशन सिंदूर
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। भूपेश बघेल ने कहा कि पहलगाम कांड के गुनहगारों को जब तक नहीं पकड़ा जाता तब तक ऑपरेशन सिंदूर को सफल कैसे माना जा सकता है। पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे और उन आतंकियों को अब तक नहीं पकड़ा गया है। दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल ने इस पूरे अभियान की पारदर्शिता और रणनीतिक सफलता पर सवाल उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा है। बघेल ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने वीरता और संकल्प का परिचय देते हुए आतंकियों को करारा जवाब दिया। लेकिन इसके तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा युद्धविराम की घोषणा करना कई शंकाओं को जन्म देता है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
पेंशन नियमों में बदलाव: अब 25 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बेटी, विधवा भी होंगी पात्र
मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन नियमों में बदलाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस बदलाव के तहत अब 25 वर्ष से अधिक आयु की अविवाहित बेटी, विधवा को भी परिवार पेंशन मिलने की पात्रता होगी। अभी तक परिवार पेंशन पाने के लिए 18 वर्ष तक के बेटे और 25 वर्ष तक की अविवाहित बेटी ही पात्र थीं। इस बदलाव के बाद, जब तक अविवाहित बेटी का विवाह नहीं होता, तब तक उसे पेंशन मिलती रहेगी। वहीं, विधवा और परित्याक्ता ( जिसको बिना तलाक के छोड़ा गया हो ) को जीवनभर पेंशन का लाभ मिलेगा। जून-जुलाई 2025 के बीच राज्य मंत्रिमंडल से स्वीकृति मिलने के बाद ये नए नियम प्रभावी कर दिए जाएंगे। इससे हजारों परिवारों को राहत मिलेगी, जो अब तक नियमों की सीमा के चलते पेंशन से वंचित रह जाते थे। यह निर्णय न केवल सामाजिक न्याय की दिशा में महत्वपूर्ण होगा, बल्कि महिला सशक्तिकरण को भी बल देगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
भारत-पाक सीजफायर के 43 घंटे बाद खुले 32 एयरपोर्ट, फिर शुरू हुई फ्लाइट बुकिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच 43 घंटे चले सीजफायर के बाद सोमवार को राहत की खबर आई। 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स, जिन्हें 9 मई से 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद किया गया था, अब फिर से खोल दिए गए हैं। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी। एयरलाइंस कंपनियों ने भी तत्काल प्रभाव से बुकिंग शुरू कर दी है। पिछले तीन दिनों में 500 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थीं, जिससे हजारों यात्रियों की यात्रा प्रभावित हुई थी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फ्लाइट्स की ताजा जानकारी संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट से लें। गौरतलब है कि भारत ने 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था और सुरक्षा कारणों से एयरपोर्ट्स को बंद किया गया था।
खबरें काम की | काम की खबर | काम की खबरें | एमपी न्यूज | सीजी न्यूज | MP News | top news | top news today | top news trending news