Weather Report : भीषण गर्मी... दिल्ली-एनसीआर, बिहार, यूपी और एमपी में लू का अलर्ट

13 मई 2025 को दिल्ली-एनसीआर में बढ़ेगी गर्मी, बिहार में लू का अलर्ट, यूपी में तापमान बढ़ेगा। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ने की आशंका है। किन क्षेत्रों में लू का खतरा बढ़ सकता है। जानते हैं मंगलवार के मौसम का पूर्वानुमान...

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
weather-report-forecast11

Photograph: (thesootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Weather Report : भारत में मई के महीने में गर्मी की स्थिति हर साल बढ़ती है, और इस साल भी मौसम विभाग ने 13 मई 2025 के लिए गर्मी का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली, एनसीआर, बिहार, यूपी के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में वृद्धि का अनुमान है। 

दिल्ली-एनसीआर में बादल बढ़ाएंगे गर्मी

दिल्ली-एनसीआर में तापमान में काफी वृद्धि हो चुकी है और आने वाले दिनों में यहां भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। 13 मई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री तक रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, 15 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती हैं और आंशिक बादल भी देखे जा सकते हैं।

दिल्ली में 14 से 17 मई के बीच तापमान 39 से 41 डिग्री तक बढ़ सकता है और इन दिनों लू के असर का अनुमान भी है। इस दौरान हवा की रफ्तार थोड़ी कम रहेगी और तापमान 42 से 44 डिग्री तक जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें...

पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, बोले- झुकेंगे नहीं, हम अपनी शर्तों पर देंगे जवाब

बिहार और यूपी में लू का अलर्ट

बिहार के आठ जिलों में लू के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें पटना, गोपालगंज, सारण, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शेखपुरा, भागलपुर और बांका जिले शामिल हैं। यहां तापमान सामान्य से 5 डिग्री अधिक महसूस होगा। वहीं, उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों में तापमान में 2-4 डिग्री तक वृद्धि हो सकती है, जिससे लू का खतरा बन सकता है।

ये खबर भी पढ़ें...

खेतों में खड़ी उड़द, कागजों में दर्ज गेहूं! फर्जी गिरदावरी और सरकारी लूट का खुलासा

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़ेगा तापमान

मध्यप्रदेश में 13 मई को अधिकतम तापमान 38 से 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। राजधानी भोपाल समेत अन्य शहरों में गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा। यहां हवा की रफ्तार 10 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की बीच रह सकती है। वहीं, अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है और लू का असर भी महसूस किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ में भी 13 मई को तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जैसे प्रमुख शहरों में गर्मी का प्रकोप रहेगा। यहां भी अगले कुछ दिनों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में भी लू का अलर्ट जारी किया है।

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में DCP ने Addl. DCP और ACP को हटाने के लिए सीपी को लिखा पत्र

सस्ता इलाज: पेट की बीमारियों के इलाज में एंडोस्कॉपी की जगह अब ये कैप्सूल दूर करेगी दर्द

कल इन शहरों में ऐसा रहेगा तापमान...

शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 27 40
नोएडा 28 40
पटना 29 39
लखनऊ 29 41
जयपुर 28 37
भोपाल 26 37
मुंबई 28 32
गाजियाबाद 28 39
जम्मू 22 35
प्रयागराज 29 42
कोलकाता 29 38
अहमदाबाद 28 37
बेंगलुरु 23 31
कानपुर 29 41
वाराणसी 29 41
रायपुर (CG) 28 40
बिलासपुर (CG) 27 39

25 मई तक बारिश के आसार नहीं

दिल्ली-एनसीआर और अन्य क्षेत्रों में मौसम की स्थिति को लेकर जो पूर्वानुमान है, उसके मुताबिक 25 मई तक यहां बारिश के कोई आसार नहीं हैं। तापमान में लगातार वृद्धि होने की संभावना है, और लू के प्रभाव से राहत पाने के लिए बारिश का कोई संकेत नहीं है।

मौसम रिपोर्ट | मौसम अपडेट | IMD मौसम अपडेट | मौसम पूर्वानुमान 

मौसम पूर्वानुमान मौसम रिपोर्ट weather report मौसम अपडेट IMD मौसम अपडेट