Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार 50 हजार करोड़ बढ़ा सकती है रक्षा बजट, जबकि एमपी के डिप्टी सीएम के सेना नतमस्तक बयान के बाद सियासी पारा हाई हो गया है। इस खबर के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर... 

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
thesootr-top-news-16-may

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बड़ा फैसला: केंद्र सरकार बढ़ाएगी ₹50 हजार करोड़ रक्षा बजट

भारत सरकार पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब बड़ा रणनीतिक कदम उठाने जा रही है। रक्षा मंत्रालय ने केंद्र को ₹50,000 करोड़ के अतिरिक्त बजट की मांग की है, जिससे सेना को आधुनिक हथियार, तकनीक, और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में मजबूती मिलेगी। माना जा रहा है कि यह प्रस्ताव नवंबर-दिसंबर के शीतकालीन सत्र में संसद से पारित हो सकता है। इस प्रस्ताव के बाद भारत का कुल रक्षा बजट 7 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो जाएगा। अभी फरवरी 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6.81 लाख करोड़ का रक्षा बजट पेश किया था, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.5% अधिक था। इस कदम से भारत की रक्षा प्रणाली को और अधिक शक्तिशाली, आधुनिक और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेज़ी से काम होगा।

पीएम मोदी के चरणों में सेना नतमस्तक, विजय शाह के बाद अब उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान से बवाल

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के बाद अब उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा (Jagdish Dewda) अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। देवड़ा ने एक कार्यक्रम के दौरान सेना को लेकर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसे कई लोग सेना के सम्मान के खिलाफ मान रहे हैं। देवड़ा ने कहा कि पूरा देश और देश की सेना प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक है। इस बयान का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, यह तेजी से वायरल हो गया और चारों ओर से आलोचना शुरु हो गई। ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर लोगों ने देवड़ा के इस बयान को "सेना के सम्मान के खिलाफ" और "लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत" बताया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से झटका, याचिका पर सोमवार तक टली सुनवाई

मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर तत्काल सुनवाई की गुहार लगाई थी। गुरुवार को उन्होंने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एनके सिंह की बेंच के समक्ष यह मांग रखी थी, लेकिन कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इनकार कर दिया। इसके कुछ घंटे पहले ही मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भी उनकी याचिका पर सुनवाई टाल दी थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, पूरी कहानी जल्द आएगी सामने

भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन पर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता का जश्न मनाते हुए कहा कि यह अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह सिर्फ उसका ट्रेलर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में पूरी कहानी को दुनिया के सामने रखा जाएगा, ताकि भारत की सैन्य क्षमता और साहस को सही रूप में समझा जा सके। ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 7 मई 2024 को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया एक सटीक सैन्य अभियान था। इसमें भारतीय वायुसेना ने बिना बॉर्डर पार किए नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया। इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह करना था, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच भारत की जवाबी कार्रवाई थी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Weather Report : दिल्ली में 43 डिग्री रहेगा पारा, राजस्थान में लू, एमपी में तेज हवा-बारिश का अलर्ट

17 मई 2025 को देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम में तीव्र बदलाव देखने को मिलेगा। दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में गर्मी बढ़ेगी, जबकि राजस्थान में लू का प्रकोप जारी रहेगा। पूर्वी और दक्षिणी भारत में गरज के साथ बारिश की संभावना है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

आकाशतीर ने रोकी पाक की चाल: स्वदेशी डिफेंस सिस्टम से फेल हुआ 9-10 मई का हमला

भारत ने 9-10 मई की रात पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले को अपने स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम "आकाशतीर" की मदद से सफलतापूर्वक विफल कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। यह हाईटेक डिफेंस सिस्टम भारतीय थल सेना, वायुसेना और नौसेना - तीनों के पास मौजूद है और स्वदेशी तकनीक से विकसित किया गया है। हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, और NSA अजीत डोभाल के साथ उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक हुई। हालांकि बैठक में चर्चा के विषय सार्वजनिक नहीं किए गए। इस बीच, कश्मीर के बडगाम में लश्कर-ए-तैयबा के तीन मददगार गिरफ्तार किए गए, जो युवाओं को आतंकी गतिविधियों की ओर उकसाते थे। भारत की सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरत रही हैं।

नीरव मोदी को फिर झटका: लंदन हाईकोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले में फरार आरोपी नीरव मोदी को एक और बड़ा झटका मिला है। लंदन की किंग्स बेंच डिवीजन हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। सुनवाई के दौरान भारत की ओर से CBI के वकील ने नीरव की दलीलों का विरोध किया। नीरव मोदी पर ₹14,500 करोड़ के बैंक फ्रॉड, मनी लॉन्ड्रिंग और सबूतों के साथ छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप हैं। वह जनवरी 2018 में भारत से भाग गया था और मार्च 2019 में लंदन से गिरफ्तार हुआ। तब से वह ब्रिटिश जेल में बंद है। 2021 में ब्रिटेन की अदालत और होम सेक्रेटरी प्रीति पटेल ने उसके भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी, लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते प्रत्यर्पण अभी लंबित है। अदालत ने साफ किया कि उसे भारत लौटना होगा।

BLA ने ली ऑपरेशन ‘हेरोफ’ के तहत 14 पाक सैनिकों का मारने की जिम्मेदारी 

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने बलूचिस्तान के पंजगुर जिले में हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तानी सेना के 14 जवानों को मार गिराया है। यह हमला 9 मई को सेना के एक काफिले पर किया गया था। BLA ने 14 मई को हमले का वीडियो जारी करते हुए इसे ‘ऑपरेशन हेरोफ’ नाम दिया है। संगठन ने कहा कि बलूचिस्तान की आजादी का संघर्ष अब जनता के समर्थन से और भी मजबूत हो गया है और पाकिस्तानी सेना बलूचिस्तान के किसी भी कोने में सुरक्षित नहीं है। BLA पिछले कई सालों से पाकिस्तानी सेना के खिलाफ हमले करता आ रहा है। संगठन ने चेतावनी दी है कि उनके हमले अब और तेज़ होंगे। यह घटना पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा मानी जा रही है और वहां की सेना के मनोबल को गहरा झटका पहुंचा है।

हॉन्गकॉन्ग में फिर बढ़ा कोरोना खतरा: सामने आए 31 मरीज, सिंगापुर अलर्ट पर, 28% केस बढ़े

एशिया में एक बार फिर कोरोना वायरस (Covid-19) का खतरा मंडराने लगा है। हॉन्गकॉन्ग में 3 मई तक संक्रमण के 31 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें कुछ मौतें भी हुई हैं। हालांकि सरकार ने यह नहीं बताया कि पहला केस कब सामने आया था। इधर सिंगापुर में भी कोविड अलर्ट जारी किया गया है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते में जहां कुल केस 11,110 थे, वहीं मई के पहले हफ्ते में यह आंकड़ा 14,200 तक पहुंच गया, यानी 28% का इजाफा दर्ज किया गया है। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी 30% तक बढ़ गई है। इन आंकड़ों के बाद चीन और थाईलैंड में भी कोविड मामलों में उछाल की आशंका जताई जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी जरूरी है, ताकि पिछली बार की तरह हालात न बिगड़ें। यात्रा और सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

रूस-यूक्रेन वार्ता खत्म: तुर्की की मध्यस्थता में 2 घंटे चली पहली सीधी बातचीत

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध रोकने को लेकर तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में पहली बार सीधी बातचीत हुई। यह वार्ता लगभग 2 घंटे तक चली और इसमें दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए। तुर्की सरकार ने इस बैठक की मध्यस्थता की। रूस की ओर से राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के सहयोगी व्लादिमिर मेंडिस्की, जबकि यूक्रेन की ओर से रक्षा मंत्री रुस्तम उमरोव ने नेतृत्व किया। बातचीत के ठोस नतीजे अभी सामने नहीं आए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बातचीत को लेकर कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और तुर्की राष्ट्रपति एर्दोगन के सम्मान में यह कदम उठाया है, लेकिन रूस की ओर से कोई निर्णायक व्यक्ति मौजूद नहीं था। फरवरी 2022 से चल रहे युद्ध के बाद यह पहली बार है जब दोनों देश सीधी शांति वार्ता की मेज पर बैठे।

MP में मंत्री-विधायकों को मिलेगा बोलने का प्रशिक्षण, विवादित बयानों के बाद बीजेपी का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार इस समय अपने ही मंत्रियों के विवादित बयानों के कारण घिर गई है। खासकर मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अभद्र टिप्पणी ने पार्टी को राजनीतिक संकट में डाल दिया है। वहीं, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी सेना को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे सियासी पारा चढ़ गया है। इन घटनाओं ने बीजेपी के सामने एक चुनौती पेश की है। ऐसे में पार्टी ने जून महीने में अपने सभी मंत्री और विधायकों को सार्वजनिक मंचों पर बोलने का प्रशिक्षण देने का बड़ा फैसला किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में 4700 अतिथि विद्वानों की सेवाएं होगी खत्म! सरकार ने नहीं निभाया वादा

मध्यप्रदेश के महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे लगभग 4700 अतिथि विद्वानों (Guest Lecturers) की सेवाएं खतरे में हैं। सरकार द्वारा नियमितीकरण और सुरक्षित भविष्य के वादों के बावजूद, इन विद्वानों की सेवाएं अचानक खत्म की जा रही हैं। अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा ने जून 2025 में आंदोलन की चेतावनी दी है। इस लेख में हम इस स्थिति के सभी पहलुओं का विश्लेषण करेंगे और बताएंगे कि क्यों यह मामला शिक्षाविदों के लिए गंभीर चुनौती बन गया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

 खबरें काम की | top news | एमपी न्यूज हिंदी | सीजी न्यूज | छत्तीसगढ़ 

सुप्रीम कोर्ट छत्तीसगढ़ सीजी न्यूज मध्य प्रदेश top news एमपी न्यूज हिंदी विजय शाह जगदीश देवड़ा खबरें काम की ऑपरेशन सिंदूर