रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ, पूरी कहानी जल्द आएगी सामने

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा कि यह केवल ट्रेलर है, समय आने पर पूरी पिक्चर दुनिया को दिखाएंगे। भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया।

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
operation-sindoor-rajnath-singh

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन पर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता का जश्न मनाते हुए कहा कि यह अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है, बल्कि यह सिर्फ उसका ट्रेलर है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में पूरी कहानी को दुनिया के सामने रखा जाएगा, ताकि भारत की सैन्य क्षमता और साहस को सही रूप में समझा जा सके।

ऑपरेशन सिंदूर का मकसद और भूमिका

ऑपरेशन सिंदूर भारत द्वारा 7 मई 2024 को पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवाद के खिलाफ चलाया गया एक सटीक सैन्य अभियान था। इसमें भारतीय वायुसेना ने बिना बॉर्डर पार किए नौ आतंकवादी ठिकानों को नष्ट किया।
इस ऑपरेशन का उद्देश्य आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह करना था, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच भारत की जवाबी कार्रवाई थी।

ये खबरें भी पढ़ें...

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बताया कब कर सकते हैं मुस्लिम पुरुष एक से अधिक शादी

मिर्जापुर के किसान का बेटा राज मिश्रा बने इंग्लैंड के वेलिंगबरो के मेयर, जानें कामयाबी की कहानी

राजनाथ सिंह का भुज एयरफोर्स स्टेशन पर संबोधन

रक्षामंत्री ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके पराक्रम ने दिखा दिया है कि यह सिंदूर श्रृंगार का नहीं, शौर्य का प्रतीक है। यह आतंकवाद के माथे पर खींची गई लाल लकीर है।

उन्होंने जवानों के साहस और भारत की सैन्य ताकत की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत अब एक नया भारत बन चुका है, जो आतंकवाद के खिलाफ जड़ से लड़ाई लड़ रहा है।

भारतीय सेना ने सिद्ध की तकनीकी श्रेष्ठता

भारत की मल्टी लेयर्ड एयर डिफेंस प्रणाली ने पाकिस्तान की लगभग सभी मिसाइल और ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया। इस ऑपरेशन में निम्न तकनीकों का इस्तेमाल हुआ-

  1. एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम (S-400 Air Defense System)
  2. बराक-8 मीडियम रेंज SAM सिस्टम (Barak-8 Medium Range SAM System)
  3. स्वदेशी आकाशतीर सिस्टम (Indigenous Akash-Tir System)
  4. पिकोरा, OSA-AK और LLAD गन (Pechora, OSA-AK, and LLAD guns)

ये खबरें भी पढ़ें...

चाइल्ड होम में बाथरुम के दरवाजे टूटे,बिस्तर पर लाल चीटियां,बाल आयोग का औचक निरीक्षण

वन स्टॉप सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा के लिए शुरू, लापरवाही में समाप्ति की कगार पर

7 बड़ी बातें जो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं...

1. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न
राजनाथ सिंह ने जवानों को बधाई दी और कहा कि भारत का मस्तक आपने ऊंचा किया है।

2. आतंकवाद के खिलाफ देश की एकजुटता
उन्होंने कहा कि सरकार और जनता सभी इस लड़ाई में एकजुट हैं।

3. आतंकवाद अब राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम हिस्सा
राजनाथ ने बताया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अब सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि नेशनल डिफेंस का हिस्सा बन गई है।

4. 23 मिनट में आतंकवादियों का सफाया
उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने मात्र 23 मिनट में आतंकवाद के अजगर को कुचल दिया।

5. पाकिस्तान को मिला ब्रह्मोस मिसाइल का सच
राजनाथ ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल ने पाकिस्तान को रात में दिन का उजाला दिखाया।

6. पाकिस्तान के आर्थिक समर्थन पर कड़ा प्रहार
उन्होंने पाकिस्तान को आर्थिक मदद को टेरर फाइनेंसिंग से कम नहीं माना।

7. भारत की एयरफोर्स की व्यापक पहुंच
उन्होंने बताया कि भारत के फाइटर प्लेन बिना सरहद पार किए पाकिस्तान के हर कोने में वार करने में सक्षम हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। भारत ने बिना सीमा पार किए पाकिस्तान के आतंकी कैंपों को बर्बाद किया, जिससे क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है।

 

भारत-पाकिस्तान भारतीय वायुसेना ब्रह्मोस मिसाइल तनाव रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर