MP में मंत्री-विधायकों को मिलेगा बोलने का प्रशिक्षण, विवादित बयानों के बाद बीजेपी का बड़ा फैसला

मध्य प्रदेश में मंत्री-विधायकों के विवादित बयानों के बाद बीजेपी ने जून से बोलने का प्रशिक्षण शुरू करने का फैसला किया है। प्रदेश के 164 विधायकों को नर्मदा किनारे प्रशिक्षण दिया जाएगा।

author-image
Manish Kumar
एडिट
New Update
mp-bjp-training-for-ministers-mlas

AI Generated Image Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार इस समय अपने ही मंत्रियों के विवादित बयानों के कारण घिर गई है। खासकर मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए अभद्र टिप्पणी ने पार्टी को राजनीतिक संकट में डाल दिया है। वहीं, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी सेना को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे सियासी पारा चढ़ गया है। इन घटनाओं ने बीजेपी के सामने एक चुनौती पेश की है। ऐसे में पार्टी ने जून महीने में अपने सभी मंत्री और विधायकों को सार्वजनिक मंचों पर बोलने का प्रशिक्षण देने का बड़ा फैसला किया है।

जून में होगी मंत्री-विधायकों की ट्रेनिंग

बीजेपी के सूत्रों के अनुसार जून माह में प्रदेश के सभी 164 विधायकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह ट्रेनिंग भोपाल से बाहर नर्मदा किनारे आयोजित की जा सकती है। यहां नेताओं को सिखाया जाएगा कि किन विषयों पर कैसे बात करें और किन विषयों से बचना चाहिए। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य पार्टी की सार्वजनिक छवि को सुधारना और भविष्य में विवादों से बचना है।

ये भी पढ़ें... 

भाजपा विधायक शाक्य बोले- मेरी हालत ठीक वैसी जैसे 'गरीब की लुगाई, सब गांव की भौजाई'

बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने कहा- भाजपाई-कांग्रेसी मेरे खिलाफ करते हैं जादू-टोना

बीजेपी का संदेश: 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे विषयों पर संभलकर बोलें

बीजेपी हाईकमान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नेताओं को राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मामलों पर विशेष सतर्कता से बोलना होगा। 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भी मंत्रियों को संभलकर बोलने का सख्त संदेश दिया गया है ताकि किसी भी तरह का विवाद पैदा न हो।

विवादित बयान: जगदीश देवड़ा और विजय शाह की आलोचना

डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का विवादित बयान

जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने पाकिस्तान में आतंकियों को खत्म करने के लिए पूरे देश और सेना का प्रधानमंत्री के चरणों में नतमस्तक होने का बयान दिया। हालांकि उनका यह बयान सेना के प्रति सम्मान की बजाय अपमानजनक माना गया। सोशल मीडिया तथा राजनीतिक मंचों पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है।

मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया को बताया था आतंकियों की बहन 

मोहन यादव मंत्रिमंडल में शामिल कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने इंदौर के मानपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बता दिया था। लेकिन, शाह के इस बयान ने पूरे प्रदेश में राजनीतिक हलचल मचा दी। उनकी इस टिप्पणी को सेना और जनता के अपमान के रूप में लिया गया।

ये भी पढ़ें... 

मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से झटका, याचिका पर सोमवार तक टली सुनवाई

पीएम मोदी के चरणों में सेना नतमस्तक, विजय शाह के बाद अब उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के बयान से बवाल

बीजेपी की रणनीति: विवादों से बचने के लिए प्रशिक्षण जरूरी

भाजपा के लिए यह स्पष्ट है कि भविष्य में ऐसे विवादों से बचने के लिए नेताओं की संवाद शैली को नियंत्रित करना बेहद आवश्यक है। इसलिए बोलने का प्रशिक्षण पार्टी की राजनीतिक छवि सुधारने और नेताओं को बेहतर सार्वजनिक वक्ता बनाने के लिए जरूरी कदम माना जा रहा है।

प्रशिक्षण में क्या होगा 

  • सार्वजनिक मंच पर संभलकर बोलना
  • संवेदनशील विषयों पर उचित भाषा का चयन
  • विवादित और असंवेदनशील टिप्पणियों से बचना
  • मीडिया के सामने प्रभावी संवाद कला
सोफिया कुरैशी कर्नल सोफिया ऑपरेशन सिंदूर विधायकों मंत्री प्रशिक्षण विजय शाह जगदीश देवड़ा BJP