/sootr/media/media_files/2025/05/19/VE4skJ59hVeI5mN9de3e.jpg)
Photograph: (the sootr)
मंत्री विजय शाह केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा -मगरमच्छ वाले आंसू मंजूर नहीं, SIT करेगी जांच
मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से भी जमकर फटकार पड़ी है। कोर्ट ने साफ शब्दों में कहा कि माफी के लिए, मगरमच्छ वाले आंसू मंजूर नहीं, अब इस मामले की जांच तीन IPS अफसरों की SIT करेगी। इसमें टीम में एक महिला IPS भी शामिल होंगी। कोर्ट ने 28 मई तक जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि मंत्री विजय शाह की ओर से माफी स्वीकार नहीं की जाएगी। पूरे देश ने सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के साहस और नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की, लेकिन इसी बीच विजय शाह द्वारा कथित तौर पर एक सार्वजनिक मंच से की गई टिप्पणी ने नया विवाद खड़ा कर दिया। आरोप है कि मंत्री ने कर्नल सोफिया को लेकर आपत्तिजनक और असम्मानजनक भाषा का प्रयोग किया, जिससे सेना, महिलाओं और राष्ट्रसेवकों के सम्मान को ठेस पहुंची। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
यूट्यूबर ज्योति NIA हिरासत में, टेरर कनेक्शन और जासूसी आरोपों में होगी कड़ी पूछताछ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिरासत में लिया है। सोमवार को हिसार में NIA की टीम ने ज्योति से पूछताछ की और बाद में उसे चंडीगढ़ ले जाया गया। टेरर कनेक्शन को लेकर कड़ी जांच होगी। इसके अलावा जम्मू की इंटेलिजेंस एजेंसी भी ज्योति से पूछताछ करेगी। ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट पहले ही बैन हो चुका है, जिसमें 1.39 लाख फॉलोअर्स थे। रविवार रात को हिसार पुलिस ने ज्योति के घर छापेमारी कर दस्तावेज जब्त किए। जांच में पता चला है कि ज्योति पहलगाम आतंकी हमले से पहले कश्मीर के पहलगाम, गुलमर्ग, डल लेक और लद्दाख की पैंगॉन्ग लेक तक गई थी, जो चीन से लगी LAC के पास है। उसने इन जगहों के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किए थे। मामले की गहनता को देखते हुए पूछताछ जारी है।
कांग्रेस के आरोपों को विदेश मंत्रालय ने बताया गलत, कहा- पाकिस्तान को नहीं दी जानकारी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सोमवार को भाजपा सरकार पर सख्त हमला करते हुए कहा कि ‘सिंदूर का सौदागर’ भाजपा ही है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप ने युद्ध रोकने का दावा किया, जबकि भारत को पाकिस्तान के साथ व्यापार बंद करने की धमकी मिली। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एयरस्ट्राइक से पहले पाकिस्तान को अलर्ट किया, जो देश के खिलाफ ‘पाप’ और ‘गद्दारी’ है। इस पर विदेश मंत्रालय ने जवाब देते हुए कहा कि ऑपरेशन के शुरूआती दौर में पाकिस्तान को चेतावनी दी गई थी, लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है जैसे पूरी जानकारी दी गई हो। मंत्रालय ने कांग्रेस के आरोपों का विरोध किया और कहा कि सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में काम किया है। इस बहस ने राजनीतिक गर्माहट बढ़ा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भारत धर्मशाला नहीं, सभी शरणार्थियों को शरण नहीं दे सकते
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को श्रीलंकाई तमिल नागरिक की शरण याचिका खारिज कर दी और कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है। जस्टिस दीपांकर दत्ता व जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच ने यह टिप्पणी करते हुए कहा कि 140 करोड़ लोगों के देश में हर जगह से आए शरणार्थियों को शरण देना संभव नहीं है। यह मामला मद्रास हाईकोर्ट के उस आदेश से जुड़ा है, जिसमें याचिकाकर्ता को UAPA मामले में सात साल की सजा पूरी होने के बाद तत्काल भारत छोड़ने का आदेश दिया गया था। याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में इस आदेश के खिलाफ याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि शरणार्थी नीति सीमित और नियंत्रित होनी चाहिए, ताकि देश की सुरक्षा और व्यवस्था बनी रहे। याचिकाकर्ता के पक्ष में दलील देने वाले वरिष्ठ वकीलों को कोर्ट ने कोई राहत नहीं दी।
Weather forecast : दिल्ली-एनसीआर में बारिश, राजस्थान में भीषण गर्मी, एमपी में उमस करेगी परेशान
20 मई 2025 को देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम के लिहाज से मिलाजुला हाल रहेगा। दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी के बीच आंशिक बादल और हल्की बारिश की संभावना है, जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान में भीषण लू का प्रकोप जारी रहेगा, जिससे तापमान 40°C से ऊपर पहुंच सकता है। राजस्थान के कुछ इलाकों में धूल भरी तेज हवा और आंधी की भी संभावना बनी हुई है। वहीं, उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी है, जिससे वहां के लोग सतर्क रहें। मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी तेज गर्मी और उमस भरी स्थिति बनी रहेगी। देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। इस पूरे परिदृश्य में सावधानी बरतना आवश्यक होगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
Airtel, VI, Tata को सुप्रीम कोर्ट से झटका, VI का दावा 2026 में कंपनी हो जाएगी बंद
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक अहम फैसला सुनाते हुए भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों—एयरटेल, वोडाफोन आइडिया और टाटा टेलीसर्विसेज की याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने AGR बकाया में राहत देने की याचिकाओं को खारिज करते हुए इन कंपनियों को बड़ा झटका दिया है। इन कंपनियों ने सरकार से ब्याज, जुर्माना और जुर्माने पर ब्याज माफ करने की मांग की थी। इस फैसले से ठीक पहले वोडाफोन आइडिया ने कोर्ट में अर्जी दी थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने कोर्ट से कहा था कि वह 45 हजार करोड़ से ज्यादा के AGR बकाया में डूबी है और अगर मदद नहीं मिली तो कंपनी को बंद करने की नौबत आ सकती है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सेना का दावा: पाकिस्तान ने गोल्डन टेंपल पर मिसाइल दागी, एयर डिफेंस ने नाकाम किया
भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने अमृतसर के धार्मिक स्थल गोल्डन टेंपल को निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। सेना ने पंजाब में मार गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल के मलबे का भी प्रदर्शन किया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे पाकिस्तानी ड्रोन को जमीन से आसमान में मार गिराया गया। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने राजस्थान के लौंगेवाला में सीमावर्ती इलाके का दौरा किया और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों की सराहना की। यह उनके पांच दिनों में पांचवें सीमा दौरे थे। उन्होंने सेना, वायुसेना और BSF के संयुक्त प्रयासों की समीक्षा की और पश्चिमी मोर्चे पर सफलता की बात कही। जनरल द्विवेदी ने सैनिकों की बहादुरी और सतर्कता को सम्मानित करते हुए उनकी हिम्मत को सलाम किया।
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: HC के रिटायर्ड जजों को मिलेगी समान पेंशन, लागू होगा वन रैंक, वन पेंशन सिस्टम
सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के रिटायर्ड जजों की पेंशन को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि सभी रिटायर्ड जजों को उनके पद या सेवा की अवधि के बावजूद समान पेंशन मिलेगी। यह आदेश न्यायपालिका की स्वतंत्रता और संवैधानिक गरिमा को बनाए रखने के लिए अहम माना जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस एजी मसीह और जस्टिस के विनोद चंद्रन शामिल थे, ने कहा कि सभी रिटायर्ड न्यायाधीशों को न्यूनतम 13.65 लाख रुपये प्रति वर्ष की पेंशन दी जानी चाहिए चाहे जज की प्रारंभिक नियुक्ति जिला न्यायपालिका से हुई हो या वकील से। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वह उच्च न्यायालयों के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों को सालाना 15 लाख रुपये की पेंशन दे। साथ ही सभी न्यायाधीशों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ के नियम का पालन किया जाना चाहिए, ताकि पेंशन में किसी प्रकार का भेदभाव न हो। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
दुनियाभर की जेलों में बंद 23 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी, रेप-मर्डर और ड्रग्स के आरोप
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने संसद में बताया कि दुनियाभर की जेलों में लगभग 23,456 पाकिस्तानी नागरिक बंद हैं। इनमें कई गंभीर आरोप जैसे रेप, मर्डर और ड्रग तस्करी शामिल हैं। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में हुए प्रश्नकाल के दौरान इस मामले पर लिखित जवाब दिया गया। सबसे ज्यादा पाकिस्तानी कैदी सऊदी अरब में हैं, जहां 12,156 पाकिस्तानी जेल की सजा काट रहे हैं। इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का नंबर है, जहां 5,292 पाकिस्तानी बंदी हैं। विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी पाकिस्तानी अखबार डॉन को दी। मंत्रालय ने कहा कि यह संख्या समय-समय पर बदलती रहती है और सरकार अपने नागरिकों के लिए कानूनी मदद प्रदान करने के प्रयास में लगी है। यह खुलासा पाकिस्तान में विदेशों में फंसे नागरिकों की स्थिति पर चिंताएं बढ़ा रहा है।
पाकिस्तान ने शाहीन मिसाइल के इस्तेमाल के दावे को किया खारिज, बताया फतह मिसाइलों का किया यूज
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को स्पष्ट किया कि ऑपरेशन बनयानुन मार्सूस के दौरान उनकी सेना ने शाहीन मिसाइल (Shaheen Missile) का इस्तेमाल नहीं किया। मंत्रालय ने भारतीय मीडिया में चल रहे इस दावे को झूठा और बेबुनियाद करार दिया। शाहीन मिसाइल परमाणु और पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है, लेकिन पाकिस्तान ने कहा कि बिना जांच के ऐसी भड़काऊ खबरें फैलाना क्षेत्रीय स्थिरता को नुकसान पहुंचाता है। इससे पहले 12 मई 2025 को पाकिस्तानी सेना ने बताया था कि उन्होंने ऑपरेशन में फतह सीरीज (Fatah Series) की लंबी दूरी की मिसाइलें, ड्रोन और तोपों का इस्तेमाल किया था। पाकिस्तान ने कहा कि आधिकारिक संस्थानों की पेशेवर छवि को बचाना जरूरी है और अफवाहों पर ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए। इस बयान से दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति और जटिल हो सकती है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल जामा मस्जिद सर्वे को दी मंजूरी, मुस्लिम पक्ष की अपील खारिज
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के संभल में जामा मस्जिद सर्वे को सही ठहराते हुए मुस्लिम पक्ष की अपील को खारिज कर दिया है। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की बेंच ने कहा कि अब तक इस मामले में जो भी कार्रवाई हुई है, वह कानूनी है और कोर्ट कमिश्नर के सर्वे में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। मस्जिद या मंदिर के मामले की सुनवाई लोअर कोर्ट में जारी रहेगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद सोमवार शाम संभल में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए फ्लैग मार्च किया। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि अदालत के फैसले का सम्मान करते हुए पुलिस पैदल गश्त कर रही है और साइबर स्पेस पर भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने साफ कहा कि इस मुद्दे पर सड़क पर कोई लड़ाई नहीं होगी। संभल में शांति बनाए रखने के लिए प्रशासन सतर्क है।
सरला मिश्रा मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत, आरोप- हत्या को आत्महत्या में बदला
भोपाल में कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा की मौत के मामले में उनके भाई अनुराग मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कई अन्य अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अनुराग मिश्रा ने कहा कि बहन की मौत हत्या थी, लेकिन इसे आत्महत्या का रूप दिया गया। सरला मिश्रा फरवरी 1997 में भोपाल के टीटी नगर स्थित अपने आवास में जल गई थीं। करीब एक माह पहले पुलिस ने इस मामले में खात्मा रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी, जिसे कोर्ट ने गंभीर खामियां पाते हुए खारिज कर दिया और पुनः जांच का आदेश दिया। अनुराग ने तत्कालीन टीआई एसएम जेडी, डॉक्टर सत्यपति, योगीराज शर्मा और अन्य सरकारी अधिकारियों की भी जांच की मांग की है। थाने के टीआई मानसिंह ने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। राजनीतिक दबाव और केस दबाने की कोशिशों की भी जांच होनी चाहिए, उन्होंने जोर दिया।
व्यापमं मामले में डॉ. सुधीर शर्मा के खिलाफ दर्ज चारों FIR और चार्जशीट क्वैश
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर पीठ ने डॉ. सुधीर शर्मा के खिलाफ व्यापमंं (Vyapam) मामलों में दर्ज चारों FIR (एफआईआर) और चार्जशीट को क्वैश करने का बड़ा फैसला सुनाया है। डॉ शर्मा क्रिस्प के पूर्व चेयरमैन और संघ व विद्यार्थी परिषद जैसे संगठनों में विभिन्न शिक्षा संबंधी दायित्व निभा चुके हैं। यह अहम निर्णय एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस विवेक जैन की बेंच ने सुनाया। इस मामले में डॉ. सुधीर शर्मा की तरफ से एडवोकेट कपिल शर्मा ने पैरवी की, जिनकी दलीलों को कोर्ट ने मंजूर किया। इस फैसले से डॉ. सुधीर शर्मा के खिलाफ व्यापमं मामले में आरोपों की जांच और मुकदमेबाजी पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
हांगकांग में 10 हफ्तों में कोविड केस 30 गुना बढ़े, सिंगापुर और थाईलैंड में भी तेजी से फैल रहा संक्रमण
कोविड 19 (COVID-19) एक बार फिर से सुर्खियों में है, और एशिया के कुछ प्रमुख देशों में कोविड के मामलों में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। हांगकांग, सिंगापुर और थाईलैंड में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं और नागरिकों के बीच चिंता बढ़ गई है। इन देशों में कोविड के मामलों की बढ़ती संख्या से यह स्पष्ट हो रहा है कि कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पांव पसार रहा है। हांगकांग में पिछले 10 हफ्तों में कोविड संक्रमण के मामलों में 30 गुना तक बढ़ोतरी देखी गई है। 10 मई 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार, हांगकांग ने 1,042 कोविड केस रिपोर्ट किए, जबकि इससे पहले के हफ्ते में यह आंकड़ा 972 था। मार्च महीने की शुरुआत में हांगकांग में हर हफ्ते केवल 33 कोविड केस थे, लेकिन अब यह आंकड़ा बढ़कर हज़ारों में पहुंच गया है। सबसे चिंता की बात यह है कि यहां पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रहा है। 1 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में पॉजिटिविटी रेट 0.31% था, जो 5 अप्रैल तक बढ़कर 5.09% और 10 मई को 13.66% तक पहुंच गया। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
खबरें काम की | कल का मौसम | top news | mp news hindi | CG News