Top News : खबरें आपके काम की

नमस्कार, MP पुलिस में बड़ा फेरबदल, 53 अधिकारियों के तबादले। MP कैबिनेट का फैसला... 4736 करोड़ का करेंगे निवेश। फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, MP में 5 एक्टिव केस। इन खबरों के साथ ही देश-दुनिया की अन्य खबरों पर डालते हैं एक नजर...

author-image
Jitendra Shrivastava
एडिट
New Update
thesootr-top-news

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश पुलिस में बड़ा फेरबदल, 53 अधिकारियों के तबादले, जानिए किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में 53 अधिकारियों के तबादले किए हैं। यह आदेश 27 मई 2025 को जारी हुआ। कई वरिष्ठ अधिकारियों को नए पदों पर तैनात किया गया है। अधिकारियों को नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MP कैबिनेट बैठक, 4736 करोड़ का निवेश, 6 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, महिला स्वास्थ्य शिविर लगेंगे

मध्य प्रदेश की कैबिनेट बैठक मंगलवार, 27 मई को वल्लभ भवन में आयोजित की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अहम बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कई विभिन्न प्रशासनिक मुद्दों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी भोपाल दौरे की तैयारियों पर चर्चा हुई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, ओमिक्रोन के 4 नए सब-वेरिएंट आए सामने, MP में 5 एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अभी देश में 1009 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 752 नए मामले हाल ही में सामने आए हैं। केरल सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, जहां 430 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

PM मोदी बोले-  कोई सबूत न मांगे इसलिए कैमरे के सामने किया ऑपरेशन सिंदूर 

गांधीनगर में मंगलवार को कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री मोदी को ब्रह्मोस मिसाइल का मॉडल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में लगातार दूसरे दिन ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। उन्होंने कहा कि हमने आतंकवाद के 9 ठिकाने तय करके 22 मिनट में उन्हें ध्वस्त कर दिया और ये सब कुछ कैमरे के सामने किया, ताकि कोई सबूत न मांगे।'

बारिश और बिजली से केरल-महाराष्ट्र में 5 की मौत, मुंबई-ठाणे में आज बारिश का रेड अलर्ट

केरल में 24 मई को मानसून आने के बाद लगातार बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो गई है। लैंडस्लाइड के चलते 29 घर ढह गए, 868 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। 

Harvard पर ट्रंप का एक्शन, 100 मिलियन डॉलर के कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द करने का निर्देश

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच जारी तनाव अब और बढ़ गया हैं। एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि संघीय एजेंसियों को हार्वर्ड के साथ लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कॉन्ट्रेक्ट रद्द करने के लिए कहा गया है। यह प्रशासन और मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के बीच टकराव की एक नई कड़ी है।

IMD का अनुमान : इस साल 106% बारिश की संभावना, MP-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र में असर ज्यादा 

देशभर में इस बार जून से सितंबर तक मानसून सीजन रहेगा। इसमें सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि इस साल 106% बारिश हो सकती है। 

सुप्रीम कोर्ट में वीर सावरकर से जुड़ी याचिका खारिज : राहुल गांधी के खिलाफ कमेंट करने से रोकने की थी मांग

सुप्रीम कोर्ट ने विनायक दामोदर सावरकर से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सावरकर के खिलाफ नैरेटिव सेट करने और उनके नाम के गलत उपयोग को रोकने के निर्देश देने की मांग की गई थी।

सांसद ओवैसी ने PAK आर्मी चीफ को बताया जोकर, कहा- फेक फोटो दिखाकर जीत का झूठा दावा किया

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कुवैत में पाकिस्तानी के आर्मी चीफ को स्टूपिड जोकर बताया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि नकल करने के लिए दिमाग की जरूरत होती है, लेकिन पाकिस्तान के पास वो भी नहीं है। ओवैसी ने ये बात कुवैत में भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान कही।

लोक गायिका शारदा सिन्हा को मरणोपरांत पद्म विभूषण, साध्वी ऋतंभरा का पद्मभूषण से सम्मान

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में दूसरे फेज के पद्म अवॉर्ड्स दिए। इनमें लोकगायिका स्वर्गीय डॉ. शारदा सिन्हा समेत 68 हस्तियों को सम्मानित किया गया। साध्वी ऋतंभरा को पद्मभूषण दिया गया। ऋतंभरा राम मंदिर आंदोलन का प्रमुख हिस्सा रहीं हैं। इस दौरान पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद हैं। 

भारत ने ट्रम्प के पूर्व सलाहकार को लॉबिस्ट बनाया, सरकार हर महीने 12 करोड़ रुपए फीस देगी

भारत सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के सीनियर एडवाइजर जेसन मिलर को वॉशिंगटन में अपना लॉबिस्ट अपॉइन्ट किया है। वहीं पाकिस्तान ने ट्रम्प के पूर्व बॉडीगार्ड कीथ शिलर को अमेरिका में अपना प्रतिनिधि बनाया है।

मेघालय की वादियों में गायब हुआ इंदौर का दंपती, सीएम मोहन यादव ने जताई चिंता

इंदौर के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 22 मई से लापता हैं। वे मेघालय में शिलांग से सोहरा के पास यात्रा कर रहे थे। 23 मई को उनका स्कूटर सोहरा रिम के पास मिला। स्कूटर में चाबी लगी हुई थी। परिवार ने कई बार कॉल किया, लेकिन फोन बंद था। इस मामले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी चिंता जताई। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें... 

 top news | काम की खबरें | देश दुनिया न्यूज

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃

🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

top news काम की खबरें मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ देश दुनिया न्यूज