/sootr/media/media_files/2025/01/16/HHbI1XN7CnvKLznP6o8k.jpg)
मध्यप्रदेश में जनवरी में तीसरी बार मावठा गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने ग्वालियर, भिंड, शिवपुरी और दतिया में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। श्योपुर और मुरैना में आंधी चलने की संभावना है।
भोपाल समेत MP के कई जिलों में तेज बारिश, नए साल में बढ़ेगी ठंड
बारिश और ठंड का अलर्ट
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 2 दिनों तक बारिश और गरज-चमक की स्थिति बन सकती है। इसके बाद 17 जनवरी से ठंड का प्रकोप फिर से बढ़ेगा।
रतलाम सहित इन जिलों में गिरा मावठा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वेस्टर्न डिस्टरबेंस का प्रभाव
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, 15 और 16 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) का असर प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में देखने को मिलेगा। इसके बाद ठंडी बर्फीली हवाएं पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा देंगी।
MP में 48 घंटे बाद बारिश के आसार, यहां गिरेगा पानी, जानिए
स्कूलों में छुट्टियां
कड़ाके की ठंड के चलते कई जिलों में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, नीमच और मंदसौर जैसे जिलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है।
मध्य प्रदेश में अभी तेज सर्दी जारी रहेगी, 7 को आ रहा वेस्टर्न डिस्टर्बेंस राहत दे सकता है, दिल्ली में 3 तो नौगांव में 2.8 डिग्री
मौसम का हाल
- 16 जनवरी: हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना।
- 17 जनवरी: मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंड का असर बना रहेगा।
तापमान में गिरावट
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर समेत कई शहरों में तापमान गिरकर 5 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है। सबसे ठंडा सीहोर रहा, जहां तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक