मध्य प्रदेश सरकार ने बुधवार और गुरुवार को कई पुलिस अफसरों के तबादले किए हैं। इस दौरान, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों के पदों में भी बदलाव किया गया। गृह विभाग ने 69 आईपीएस और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले के बाद मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ते में रिक्त पदों को भरने के लिए तीन नए डीएसपी की तैनाती की है।
/sootr/media/post_attachments/1fe796f4-dbc.jpg)
मुख्यमंत्री सुरक्षा में नई तैनाती
गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात एक डीएसपी को हटाकर तीन नए डीएसपी की तैनाती की गई है। इन अधिकारियों में एसडीओपी भांडेर-दतिया, कर्णिक श्रीवास्तव को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री सुरक्षा के पद पर तैनात किया गया है।
शिवराज सरकार की इस योजना की जांच कराएगी मोहन सरकार, मंत्री बोले- जरूरत नहीं थी
इसके अलावा, एसडीओपी पवई-पन्ना, सौरभ रत्नाकर और सहायक सेनानी आर-एपीटीसी इंदौर, हेमेंद्र सूर्यवंशी को भी मुख्यमंत्री सुरक्षा के दायरे में तैनात किया गया है। इस तैनाती से पहले मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ते में कुल छह डीएसपी के पद स्वीकृत थे, जिनमें से दो पद रिक्त थे। अब इन रिक्त पदों को भरने के लिए तीन नए डीएसपी नियुक्त किए गए हैं।
मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ते में अन्य बदलाव
मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ते में तैनात भैयालाल प्रजापति को डीएसपी मुख्यालय पदस्थ किया गया है, जिससे मुख्यमंत्री सुरक्षा दस्ते में सभी डीएसपी के पद अब पूरी तरह से भरे गए हैं।
ये खबर भी पढ़िए...आज कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
पीएचक्यू द्वारा किए गए अन्य तबादले
इसके अलावा, पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) ने 64 सहायक उपनिरीक्षकों (एसआई) को उप निरीक्षक (आईएस) के पद पर कार्यवाहक पदोन्नति देने का आदेश जारी किया है। इन पदोन्नत अफसरों की तैनाती उनके वर्तमान जिले में ही की जाएगी। यह पदोन्नति 2023 की सूची के आधार पर की गई है।
ये खबर भी पढ़िए...छतरपुर में टीआई अरविंद कुजूर ने खुद को मारी गोली, हुई मौत
अधिकारियों के तबादले
गृह विभाग ने बुधवार को सात आईपीएस और 64 राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया था। इसके साथ ही पांच अन्य राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों के तबादलों के आदेश भी जारी किए गए थे।
ये खबर भी पढ़िए...खुशखबरी... होली में घर जाने की चिंता खत्म! रेलवे चलाएगा 250 से अधिक स्पेशल ट्रेनें