भीड़ में थप्पड़ खाने वाली महिला TI का विवादों से है पुराना नाता

टीकमगढ़ की बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता को युवकों द्वारा थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ लिया है। थाना प्रभारी को थप्पड़ मारने के मामले में 7 लोगों के खिलाफ नामदज FIR दर्ज की गई है

Advertisment
author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
Police Incharge Anumeha Gupta
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में युवकों ने बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता को थप्पड़ जड़ने का मामला तूल पकड़ लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। टीकमगढ़ एएसपी सीताराम ने कहा कि बड़ागांव पुलिस थाने की प्रभारी खरगापुर मार्ग पर लगे चक्काजाम को खुलवाने के लिए पहुंची थीं, जहां पर उनकी ग्रामीणों से बहस हुई। इसके बाद थाना प्रभारी ने एक लड़के को तमाचा मार दिया। तो जवाब में उनके गाल पर कई थप्पड़ पड़े, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। इसी मामले को संज्ञान में लेते हुए थाना प्रभारी के आवेदन पर 7 नामजद और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अब इस मामले की जांच करने के लिए SIT गठित की गई

पहले भी विवादों से घिरी रही हैं टीआई 

टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव पुलिस थाने की प्रभारी अनुमेहा गुप्ता पर थप्पड़ पड़ने की कहानी भी अलग है। पुलिस सूत्र बताते हैं कि जहां-जहां जिस थाने में महिला थाना प्रभारी रही है, वहां इनका हमेशा विवादों से नाता रहा है।

साल 2018 में लिधौरा पुलिस थाने की प्रभारी रहते हुए उनकी वर्दी को फाड़ दिया गया था। इन्होंने कई लोगों पर झूठे मुकदमे कायम किया। इसके बाद गेहूं खरीदी में भी इन पर घोटाले के आरोप लगे थे।

सोमवार 18 नवंबर की घटना

भीड़ में एक महिला टीआई को युवक को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया है। दरअसल बड़गांव महिला थाना प्रभारी सड़क से जाम खुलवाने पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों के साथ उनकी बहस हो गई है। थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने बहस के दौरान एक युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद मामला और बिगड़ गया। वहां मौजूद दूसरे व्यक्ति ने जवाब में महिला थानेदार को थप्पड़ मार दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये पूरा मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बैतूल में साढ़े चार साल के बच्चे के ऊपर से गुजरी कार, वीडियो आया सामने

 

पुलिस बोली आगे होगी कार्रवाई

थप्पड़ पड़ते ही पुलिसकर्मियों ने महिला थानेदार को वहां से घेरकर किसी तरह बाहर निकाल ले गए। बड़ागांव पुलिस का कहना है कि फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी के साथ बदतमीजी करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

क्या है पूरा मामला 

दरअसल बड़गांव थाना अंतर्गत दरगुवा गांव में सोमवार यानी आज 18 नवंबर की सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक घर से बीती रात अपने खेत पर गया था। शव मिलने के बाद परिजन बड़ागांव पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाने गए थे। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से कहा कि यह बड़ागांव क्षेत्र में नहीं आता है। यह बुढ़ेरा पुलिस थाने में आता है। इससे नाराज ग्रामीणों ने बड़ागांव खरगापुर हाईवे को जाम कर दिया। इससे नाराज बड़गांव महिला थाना प्रभारी जाम हटवाने पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों के साथ उनकी बहस हो गई है। थाना प्रभारी ने एक युवक को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद वहां मौजूद दूसरे व्यक्ति ने महिला थानेदार को थप्पड़ मार दिया है। 

'मैं छलांग लगाता हूं, तू रील बना', फिर गहराई से बाहर नहीं आया युवक

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

मध्य प्रदेश थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता महिला टीआई टीमकगढ़ न्यूज एमपी हिंदी न्यूज