MP की 2024 की 10 बड़ी घटनाएं, जो बनीं देशभर में चर्चा का विषय

2024 में मध्यप्रदेश में कई ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने राज्य को सुर्खियों में रखा है। आज साल के आखिरी दिन इनमें से कुछ दस प्रमुख घटनाओं पर नजर डालते हैं।

author-image
Siddhi Tamrakar
New Update
MP TOP 10 NEWS 2024
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

2024 में मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटीं, जिन्होंने न केवल राज्य को बल्कि पूरे देश को भी ध्यान आकर्षित किया। इस साल कुछ बड़ी घटनाएं ऐसी रहीं, जिन्होंने जनता को प्रभावित किया और मध्य प्रदेश को देश भर में सुर्खियों में रखा है। आज साल के आखिरी दिन हम इन घटनाओं पर एक नजर डालेंगे-

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट

6 फरवरी को हरदा के एक पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक विस्फोट हुए थे, जिसमें 12 लोग मारे गए और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। धमाका इतना भयंकर था कि फैक्ट्री पूरी तरह से ध्वस्त हो गई और उसकी गूंज 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। फैक्ट्री मालिकों को गिरफ्तार किया गया है।

Harda: पटाखा फैक्ट्री के भयंकर विस्फोट के पीछे किसका हाथ? हो गया बड़ा  खुलासा - Who is behind the horrific explosion in Harda's firecracker factory  lcln - AajTak

हरदा ब्लास्ट के पीड़ित परिवारों को मिलेगा 18 करोड़ का मुआवजा

महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लगी

25 मार्च को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लगने से 14 लोग झुलस गए थे। यह घटना तब हुई जब रंगों से भरी एक आरती के दौरान अचानक आग भड़क गई, जिससे कई लोग घायल हो गए।

Ujjain Mahakal News Today: उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भ  ग्रह में लगी आग, पुजारी सहित 14 लोग झुलसे - Gyan Wani

नई व्यवस्था : ढाई किमी चलने के बाद होंगे भगवान महाकाल के दर्शन

पंडित प्रदीप मिश्रा पर नारियल से हमला

29 मार्च को पंडित प्रदीप मिश्रा पर आष्टा में आयोजित एक धार्मिक आयोजन के दौरान किसी ने नारियल फेंका था, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। 

पंडित प्रदीप मिश्रा के सिर पर नारियल लगने का VIDEO: रंग के साथ किसी ने  फेंका, सिर पर हाथ लगाए दिखे कथावाचक - VIDEO of coconut falling on head of Pandit  Pradeep

पंडित प्रदीप मिश्रा का महादेव सट्टा से क्या है कनेक्शन ! उठे सवाल

लोकसभा चुनाव में BJP ने 29 सीटों पर मारी बाजी 

साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश में BJP ने ऐतिहासिक प्रदर्शन दिखाते हुए सभी 29 सीटें जीतीं, जो प्रदेश के लिए एक अभूतपूर्व घटना है। खासकर, कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ रहे छिंदवाड़ा सीट पर उनके बेटे नकुल नाथ की हार ने सबको चौंका दिया। कमलनाथ ने इस सीट से 9 बार जीत हासिल की थी, जबकि नकुल नाथ ने एक बार सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया था। इस परिणाम के पीछे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की रणनीति को अहम कारण माना जा रहा है।

MP Lok Sabha Election Result 2024 VD Sharma BJP missed target of increasing  vote percentage ann | मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सभी सीटों पर मारी बाजी,  लेकिन अपने इस टारगेट को

GRP महिला TI ने दादी-पोते की पिटाई की

29 अगस्त को कटनी के जीआरपी थाने में एक महिला टीआई के द्वारा दादी और पोते की पिटाई का वीडियो सामने आया था। इस घटना के बाद टीआई और 5 दूसरे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था।

Dalit boy and his grandmother brutally beaten up in railway police chowky  of MP

भिंड में रेस्क्यू के दौरान SDRF के दो जवान डूबे

21 अगस्त को भिंड की कुंवारी नदी में एक युवक को बचाने के प्रयास में एसडीआरएफ की नाव पलट गई, जिसके कारण दो जवान बह गए। इस हादसे में तीन और लोग भी बोट पर थे, लेकिन उनमें से दो जवानों की जान चली गई।

Major accident in Bhind-Kwari river, two soldiers drowned after getting  trapped in the whirlpool filled with SDRF team. | News Puran

पिकनिक मनाने गए लोगों पर तेंदुए ने किया हमला

20 अक्टूबर को शहडोल के खितौली गांव में एक तेंदुए ने पिकनिक मना रहे लोगों पर हमला कर दिया था, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। बता दें कि पुलिस एएसआई नितिन समदरिया अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने गए थे जब वे हमले का शिकार हुए।

Leopard Attack Video: मध्यप्रदेश के शहडोल में पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों पर  तेंदुए का हमला, पीछा कर शख्स पर लगाई छलांग, सांस रोक देनेवाला वीडियो आया ...

ग्वालियर में हत्या, पंजाब के शूटरों ने सुपारी दी

7 नवंबर को ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या पंजाब से भेजे गए शूटरों ने की थी। यह हत्या बदले की भावना से की गई थी, जिसमें कनाडा से सुपारी भेजी गई थी।

बाइक से आए, नाम पूछा और फिर बरसाई दनादन गोलियां... ग्वालियर में घर के बाहर  युवक की हत्या | Madhya Pradesh News Gwalior Murder Man shot dead broad  daylight Gwalior incident captured

ब्रेन डेड पत्नी के अंगदान के लिए पति ने दी भावुक विदाई

6 नवंबर को शाजापुर में सड़क हादसे में घायल मनीषा को ब्रेन डेड घोषित किया गया। उनके पति भूपेंद्र ने पत्नी के अंगदान का निर्णय लिया और विदाई के दौरान भावुक दृश्य पेश किया, जिसमें उन्होंने पत्नी की मांग में सिंदूर भरकर आखिरी विदाई दी।

पति ने आखिरी बार पत्नी की मांग में भरा सिंदूर, थामा हाथ, बहते रहे आंसू,  रुला देगी कहानी - samriddhi samachar

सौरभ शर्मा ने जीजा रोहित तिवारी को बना दिया बड़ा बिल्डर

लोकायुक्त छापे में 52 किलो सोना और करोड़ों की संपत्ति जब्त

19 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने पूर्व आरटीओ कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के घर छापा मारा और बेनामी संपत्ति जब्त की। उनके दोस्त की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये नगद मिले, जिन्हें आयकर विभाग ने जब्त किया है। मामले में जांच अभी जारी है।

आयकर विभाग ने पूर्व आरटीओ कांस्टेबल पर लोकायुक्त छापे से जुड़े 52 किलो सोना  और 10 करोड़ रुपये नकद जब्त किए

इन घटनाओं ने न केवल मध्यप्रदेश की राजनीति और समाज को प्रभावित किया, बल्कि इनकी चर्चा राज्य के बाहर भी हुई।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

latest news BJP उज्जैन महाकाल मंदिर MP News मध्य प्रदेश सौरभ शर्मा हरदा ब्लास्ट मध्य प्रदेश समाचार पंडित प्रदीप मिश्रा हरदा पटाखा फैक्ट्री मोहन यादव