/sootr/media/media_files/2025/02/07/BociqgWPOj4e5V5PWENt.jpg)
BHOPAL. पर्यटन विकास निगम की संविदा भर्ती सवालों के घेरे में है। फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट और रिसेप्शनिस्ट के पदों के लिए मांगी गई योग्यता के बाहर भर्ती करने की शिकायत पर्यटन विभाग से की गई है। जिसके बाद संविदा भर्ती की जांच भी शुरू कर दी गई है। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और ईएसबी- एमपीपीएससी की भर्ती परीक्षाओं के बाद अब पर्यटन विकास निगम की भर्ती भी विवादों में घिर गई है।
भर्ती प्रक्रिया पर अभ्यर्थियों ने उठाए सवाल
दरअसल, पर्यटन विकास निगम द्वारा एफओए यानी फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट (एफओए) और रिसेप्शनिस्ट के पदों पर साल 2023 में संविदा भर्ती निकाली थी। इसके लिए अभ्यर्थियों से जरूरी योग्यता के साथ ही तीन सितारा होटल में दो साल की कार्यदक्षता का प्रमाण पत्र भी मांगा गया था। संविदा भर्ती की प्रक्रिया कई महीनों तक अटकी रही और बीते महीने में पर्यटन विकास निगम ने इन पदों पर अभ्यर्थियों की चयन सूची जारी कर नियुक्ति भी दे दी है। निगम की नियुक्ति प्रक्रिया और चयन सूची सामने आते ही अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
NEET-PG 2024 की काउंसलिंग दोबारा कराने की मांग सुप्रीम कोर्ट में खारिज
6 महीने के अनुभव पर सिलेक्शन, दो साल वाले को भूले
पर्यटन विकास निगम में संविदा पदों पर नियुक्ति में अपात्रों को जगह देने के आरोप लग रहे हैं। चयन से वंचित रहे अभ्यर्थियों का कहना है एफओए के पदों पर कुछ अपात्रों को नियुक्ति दी गई है। इश्तहार में निगम द्वारा इस पद के लिए तीन सितारा होटल में एक से दो साल तक काम करने का अनुभव मांगा गया था। यानी अभ्यर्थी को योग्यता साबित करने के लिए अपनी डिग्री-डिप्लोमा के साथ ही एक से दो साल का अनुभव प्रमाण पत्र पेश करना था।
ये खबर भी पढ़ें...
हाईस्कूल शिक्षक भर्ती में ST, SC, OBC और दिव्यांगों को नहीं दी 5% छूट, HC ने सरकार से मांगा जवाब
अपनों को नौकरी देने के लिए तोड़े नियम
निगम के अधिकारियों के इशारे पर ही भर्ती नियमों पर पर्दा डालकर नियुक्ति करने की शिकायत विभाग तक पहुंची है। नियम तोड़कर 6 महीने के सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति दी गई है। इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट को भी मान्य किया गया है, वहीं भिंड जैसे जिले के एक सामान्य होटल में काम करने का अनुभव प्रमाण पत्र भी मान्य किया गया है। फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट और रिसेप्शनिस्ट के संविदा पदों के लिए इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के अलावा अभ्यर्थियों द्वारा फूड प्रोडक्शन, हाउस कीपिंग के अलावा पर्यटन निगम से जारी एक वर्षीय डिप्लोमा के साथ आवेदन किए गए थे। जबकि ये सर्टिफिकेट मान्य नहीं हैं।
ये खबर भी पढ़ें...
MP ऑनलाइन भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, इन जिलों में होगी पोस्टिंग
ऑनलाइन परीक्षा से लेकर नियुक्ति तक संदेह
अभ्यर्थियों के अनुसार पर्यटन विकास निगम द्वारा साल 2023 में रिसेप्शनिस्ट और एफओए के 18 पदों पर संविदा नियुक्ति निकाली गई थी। इसके लिए ऑनलाइन परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों को इंटरव्यू लिया गया था। चयन की पूरी प्रक्रिया के बाद पदों पर नियुक्ति शुरू की गई है। वहीं पर्यटन विकास निगम प्रबंधन लग रहे आरोपों से भर्ती प्रक्रिया का बचाव कर रहा है।
अधिकारियों का कहना है नियुक्ति के दौरान कुछ अभ्यर्थियों के अनुभव प्रमाण पत्रों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इनकी शिकायत भी कार्यालय में की गई है। इसको देखते हुए प्रमाण पत्रों सहित पूरी प्रक्रिया की जांच कराई जा रही है। जल्द की जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
जुगाड़ से रेलवे और बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, थमाया फर्जी जॉइनिंग लेटर