मध्य प्रदेश में ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। शातिर ठग नए-नए तरीकों से धोखाधड़ी कर लोगों की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा मामला भिंड जिले से सामने आया है। जहां जालसाजों ने जुगाड़ से रेलवे और बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर 45 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। साथ ही फर्जी दस्तावेज तैयार कर जॉइनिंग लेटर थमा दिया। अब मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है।
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का पूरा मामला भिंड के मौ थाना क्षेत्र के देहगांव से सामने आया है। यहां रेलवे और बैंक में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लड़कों से 45 लाख रुपए की ठगी की गई। दो आरोपियों ने लड़कों को झांसा देने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और ज्वाइनिंग लेटर भी थमा दिया। लेकिन, जब पीड़ितों को नौकरी नहीं मिली और उन्होंने आरोपियों से रकम की वापसी की मांग की, तो आरोपियों ने मोबाइल बंद कर लिए और मामले को टालते रहे। अब पीड़ितों ने पुलिस से मामला बताते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
ये खबर भी पढ़ें...
मुद्रा लोन का झांसा देकर ठगी करने वाला शातिर ठग यूपी से गिरफ्तार, 29 फर्जी सिम जब्त
जुगाड़ लगाकर नौकरी दिलवाने का दावा
देहगांव निवासी 64 वर्षीय घनश्याम सिंह यादव ने पुलिस को बताया कि 2019 में उन्होंने अपने भतीजे अरुण यादव, रिश्तेदार रजत यादव और राहुल यादव की रेलवे और बैंक में नौकरी लगाने के लिए दो व्यक्तियों रामपाल और ब्रजवल्लभ महेश्वरी से संपर्क किया था। ये दोनों आरोपी ग्वालियर के रहने वाले हैं। आरोपियों ने भरोसा दिलाया कि वे सरकारी बैंकों और रेलवे में नौकरी दिलवा देंगे और इसके लिए कोई परीक्षा या प्रतियोगिता की आवश्यकता नहीं है। वे जुगाड़ लगाकर नौकरी दिलवाने का दावा कर रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें...
इंदौर में हीरो मोटोकॉर्प के नकली बिल से डीलर द्वारा ग्राहकों से अनूठी ठगी, शुरू हुई जांच
फर्जी निकला रेलवे का जॉइनिंग लेटर
आरोपियों ने घनश्याम और उनके परिवार को यह भरोसा दिलाने के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए और जॉइनिंग लेटर थमाया। 2 फरवरी 2019 से 25 मार्च 2019 के बीच आरोपियों ने अलग-अलग किश्तों में 45 लाख रुपए ले लिए, लेकिन इन तीनों लड़कों में से किसी की भी नौकरी नहीं लगी। जब घनश्याम ने आरोपियों से पैसा वापस मांगने की कोशिश की, तो उन्होंने एक लड़के का रेलवे जॉइनिंग लेटर दिखाया, लेकिन यह भी फर्जी था। इसके बाद आरोपियों ने उनके साथ संपर्क तोड़ लिया और उनके मोबाइल नंबर बंद कर दिए।
ये खबर भी पढ़ें...
साइबर ठगी में करोड़ों की हेराफेरी कर दुबई भेजने वाला आरोपी हाईकोर्ट से भी नहीं पा सका जमानत
धोखाधड़ी का केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
अब फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। मौ थाने के थाना प्रभारी संतोष यादव ने कहा कि इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है, और जांच की जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें...
ठगी का नया पैंतरा, ठगों ने रातों-रात कई दुकानों पर लगाए फर्जी QR कोड