47 IPS अफसर और 7 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर

मध्य प्रदेश में 47 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के पहले मोहन यादव सरकार आईएएस और आईपीएस अफसरों के लगातार ट्रांसफर कर रही है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
the sootr

भोपाल. मध्य प्रदेश में 47 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले सीएम मोहन यादव सरकार आईएएस और आईपीएस अफसरों के लगातार ट्रांसफर कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को ही सुबह आईएएस अफसरों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए थे। इसके साथ ही देर शाम राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के भी तबादले किए गए। देखें लिस्ट...

इन जिलों के एसपी बदले

आईपीएस असफसरों के ट्रांसफर आदेश में अशोकनगर, खंडवा, डिंडोरी, सिंगरौली, शिवपुरी, खरगोन, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, श्योपुर और निवाड़ी के एसपी बदले गए हैं। इनके अलावा भोपाल ग्रामीण आईजी अभय सिंह और डीआईजी मोनिका शुक्ला का भी ट्रांसफर किया गया है। भोपाल के डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह एसपी बनाया गया है। उनकी जगह 2015 बैच के आईपीएस अफसर अखिल पटेल को डीसीपी क्राइम पदस्थ किया गया है।

देखें किसे क्या मिली जिम्मेदारी....

the sootr द सूत्र, एमपी में आईपीएस असफसरों के ट्रांसफ

the sootr द सूत्र, एमपी में आईपीएस असफसरों के ट्रांसफ

the sootr द सूत्र, एमपी में आईपीएस असफसरों के ट्रांसफ

राज्य प्रशासनिक सेवा के ये अधिकारी हुए इधर से उधर

द सूत्र

Transfer of 47 IPS officers in Madhya Pradesh वीरा राणा को सिंतबर तक मिला एक्सटेंशन | Veera Rana got extension till September 

वीरा राणा Veera Rana Transfer of 47 IPS officers in Madhya Pradesh मध्य प्रदेश में 47 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर वीरा राणा को सिंतबर तक मिला एक्सटेंशन Veera Rana got extension till September