Indore. इंदौर के मानपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात ढाई बजे भैरूघाट पर भयंकर एक्सीडेंट हो गया। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई टेंपो ट्रैवलर में सवार यात्री कर्नाटक के हैं, जो उज्जैन से महाकाल के दर्शन कर महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे।
/sootr/media/post_attachments/1d6b103a-519.jpg)
ये खबर भी पढ़िए...भोपाल में सड़क हादसा, घायल जिला शिक्षा अधिकारी की मौत
ये खबर भी पढ़िए...सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रेलर ने छह लोगों की ली जान
इस तरह हुई घटना
मानपुर पुलिस के अनुसार मानपुर भैरव घाट से उतरते समय करीब रात करीब ढाई बजे टेंपो ट्रैवलर डीडी 01 एक्स 9889 का संतुलन बिगड़ा और पहले उसने आगे चल रही बाइक को टक्कर मारी जिसमें दो लोग सवार थे। फिर टैंकर एमपी 09 एचजी 8024 में घुस गया। ट्रैवलर में सवार दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही दो बाइक सवार की मौत हो गई। साथ ही टैंकर में सवार घायल हो गए। इन्हें एमवाय अस्पताल इंदौर लाया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...कुसुम पावर प्लांट में बड़ा हादसा, 6 की मौत... देखें Video
एमवाय अस्पताल ने यह बताया
एमवाय अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि 17 घायल आए थे। इनमें से सागर (65) और नीतू (50) की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाकी की हालत ठीक है। बाइक सवार हिमांशु और शुभम की भी मौत हुई है। हिमांशु धरमपुरी और शुभम सेंधवा का रहने वाला था।
ये खबर भी पढ़िए...सीधी में बिजली टावर गिरने से बड़ा हादसा, 5 लोगों की मौत, 6 घायल