/sootr/media/media_files/2025/05/21/YN1ppb8rsiBHyGaymK2q.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE. पाकिस्तान को ड्रोन देने वाली तुर्किए कंपनी असिस गार्ड का एक और पुराना टेंडर इंदौर में निकला है। यह टेंडर और कहीं नहीं बल्कि इंदौर के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट इंदौर बीआरटीएस में निकला है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने जब तुर्किए की कंपनियों को लेकर जानकारी निकलवाई तो एआईसीटीएसएल के साथ इनका एक टेंडर चलते हुए मिला।
महापौर ने राष्ट्रहित में लिया तत्काल फैसला
मेट्रो में असिस गार्ड के काम होने की जानकारी सामने आने के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इसकी जांच की बात कही थी। इसके बाद महापौर ने निगम से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट में इस तुर्किए कंपनी की जानकारी निकलवाना शुरू किया। इसमें एआईसीटीएसएल के बीआरटीएस प्रोजेक्ट में साल 2019 में इस तुर्की कंपनी असिस को प्रोजेक्ट मिलना पाया गया। यह कंपनी यहां पर रिवेन्यू कलेक्शन, टिकट बिक्री का काम देख रही थी। यह जानकारी सामने आते ही महापौर ने तत्काल इसमें राष्ट्रहित में फैसला लिया और आदेश दिए कि इस टेंडर को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए, देश से बढ़कर कोई काम और कंपनी नहीं है।
मेट्रो में यह लिया है असिस कंपनी ने काम
मध्यप्रदेश के 2 बड़े शहर भोपाल और इंदौर में मेट्रो के ऑटोमैटिक फेयर कनेक्शन सिस्टम लगाने वाली 'असिस गार्ड’ कंपनी तुर्किये की है। कंपनी ने 53 स्टेशनों में सिस्टम लगाने के लिए 186.52 करोड़ रुपए में ठेका लिया था। इस कंपनी को लेकर पहले नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने टिव्ट किया और इसकी जांच की बात कही।
यह भी पढ़ें... लघु वनोपज रिसर्च सेंटर: योग्यता गई ताक पर, भर्ती में चला सिफारिश का तंत्र
मंत्री विजयवर्गीय ने तुर्किए कंपनी पर यह कहा था
तुर्किए की इसी असिस गार्ड कंपनी के ड्रोन पाकिस्तान ने भारत पर गिराए थे। मंत्री विजयवर्गीय ने टिव्ट कर कहा कि- राष्ट्र सर्वोपरि...भारत विरोधी मानसिकता का कोई स्थान नहीं। हमारे लिए राष्ट्रधर्म सर्वोपरि है। जो भी भारत की संप्रभुता के विरुद्ध खड़ा होगा, वह चाहे कोई भी क्यों न हो, उसके साथ किसी भी प्रकार की सहानुभूति या सहयोग असहनीय है। गंभीर तथ्य यह है कि यही कंपनी असिस वर्तमान में भोपाल और इंदौर मेट्रो परियोजनाओं में डिजिटल प्रणाली के कार्य के लिए अनुबंधित है। इस संदर्भ में अधिकारियों को तथ्यों की गहन एवं निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए हैं। यदि यह पाया जाता है कि कंपनी का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से भारत विरोधी तत्वों से संबंध है अथवा इसके उत्पादों का उपयोग भारत की सुरक्षा के विरुद्ध हुआ है तो कंपनी का अनुबंध समाप्त कर दिया जाएगा। हम राष्ट्र के सम्मान, सुरक्षा और आत्मगौरव के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।
कंपनी को यह मिला है काम
एमपी मेट्रो कॉर्पोरेशन ने मेट्रो स्टेशनों पर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन के लिए साल 2024 में इंटरनेशनल टेंडर कॉल किए थे। कुल 3 कंपनियों ने टेंडर भरे थे। इनमें से एक तुर्किये की असिस इलेक्ट्रॉनिक ब्लिसिम सिस्टमेलेरी भी शामिल है जबकि दो अन्य कंपनी- एनईसी कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और शेलिंग फॉस्क ग्लोबल डिजिटल टेक्नोलॉजी थीं।
वहीं 230 करोड़ रुपए के टेंडर कॉल के मुकाबले तुर्किये की कंपनी ने 186 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि टेंडर में दी थी। इस पर टेंडर हासिल हो गया। इंदौर में 5 स्टेशन- गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर-3 तक सिस्टम इंस्टॉल किया जा चुका है। कंपनी भोपाल और इंदौर के पहले फेस के कुल 53 स्टेशनों पर कंपनी काम करेगी।
यह भी पढ़ें... इंदौर राजवाड़ा की राजसी कैबिनेट के बाद मंत्रियों को चांदी की नहीं, इस थाली में परोसा था भोजन
इंदौर अब सोलर सिटी बनने की ओर
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में बुधवार को सिटी बस कार्यालय पर जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर हुई बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित सभी अपर आयुक्त मौजूद रहे। महापौर ने बताया कि इंदौर अब “क्लीन और ग्रीन” शहर से आगे बढ़कर “सोलर सिटी” बनने की दिशा में अग्रसर है। आगामी तीन महीनों में जलूद स्थित सोलर पार्क का उद्घाटन प्रस्तावित है, जिससे स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
शहर की सुरक्षा के लिए जनभागीदारी से कैमरे
महापौर ने यह भी स्पष्ट किया कि इंदौर को सुरक्षित बनाने के लिए सीसीटीवी सर्विलांस के लिए कानून तैयार किया गया है। आने वाले समय में यह कानून प्रभाव में लाया जाएगा, जिसके अंतर्गत जनभागीदारी से शहर में कैमरे लगाए जाएंगे। इस हेतु जनता की कमेटी और नियंत्रण समिति का गठन किया जाएगा जिसमें पुलिस और नगर निगम के अधिकारी शामिल होंगे।
पटवारी पर बोले महापौर मालवी व्यंजन को समझें वह
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी पर निशाना साधते हुए कहा कि पटवारी इंदौर की तासीर और जनता की भावना को नहीं समझते। उन्होंने कहा, “जब इंदौर में मुख्यमंत्री और मंत्रीगण आए और मालवी व्यंजन परोसे गए, तो उसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। पटवारी खुद मालवी हैं, उन्हें मालवी व्यंजनों की महत्ता समझनी चाहिए।”
जीतू पटवारी को मेट्रोपॉलिटिन अथॉरिटी, एमवाय अस्पताल के रेनोवेशन जैसे मुद्दों पर बात करनी चाहिए थी, ना कि तुच्छ राजनीतिक टिप्पणियां करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की यह छोटी सोच ही उसे गर्त में ले गई है। जनता अब इन बातों को समझती है और उसने कांग्रेस का हाजमा बिगाड़ कर रख दिया है।”
उन्होंने कहा की सीएम डॉ. मोहन यादव की दूरदर्शी सोच और विकासशील दृष्टिकोण के कारण इंदौर को मेट्रोपॉलिटिन रीजन अथॉरिटी की सौगात मिली है। इसके साथ ही एमवाय अस्पताल को अत्याधुनिक रूप देने की दिशा में भी कैबिनेट द्वारा लिए गए निर्णय स्वागत योग्य हैं।