महाकाल मंदिर परिसर में युवती की बनाई रील वायरल, भड़के पुजारी, बोले- ये अमर्यादित

उज्जैन महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में फिल्मी गानों पर रील बनाने को लेकर मंदिर प्रशासन और पुजारियों ने नाराजगी जताई है। साथ ही मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने ऐसे लोगों को मंदिर में शालीनता से पेश आने की हिदायत दी है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
Ujjain Mahakal Temple film songs reel
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

विश्व प्रसिद्ध उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं, जिनमें मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लाने और फिल्मी गानों पर रील बनाने पर प्रतिबंध शामिल है। इसके बावजूद, कई श्रद्धालु महाकाल लोक और मंदिर परिसर में फिल्मी गानों पर शॉर्ट वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन ने पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई की है। अब महाकाल मंदिर के पुजारियों ने फिल्मी गानों पर रील बनाने के मामले में सख्ती से कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों को मंदिर में शालीनता से पेश आने की हिदायत दी है।

युवती ने परिसर में बनाना फिल्मी गाने पर वीडियो

महाकाल मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर में श्रद्धालुओं को मर्यादा का पालन करना चाहिए। वे खासे नाराज हैं कि कुछ लोग मंदिर में फिल्मी गानों पर रील बना रहे हैं। हाल ही में एक युवती का मंदिर परिसर में बनाना गया वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह फिल्मी गाने "ये दिल तो प्यार मांगे है" पर रील बना रही थी और भगवान शिव की प्रतिमा की ओर इशारा कर रही थी। इस वायरल वीडियो को लेकर पुजारियों ने आपत्ति जताई है।

महाकाल मंदिर में लापरवाही: गर्भगृह में घुसकर शिवलिंग को छुआ, 4 पर गिरेगी गाज

वीडियो वायरल, पुजारियों ने जताई नाराजगी

वायरल वीडियो में युवती महाकाल मंदिर परिसर में फिल्मी गाने पर डांस कर रही है। मंदिर परिसर में बनाया यह वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। जिसको लेकर मंदिर के पुजारियों ने नाराजगी जताई हैं। पुजारियों ने इसे अनुशासनहीनता और मंदिर की गरिमा के खिलाफ बताया है। पुजारियों ने प्रशासन से इस तरह के वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि महाकाल लोक और परिसर को लोग पर्यटक स्थल नहीं समझें और मर्यादा से बाबा महाकाल के दर्शन करें।

महाकाल मंदिर एक्ट में बदलाव: उज्जैन के सभी बड़े मंदिर होंगे शामिल

अमर्यादित वीडियो पहले भी आए है सामने 

महाकाल लोक परिसर में युवक युवती का हाथ में हाथ डालकर घूमने का वीडियो भी वायरल हुआ है। जिसको लेकर पुजारियों ने कहा कि लोगों ने महाकाल लोक को पर्यटक स्थल समझ लिया है। ये युवक युवती अमर्यादित आचरण कर रहे है। जो बहुत गलत है। मंदिर सुरक्षाकर्मियों को जांच करनी चाहिए। इस तरह के वीडियो बनाने वालों की निगरानी करनी चाहिए।

महाकाल लोक के लिए 257 घरों पर चल रहा बुलडोजर, तकिया मस्जिद जमींदोज

मंदिर समिति पहले भी कर चुकी है कार्रवाई

महाकाल मंदिर समिति ने बताया कि वह पहले भी ऐसे मामलों में कार्रवाई कर चुकी है, लेकिन फिर भी लोग मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं। पुजारी महेश शर्मा ने कहा कि मंदिर परिसर में ऐसे वीडियो बनाना पूरी तरह अनुचित है और उन पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

केदारनाथ मंदिर में भी शॉर्ट वीडियो बनाने पर प्रतिबंध

महाकाल मंदिर के जैसे ही, उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में भी शॉर्ट वीडियो बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहां मंदिर परिसर के 50 मीटर के दायरे में वीडियो बनाने पर पाबंदी है। यदि कोई व्यक्ति इस दायरे में शॉर्ट वीडियो बनाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है।

इंदौर में गोपाल मंदिर को एक लाख रुपए में शादी के लिए किराए पर दे मारा, होगी जांच

महाकाल मंदिर में मोबाइल पर प्रतिबंध

महाकाल मंदिर में मोबाइल फोन के प्रवेश पर प्रतिबंध है। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में मोबाइल रखने की सुविधा गेट पर उपलब्ध है, लेकिन कई भक्त मोबाइल लेकर मंदिर में प्रवेश कर जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि चेकिंग प्रक्रिया को और सख्त किया जाएगा ताकि नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके।

एमपी न्यूज Ujjain News उज्जैन न्यूज महाकाल मंदिर मध्य प्रदेश महाकाल लोक उज्जैन का महाकाल मंदिर पुजारी